Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर में हो गई है पानी की कमी तो ठंड में आपको हाइड्रेट रखेंगे ये फूड्स, आज से डाइट में करें शाम‍िल

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 08:51 AM (IST)

    स्‍वस्‍थ रहने के ल‍िए शरीर को हाइड्रेट रखना जरूरी है। ठंड में आमतौर पर शरीर में पानी की कमी हो जाती है। हमें यह समझना जरूरी है कि हाइड्रेट रहने के ल‍िए हमें केवल पानी ही नहीं पीना चाहिए बल्कि हाइड्रेटिंग फूड्स (hydrating foods for winter) को भी अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। ये आपको सेहतमंद रखने में मदद करेंगे।

    Hero Image
    सर्दी में इन Hydrating Foods को जरूर बनाएं डाइट का ह‍िस्‍सा। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। हमारी बॉडी में 70 प्रत‍िशत पानी होता है। ये हमें स्‍वस्‍थ रखने में मदद करता है। अगर हम खुद को हाइड्रेट रखते हैं तो कई बीमार‍ियों से खुद का बचाव कर पाते हैं। इससे हम दिनभर एनर्जेट‍िक फील करते हैं। कहा जाता है क‍ि स्‍वस्‍थ रहने के ल‍िए हमें दिनभर में कम से कम तीन से चार लीटर पानी पीने की आवश्‍यकता होती है। आमतौर पर लोग ठंड में पानी पीना कम कर देते हैं। इससे उनके शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को म‍िलते हैं। अगर आप ठंड में कम पानी पी रहे हैं तो परेशान मत हों। आपको अपनी डाइट में कुछ ऐसे फूड्स को शाम‍िल करना चाह‍िए जो आपको हाइड्रेट रखने में मदद कर सके। आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍िनमें पानी की मात्रा अध‍िक होती है। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फल और सब्जियों में पाए जाने वाले सबसे जरूरी पोषक तत्‍वों की बात करें तो वाे पानी ही होता है। ऐसे कई फल और सब्जियां हैं ज‍िनमें 80-90% तक पानी होता है। खीरा, तरबूज, संतरा, स्ट्रॉबेरी, ककड़ी, पालक, दही और टमाटर इनमें शामिल हैं। ये विटामिन और फाइबर से भी भरपूर होते हैं।

    टमाटर

    टमाटर में 94 प्रत‍िशत पानी होता है। ठंड में इसको खाने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। गर्मियों के साथ-साथ इसे ठंड में भी खा सकते हैं। इसके अलावा टमाटर में कई तरह के जरूरी पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जिससे शरीर तो हाइड्रेटेड रहता ही है और हम कई बीमारियों से भी बचे रहते हैं।

    यह भी पढ़ें: Hydrating Foods: शरीर में पानी की कमी नहीं होने देंगे ये फूड्स, गर्मियों में जरूर बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा

    संतरा

    संतरे में 87% पानी होता है। इसमें व‍िटाम‍िन सी की अच्‍छी मात्रा होती है। ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही ये ठंड में हमें हाइड्रेट रखता है।

    सेब

    सेब हर क‍िसी का पसंदीदा होता है। इस फल में भी लगभग 86% पानी होता है। ये फाइबर, पोटैशियम और विटामिन सी से भरपूर होता है। ठंड में सेब खाने से हमारी इम्‍युन‍िटी स्‍ट्रॉन्‍ग होती है। इससे हमारे शरीर में पानी की कमी भी कभी नहीं होती है।

    डेयरी प्रोडक्‍ट्स

    डेयरी प्रोडक्‍ट्स जैसे दूध, दही और पनीर भी शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। इनमें पानी और कैल्शियम और विटामिन डी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। एक कप दूध में 88% पानी होता है। इसी तरह दही में भी 80% से अधिक पानी होता है। ये डाइजेशन को बेहतर बनाता है।

    पालक

    हरी पत्तेदार सब्जियों में पानी की मात्रा लगभग 93 प्रतिशत तक होती है। ठंड में म‍िलने वाले पालक में पानी के साथ-साथ आयरन की भी भरपूर मात्रा होती है। पालक इम्युनि‍टी काे मजबूत बनाता है और आपको हाइड्रेट रखता है। 

    यह भी पढ़ें: Top Hydrating Fruits: गर्मी में पानी पीकर भी प्यास नहीं बुझती तो इन 3 फ्रूट्स को करें डाइट में शामिल

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।