Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोड़ों-मांसपेशियों के दर्द से राहत दिलाएंगे 5 Essential Oils, बस इस तरीके से रोजाना करें मसाज

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 08:00 PM (IST)

    जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द से राहत पाने के लिए अगर आप भी हर बार दवाइयों की तरफ भागते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको कुछ ऐसे Essential Oils के बारे में बताएंगे जो ज्वाइंट पेन से छुटकारा दिलाने में बेहद मददगार हो सकते हैं। आइए यहां आपको इनसे मसाज करने का तरीका बताते हैं।

    Hero Image
    5 एसेंशियल ऑयल्स दूर करेंगे जोड़ों-मांसपेशियों का दर्द (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दिनभर की भागदौड़, घंटों बैठकर काम करना या उम्र बढ़ने के साथ जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द होना अब आम बात हो गई है। Joint Pain न सिर्फ शरीर को थका देता है, बल्कि मन को भी चिड़चिड़ा और बेचैन बना देता है। अक्सर हम दर्द से राहत पाने के लिए दवाइयों का सहारा लेते हैं, लेकिन अगर आप बिना किसी साइड इफेक्ट के प्राकृतिक तरीके से आराम पाना चाहते हैं, तो Essential Oils यानी प्राकृतिक तेल आपकी मदद कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसेंशियल ऑयल्स में मौजूद प्राकृतिक गुण दर्द को कम करने, सूजन घटाने और मांसपेशियों को आराम देने में बेहद असरदार होते हैं। अगर सही तरीके से रोजाना इनका मसाज किया जाए, तो पुराने से पुराना दर्द भी धीरे-धीरे राहत देने लगता है। तो आइए जानें वे 5 बेहतरीन Essential Oils जो जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द से छुटकारा दिला सकते हैं, और कैसे करें इनका सही इस्तेमाल।

    पिपरमिंट ऑयल (Peppermint Oil)

    पिपरमिंट ऑयल में मेन्थॉल होता है, जो दर्द वाली जगह पर ठंडक पहुंचाकर सूजन और अकड़न को कम करता है। यह तुरंत राहत देने के लिए जाना जाता है।

    कैसे इस्तेमाल करें:

    1-2 बूंद पेपरमिंट ऑयल को नारियल तेल या जैतून तेल में मिलाकर दर्द वाली जगह पर हल्के हाथों से मालिश करें। दिन में 2 बार इस्तेमाल करें।

    लैवेंडर ऑयल (Lavender Oil)

    लैवेंडर का तेल अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी और रिलैक्सिंग गुणों के लिए मशहूर है। यह मांसपेशियों के तनाव को कम करने और अच्छी नींद दिलाने में भी मदद करता है।

    कैसे इस्तेमाल करें:

    5-6 बूंद लैवेंडर ऑयल को एक चम्मच बेस ऑयल (जैसे बादाम या नारियल तेल) में मिलाकर प्रभावित हिस्से पर मालिश करें।

    यह भी पढ़ें- ना ज‍िम, ना मशीन! Wall Sits एक्‍सरसाइज बदल देगी आपकी फ‍िटनेस जर्नी; मसल्स में आ जाएगी नई जान

    यूकेलिप्टस ऑयल (Eucalyptus Oil)

    यूकेलिप्टस ऑयल में प्राकृतिक दर्द निवारक तत्व होते हैं, जो गहराई से सूजन को कम करते हैं और मांसपेशियों को ठंडक पहुंचाते हैं।

    कैसे इस्तेमाल करें:

    2-3 बूंद यूकेलिप्टस ऑयल को किसी कैरियर ऑयल के साथ मिलाकर घुटनों, पीठ या कंधों पर धीरे-धीरे मसाज करें।

    रोजमैरी ऑयल (Rosemary Oil)

    रोजमैरी ऑयल मांसपेशियों में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे दर्द में तेजी से आराम मिलता है। यह स्पॉस्म (मांसपेशियों की ऐंठन) को भी कम करने में सहायक है।

    कैसे इस्तेमाल करें:

    5 बूंद रोजमैरी ऑयल को 1 चम्मच जैतून तेल में मिलाकर हल्के गर्म करके दर्द वाली जगह पर लगाएं।

    अदरक का तेल (Ginger Oil)

    अदरक का तेल अपने गर्माहट देने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। यह जोड़ों के दर्द और गठिया जैसी समस्याओं में बेहद कारगर है।

    कैसे इस्तेमाल करें:

    2-3 बूंद अदरक तेल को तिल के तेल में मिलाकर हल्के गर्म करें और धीरे-धीरे दर्द वाली जगह पर मालिश करें।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • हमेशा Essential Oil को किसी कैरियर ऑयल (जैसे नारियल, तिल या बादाम तेल) में मिलाकर ही लगाएं।
    • त्वचा पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करें, ताकि किसी एलर्जी का खतरा न हो।
    • रोजाना कम से कम 10-15 मिनट मसाज करें और मसाज के बाद उस हिस्से को ढककर थोड़ी देर आराम दें।

    यह भी पढ़ें- Migraine से राहत दिलाएगा 'No Side Effect' वाला ये देसी ड्रिंक, लू का भी है रामबाण इलाज

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।