Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेकफास्ट में Muesli खाने के हैं 6 जबरदस्त फायदे, हेल्दी रहता है हार्ट; वेट लॉस भी हो जाता है आसान

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 07:14 AM (IST)

    अगर आप एक हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो मूसली से बेहतर और कुछ नहीं है! खासतौर से उन लोगों के लिए जो सुबह के समय अक्सर भागदौड़ में नाश्ता करते हैं। बता दें कि मूसली (Benefits Of Eating Muesli) न सिर्फ आपका वजन कंट्रोल करने में मदद करता है बल्कि शरीर को एनर्जी देकर डाइजेशन को सुधारने के साथ हार्ट को भी हेल्दी रखता है।

    Hero Image
    Benefits Of Eating Muesli: ब्रेकफास्ट में मूसली को शामिल करने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे (Image: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Benefits Of Eating Muesli: अगर आप अपने दिन की शुरुआत हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट से करना चाहते हैं, तो मूसली बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह फाइबर, प्रोटीन और जरूरी न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है, जो आपको दिनभर एनर्जेटिक और फिट बनाए रखता है। बहुत से लोग इसे वजन घटाने के लिए खाते हैं, तो कुछ इसे हेल्दी डाइट का हिस्सा बनाते हैं। आइए जानते हैं ब्रेकफास्ट में मूसली खाने के जबरदस्त फायदे (Muesli Benefits)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वजन घटाने में मददगार

    अगर आप वेट लॉस जर्नी पर हैं, तो मूसली आपकी बेस्ट फ्रेंड बन सकती है! इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे पेट ज्यादा देर तक भरा रहता है और अनहेल्दी स्नैकिंग से बचने में मदद मिलती है।

    कैसे खाएं?

    • इसे ग्रीक योगर्ट या स्किम्ड मिल्क के साथ लें।
    • शहद और नट्स मिलाकर टेस्ट और न्यूट्रिशन बढ़ाएं।

    पाचन तंत्र को रखे दुरुस्त

    मूसली फाइबर से भरपूर होता है, जो पाचन को बेहतर बनाता है और कब्ज जैसी दिक्कतों को दूर करता है। अगर आपको डाइजेशन प्रॉब्लम होती है, तो इसे अपनी डेली डाइट में जरूर शामिल करें।

    कैसे खाएं?

    • सुबह के नाश्ते में इसे दूध या दही के साथ लें।
    • चाहें तो इसमें थोड़े से चिया सीड्स और ड्राई फ्रूट्स भी मिला सकते हैं।

    एनर्जी बूस्टर

    सुबह की भागदौड़ के बीच आपको एक ऐसे ब्रेकफास्ट की जरूरत होती है, जो पूरे दिन एनर्जी बनाए रखे। मूसली में कार्बोहाइड्रेट्स, हेल्दी फैट्स और प्रोटीन होते हैं, जो आपके शरीर को इंस्टेंट और सस्टेनेबल एनर्जी देते हैं।

    कैसे खाएं?

    • इसे गर्म या ठंडे दूध के साथ लें।
    • ज्यादा पोषण के लिए इसमें केले या स्ट्रॉबेरी जैसी फल जोड़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- प्लास्टिक के डिब्बों में खाना खाने से बढ़ सकता है हार्ट फेलियर का खतरा! पढ़ें क्या कहती है नई स्टडी

    हार्ट के लिए हेल्दी

    अगर आप दिल की सेहत को लेकर चिंतित रहते हैं, तो मूसली खाना शुरू कर दें। इसमें ओट्स और नट्स होते हैं, जो खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने और दिल की बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं।

    कैसे खाएं?

    • इसे नट्स और बीजों के साथ मिलाकर खाएं।
    • ओट्स और फ्लेक्स सीड्स मिलाकर हार्ट-फ्रेंडली ब्रेकफास्ट तैयार करें।

    डायबिटीज कंट्रोल में मददगार

    मूसली में नेचुरल शुगर और हेल्दी कार्ब्स होते हैं, जिससे यह डायबिटीज पेशेंट्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन बन जाता है। यह ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने में मदद करता है और अचानक शुगर स्पाइक्स को रोकता है।

    कैसे खाएं?

    • बिना एडेड शुगर वाला मूसली चुनें।
    • इसे नारियल पानी या बादाम दूध के साथ खाएं।

    स्किन और बालों के लिए फायदेमंद

    क्या आप जानते हैं कि मूसली सिर्फ हेल्थ के लिए ही नहीं, बल्कि स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद होती है? इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन E होते हैं, जो आपकी स्किन को ग्लोइंग और बालों को मजबूत बनाते हैं।

    कैसे खाएं?

    • रोजाना नाश्ते में इसे किसी भी हेल्दी लिक्विड के साथ लें।
    • नट्स और फलों के साथ मिलाकर इसका न्यूट्रिशनल वैल्यू बढ़ाएं।

    कैसे चुनें बेस्ट मूसली?

    • बिना एडेड शुगर वाला मूसली चुनें।
    • जिसमें नट्स, सीड्स और फाइबर ज्यादा हो।
    • प्रोसेस्ड और आर्टिफिशियल फ्लेवर वाले ऑप्शन से बचें।

    यह भी पढ़ें- आयरन की कमी से हो सकती हैं कई गंभीर बीमारियां, शुरुआती संकेत पहचानकर ऐसे करें अपना बचाव

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।