Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बीमारियों की काट है 'पत्थरचट्टा का पौधा', 5 फायदे जान लिए; तो आप भी शुरू कर देंगे इस्तेमाल

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 07:04 PM (IST)

    आज की तेज रफ्तार जिंदगी में जहां हर छोटी-बड़ी बीमारी के लिए हम दवाइयों पर निर्भर हो गए हैं वहीं प्रकृति ने हमें ऐसे कई चमत्कारी पौधे दिए हैं जिनमें इलाज की जबरदस्त ताकत छिपी है। इन्हीं में से एक है- पत्थरचट्टा का पौधा (Patharchatta Plant)। आपको जानकर हैरानी होगी कि दिखने में साधारण-सा यह पौधा कई औषधीय गुणों से भरपूर है।

    Hero Image
    Patharchatta Plant Benefits: सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है पत्थरचट्टा का पौधा (Image Source: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आयुर्वेद में पत्थरचट्टा के पौधे (Patharchatta Plant) को 'पर्णबीज' कहा गया है और इसकी पत्तियां कई बीमारियों की रामबाण दवा मानी जाती हैं। अगर आप अब तक पत्थरचट्टा के गुणों से अनजान हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी कहेंगे- "इतना फायदेमंद पौधा हमारे घर में तो होना ही चाहिए!" आइए जानते हैं इसके 5 चौंकाने वाले फायदे (Patharchatta Health Benefits), जो इसे बनाते हैं आपकी सेहत के लिए बेहद खास।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किडनी स्टोन को करे बाहर

    पत्थरचट्टा का नाम ही बताता है कि यह ‘पत्थर’ यानी किडनी स्टोन को भी चटका सकता है। इसकी पत्तियों का रस सुबह खाली पेट पीने से यूरिन के रास्ते किडनी स्टोन धीरे-धीरे बाहर निकलने लगता है।

    कैसे लें: 5-6 पत्थरचट्टा की पत्तियों का रस निकालकर 1 चम्मच शहद के साथ सुबह लें।

    घाव और जलन में करता है चमत्कारी काम

    पत्थरचट्टा की पत्तियों में एंटीसेप्टिक और सूजन कम करने वाले गुण होते हैं। जलने, कटने या घाव होने पर इसकी पत्ती को हल्का गर्म करके प्रभावित हिस्से पर लगाने से दर्द और जलन में राहत मिलती है।

    यह भी पढ़ें- Uric Acid से हैं परेशान, तो 5 तरीकों से करें नीम के पत्तों का यूज; जोड़ों का दर्द और सूजन होगी कम

    ब्लड प्रेशर को रखे कंट्रोल में

    उच्च रक्तचाप की समस्या आज बेहद आम हो चुकी है। पत्थरचट्टा के नियमित सेवन से रक्तचाप को नियंत्रित रखा जा सकता है। यह नसों को रिलैक्स करता है और दिल को स्वस्थ बनाए रखता है।

    सावधानी: नियमित दवाओं के साथ इसे डॉक्टर की सलाह से ही लें।

    त्वचा की समस्याओं का समाधान

    मुंहासे, झाइयां या दाग-धब्बे – पत्थरचट्टा आपकी त्वचा को साफ और चमकदार बनाने में भी मदद करता है। इसकी पत्तियों का रस या पेस्ट चेहरे पर लगाने से बैक्टीरिया खत्म होते हैं और त्वचा में निखार आता है।

    पीरियड्स से जुड़ी समस्याओं से राहत

    महिलाओं को पीरियड्स से जुड़ी समस्याओं में भी यह पौधा राहत देता है। अगर मासिक धर्म अनियमित हो या अत्यधिक दर्द होता हो, तो पत्थरचट्टा की पत्तियों का सेवन फायदेमंद हो सकता है।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • चबाकर खाएं: 1-2 साफ पत्तियों को अच्छे से धोकर रोज सुबह चबाएं।
    • रस निकालें: पत्तियों का रस निकालकर शहद या गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं।
    • लेप बनाएं: त्वचा या घाव पर लगाने के लिए पत्तियों को पीसकर लेप तैयार करें।

    यह भी पढ़ें- शरीर को ठंडा रखने से लेकर इम्‍युन‍िटी बढ़ाने तक, गर्मियों में नार‍ियल खाने से म‍िलेंगे 6 बड़े फायदे

    Disclaimer: पत्थरचट्टा बेहद फायदेमंद है, फिर भी किसी भी घरेलू नुस्खे को नियमित दवा की जगह बिना डॉक्टरी सलाह के न अपनाएं, खासकर अगर आप पहले से किसी बीमारी का इलाज ले रहे हैं।