शरीर को ठंडा रखने से लेकर इम्युनिटी बढ़ाने तक, गर्मियों में नारियल खाने से मिलेंगे 6 बड़े फायदे
गर्मियों में नारियल खाने से आपको कई सारे फायदे मिल सकते हैं। ये न सिर्फ स्वाद में हल्का और ताजगी से भरा होता है बल्कि ये आपके शरीर को भी ठंडा रखने में मदद करता है। इसलिए इस मौसम में इसे अपने डेली डाइट में जरूर शामिल करें। इसे खाने से आप थकान और सुस्ती से बच सकते हैं। ये नेचुरल एनर्जी बूस्टर की तरह काम करता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों में जहां सेहत का खास ख्याल रखना हाेता है, वहीं खानपान को लेकर भी विशेष सावधानी बरतनी होती है। ऐसे में लोग रसीले फलों और हरी सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करते हैं ताकि उनका शरीर सेहतमंद रह सके। आपने देखा होगा कि गर्मियों में लोग हेल्दी और फिट रहने के लिए नारियल का पानी पीते हैं। कहा जाता है कि गर्मियों में नारियल को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। दरअसल इसकी तासीर ठंडी होती है। यही कारण है कि ये शरीर को ठंडक प्रदान करता है। नारियल में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फाइबर और फॉस्फोरस की अच्छी मात्रा पाई जाती है।
नारियल खाने से डाइजेशन बेहतर होता है। हड्डियां भी मजबूत बनती हैं। नारियल को दिल की सेहत के लिए बेहद अच्छा माना गया है। वैसे तो आप हर सीजन में नारियल काे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं लेकिन गर्मियों में नारियल खाना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। आज हम आपको गर्मियाें में नारियल खाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-
शरीर को रखे ठंडा
नारियल प्राकृतिक रूप से शरीर को ठंडक देने वाला फल माना जाता है। गर्मियों में इसे खाने से शरीर का तापमान संतुलित रहता है और लू से बचाव होता है।
डिहाइड्रेशन से भी बचाए
आपको बता दें कि नारियल में पानी की मात्रा अच्छी होती है और यह इलेक्ट्रोलाइट्स से भी भरपूर होता है। गर्मी में पसीने के कारण हमारी बाॅडी में पानी की कमी हो जाती है। ऐसे में नारियल हमारे शरीर को हाइड्रेट रखने में मददगार है।
पाचन को सुधारे
नारियल में फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इसे खाने से पाचन क्रिया बेहतर होती है। इसके अलाव कब्ज की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। इसे खाने से पेट भी हल्का रहता है।
यह भी पढ़ें: खाने के बाद इस तरह करें वॉक, कम हो जाएगा Diabetes और Heart Disease का खतरा
वजन कम करे
नारियल वजन को कम करने में भी मददगार साबित हो सकता है। नारियल में मौजूद ट्राइग्लिसराइड्स तेजी से शरीर में फैट को बर्न करने और भूख को दबाने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद गुड फैट्स भूख को कंट्रोल करते हैं और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं।
इम्युनिटी बढ़ाए
नारियल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करते हैं। गर्मियों में इन्फेक्शन से बचने के लिए ये बेहद फायदेमंद होता है।
स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद
आपने देखा होगा कि कई लोग नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं। स्किन और बालों, दोनों के लिए इसका तेल फायदेमंद माना जाता है। अगर आप नारियल खाते भी हैं तो इससे त्वचा में नेचुरल निखार आता है। बालों की सेहत भी सुधरती है। इसमें मौजूद हेल्दी फैट्स और मिनरल्स स्किन को हाइड्रेटेड रखते हैं।
यह भी पढ़ें: Weight Loss के लिए किस समय पीना चाहिए Apple Cider Vinegar? जानिए सही तरीका और फायदे
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।