Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रेस फि‍ट नहीं हुई तो हफ्तों तक स‍िर्फ सब्‍जि‍यां खाती रही ये लड़की, फिर जो हुआ सुनकर उड़ जाएंगे होश

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 02:53 PM (IST)

    चीन में एक 16 वर्षीय लड़की ने ड्रेस में फिट होने के लिए खतरनाक डाइट का पालन किया जिससे उसे हाइपोकैलेमिया हो गया। उसने दो हफ्ते तक बहुत कम सब्जि‍यां खाईं और लैक्सेटिव का इस्तेमाल किया। उसे कमजोरी और सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। 12 घंटे के इमरजेंसी ट्रीटमेंट के बाद उसकी जान बचाई जा सकी।

    Hero Image
    क‍िन कारण से होता है Hypokalemia (Image Credit-Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। चीन की एक 16 साल की लड़की ने सिर्फ एक ड्रेस में फिट होने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। उस लड़की का नाम मेई (Mei) बताया जा रहा है। उसने अपने बर्थडे पर एक ड्रेस पहनने की ज‍िद में दो हफ्ते तक बेहद सख्त डाइट फॉलो की, जिसमें वो केवल थोड़ी-सी सब्जियां खाती थी और वजन घटाने के लिए लैक्सेटिव (पेट साफ करने वाली दवाएं) का इस्तेमाल करती थी। इससे उसकी तब‍ीयत ब‍िगड़ती चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, उसे अचानक हाथ और पैरों में कमजोरी महसूस हुई। उसकी सांसे भी उखड़ने लगीं। उसकी फैम‍िली बच्‍ची को लेकर हॉस्‍प‍िटल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया। र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, मेई को 12 घंटे तक इमरजेंसी ट्रीटमेंट देना पड़ा ताकि उसकी जान बचाई जा सके।

    जांच में पता चला कि उसके शरीर में पोटैशियम की कमी हो गई थी। इसे मेड‍िकल भाषा में हाइपोकैलेमिया (Hypokalemia) कहते हैं। फ‍िल्‍हाल अच्छी खबर ये है कि अब मेई पूरी तरह से ठीक हो चुकी है। उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उसने वादा किया है कि वह दोबारा कभी वजन कम करने के लिए ऐसा खतरनाक कदम नहीं उठाएगी।

    क्‍या है हाइपोकैलेमिया?

    हाइपोकैलेमिया एक जानलेवा कंडीशन होती है। इसमें शरीर का पोटैशियम लेवल पूरा गिर जाता है। ऐसा होने पर मरीज काे सांस लेने में दिक्कत, मसल्‍स के कमजोर होने और यहां तक कि हार्ट अटैक तक का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसा तब होता है जब खराब डाइट रूटीन को फॉलो क‍िया जाए। शरीर में पानी की कमी के कारण भी Hypokalemia का खतरा बढ़ जाता है।

    क्या है कारण?

    क्‍लीवलैंड क्‍लीनि‍क के मुताबि‍क, जब शरीर को जरूरी पोषक तत्व और पानी नहीं मिलता है, तो पोटैशियम की कमी होने लगती है। इससे कई गंभीर बीमार‍ियों का खतरा बढ़ जाता है। शरीर में पोटैशियम की कमी को पूरा करने या बनाए रखने के ल‍िए आलू, केला, चिकन जैसे फूड आइटम्‍स को डाइट में शाम‍िल करना चाह‍िए। साथ ही शरीर को भी हाइड्रेट रखना चाह‍िए।

    हाइपोकैलेमिया के लक्षण क्‍या हैं?

    पोटैशियम एक जरूरी मिनरल है जो शरीर को ठीक से काम करने में मदद करता है। जब शरीर में पोटैशियम कम हो जाता है, तो ये लक्षण दिख सकते हैं -

    यह भी पढ़ें: स्‍वाद में मीठा लेक‍िन Diabetes मरीजों के ल‍िए वरदान है Sweet Potato, पेट और द‍िल को भी रखे स्‍वस्‍थ

    • पेट साफ होने में दिक्कत
    • दिल की धड़कनें तेज या अनियमित महसूस हो सकती हैं
    • बहुत ज्‍यादा थका हुआ महसूस करना
    • मांसपेशियों में कमजोरी और ऐंठन
    • हाथ पैरों में झुनझुनी और सुन्नपन
    • लो ब्लड प्रेशर
    • चक्कर आना या बेहोशी
    • बार-बार पेशाब लगना
    • ज्‍यादा प्यास लगना

    चीन में हो चुकी हैं कई घटनाएं

    आपको बता दें क‍ि चीन में ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एक 26 साल का युवक इंटरमिटेंट फास्टिंग और भारी एक्सरसाइज के कारण हाइपोकैलेमिया का शिकार हो चुका है। इसके अलावा 2021 में एक 38 साल की महिला ने एक बार में 4 लीटर नमक वाला पानी पी लिया था, जिससे उसे वॉटर इंटॉक्सिकेशन हो गया था।

    य‍ह भी पढ़ें: Potassium की कमी होने पर नजर आते हैं 5 लक्षण, इन फूड आइटम्स से करें इसकी भरपाई

    Source-

    • https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/17740-low-potassium-levels-in-your-blood-hypokalemia