Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या वजन घटाने के लिए आप भी ले रहे हैं No-Carb Diet? 5 नुकसान उड़ा देंगे आपके होश

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 01:57 PM (IST)

    आजकल वजन कम करने के लिए लोग तरह-तरह के डाइट प्लान अपनाते हैं और इन्हीं से एक है No-Carb Diet! दरअसल कई लोगों को लगता है कि कार्बोहाइड्रेट पूरी तरह से छोड़ देने से वजन जल्दी कम होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कई गंभीर नुकसान (No-Carb Diet Side Effects) भी हो सकते हैं?

    Hero Image
    वजन घटाने के लिए कितनी सही है No-Carb Diet? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल हर कोई 'जीरो फिगर' या परफेक्ट बॉडी पाने की चाहत रखता है। इसके लिए हम घंटों जिम में पसीना बहाते हैं, महंगे सप्लीमेंट्स खरीदते हैं और तरह-तरह की डाइट फॉलो करते हैं। इन्हीं में से एक डाइट है, 'No-Carb Diet', जिसमें लोग वजन घटाने के लिए कार्बोहाइड्रेट वाले खाने को पूरी तरह से छोड़ देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस डाइट को आप वजन कम करने का 'रामबाण इलाज' मान रहे हैं, वह आपके शरीर को कितना नुकसान पहुंचा सकती है? जी हां, यह सच है! कार्बोहाइड्रेट्स को पूरी तरह से छोड़ने के फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकते हैं। अगर आप भी वजन घटाने के लिए नो-कार्ब डाइट ले रहे हैं, तो इसके ये 5 नुकसान (Side Effects Of No-Carb Diet) आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे।

    शरीर में रहेगी एनर्जी की कमी

    कार्बोहाइड्रेट हमारे शरीर के लिए एनर्जी का मेन सोर्स हैं। खासकर हमारे दिमाग को सही से काम करने के लिए ग्लूकोज की जरूरत होती है, जो कार्बोहाइड्रेट से मिलता है। जब आप इन्हें लेना बंद कर देते हैं, तो आपको थकान, कमजोरी और ध्यान लगाने में दिक्कत महसूस हो सकती है।

    पाचन से जुड़ी परेशानियां

    फल, सब्जियां और अनाज जैसे कार्ब्स में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। फाइबर हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम को हेल्दी रखने के लिए बहुत जरूरी है। अगर आप कार्ब्स खाना छोड़ देंगे, तो आपको कब्ज और अन्य पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- 5 चीजें बना रही हैं आपके लिवर को 'कूड़ाघर', अगर आप भी खा रहे हैं; तो आज ही बदल लें आदत

    पोषक तत्वों की कमी

    कई हेल्दी कार्ब्स वाले फूड्स, जैसे कि फल और साबुत अनाज (Whole Grains), विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट से भरे होते हैं। इन्हें अपनी डाइट से हटाने पर आपके शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो सकती है, जिससे आपकी इम्युनिटी भी कमजोर हो सकती है।

    मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ापन

    कार्बोहाइड्रेट सेरोटोनिन नामक हार्मोन को बनाने में मदद करते हैं, जिसे 'फील-गुड' हार्मोन भी कहते हैं। बता दें, जब शरीर में इसकी कमी होती है, तो मूड खराब हो सकता है, चिड़चिड़ापन और स्ट्रेस बढ़ सकता है।

    वजन का वापस बढ़ना

    नो-कार्ब डाइट से शुरुआत में वजन कम हो सकता है, लेकिन यह लंबे समय तक टिकाऊ नहीं है। जैसे ही आप सामान्य रूप से खाना शुरू करते हैं, आपका वजन तेजी से वापस बढ़ सकता है। इसके अलावा, यह आपके मेटाबॉलिज्म को भी स्लो कर सकता है।

    इसलिए, वजन कम करना एक अच्छी बात है, लेकिन यह सही और बैलेंस तरीके से होना चाहिए। किसी भी डाइट को शुरू करने से पहले किसी न्यूट्रिशनिस्ट या डॉक्टर से सलाह लेना हमेशा बेहतर होता है।

    यह भी पढ़ें- वजन कम करने के लिए रोज कितने स्टेप्स चलना है जरूरी, तेजी से वेट लॉस के लिए जान लें सही जवाब

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।