Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monsoon में Swimming Pool में नहाएं या नहीं? जान लें ये जरूरी बातें; इन्‍फेक्‍शन का खतरा होगा कम

    बारिश के मौसम में स्वीमिंग पूल में नहाना सुरक्षित है या नहीं यह एक जरूरी सवाल है। मानसून में संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है। यदि पूल अच्छी तरह से मेंटेन किया गया हो और आप साफ-सफाई का ध्यान रखा गया हो तो स्वीमिंग की जा सकती है।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sat, 05 Jul 2025 12:19 PM (IST)
    Hero Image
    Monsoon में इन बातों का रखें ध्‍यान (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बार‍िश का मौसम शुरू हो चुका है। मानसून में मौसम जहां सुहावना हो जाता है, वहीं दूसरी ओर इस मौसम में इन्‍फेक्‍शन और कई तरह की बीमार‍ियों का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में बहुत से लोग ये सोचते हैं कि क्या बरसात के मौसम में स्वीमिंग पूल में नहाना सेफ होता है या नहीं? खासकर जब मौसम नम होता है और बैक्टीरिया और फंगस तेजी से फैलते हैं। अगर आप इस मौसम में स्वीमिंग पूल का मजा लेना चाहते हैं, तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें क‍ि मानसून में पूल का पानी जल्दी गंदा हो जाता है, जिससे स्किन इन्‍फेक्शन, एलर्जी, आंखों में जलन या सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा खुले पूल में बारिश का पानी मिल जाने से पानी की क्वालिटी और भी खराब हो सकती है। हालांकि अगर पूल अच्छी तरह से मेंटेन किया गया हो और आप जरूरी साफ-सफाई और सावधानियों का ध्यान रखते हैं तो मानसून में भी स्वीमिंग की जा सकती है।

    आज का हमारा लेख भी इसी वि‍षय पर है। हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि बारिश के मौसम में स्वीमिंग करते समय किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि आप सेहतमंद और सुरक्षित रह सकें। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    साफ-सफाई का रखें ध्‍यान

    अगर आप मानसूप में स्‍वीम‍िंग पूल में नहाना चाहते हें तो पूल की साफ-सफाई पर खास ध्‍यान देना चाह‍िए। ये पब्‍लि‍क प्रॉपर्टी होती है। इसमें कई लोग नहाते हैं। ऐसे में इनका दूषि‍त होना तो जायज है। इससे आपको इन्‍फेक्‍शन हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे क‍ि नद‍ियों में भी तो कई लोग एक साथ नहाते हैं। तो हम आपको बता दें क‍ि बहता हुआ पानी ठहरे हुए पानी से सेफ होता है।

    पानी में डाली जाती हैं क्‍लोरीन की गोल‍ियां 

    ये भी ध्‍यान दें क‍ि स्‍वीम‍िंग पूल में बैक्‍टीरि‍या को मारने के लिए इसमें क्लोरीन की गोलियां डाली जाती हों। कोश‍िश करें क‍ि स्वीमिंग पूल या वॉटर पार्क में न जाएं जहां ज्यादा भीड़ होती हो। इससे बीमारियों का खतरा तो बढ़ ही जाता है। तभी आपका स्‍वीम‍िंग पूल में नहाना सेफ होगा।

    यह भी पढ़ें: Monsoon में बाहर न‍िकलने से पहले ध्‍यान रखें ये 5 बातें, बार‍िश होने पर नहीं झेलनी पड़ेगी कोई दिक्कत

    बढ़ जाता है इन्‍फेक्‍शन का खतरा

    बरसात के मौसम में आंखों में भी इन्‍फेक्‍शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरी है क‍ि आप जब भी स्‍वीम‍िंग पूल में नहाने जाएं तो चश्‍मा जरूर पहन लें। इससे आपके आंखों की सुरक्षा होगी। आपको बाजार में या फ‍िर ऑनलाइन स्‍वीम‍िंग पूल वाले चश्‍मे म‍िल जाएंगे। ये भी ध्‍यान रखें क‍ि स्‍वीम‍िंग पूल का पानी आपके मुंह में न जाए। इससे और भी परेशानि‍यां बढ़ सकती हैं।

    मानसून में इन्फेक्शन से बचने के लिए क्या करें?

    • स्वीम‍िंग पूल के पानी में क्लोरीन का लेवल चेक करें।
    • किसी तरह की चोट लगने पर पूल में न जाएं।
    • फीवर, खांसी-जुकाम होने पर भी पूल में जाने से बचें।
    • पूल में उतरने से पहले शॉवर जरूर लें।
    • स्‍वीम‍िंग करने के बाद कानों को अच्छी तरह से साफ कर लें।

    यह भी पढ़ें: तेज बारिश और गरज-चमक से लगता है डर? इन 6 ट‍िप्‍स से पाएं सुकून, रात को भी आएगी अच्‍छी नींद

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।