Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गट हेल्थ को नुकसान पहुंचाती है जीभ को लुभाने वाली चीनी, आज से ही बना लें इससे दूरी

    चीनी हमारी डाइट का एक अहम हिस्सा है। इसके बिना कई व्यंजनों का स्वाद फीका लगता है। हालांकि ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है। इसकी वजह से कई गंभीर बीमारियों का खतरा तो बढ़ता ही है। साथ ही गट हेल्थ (Sugar side effects on Gut Health) भी बुरी तरह प्रभावित होती है। आइए जानते हैं गट हेल्थ के लिए चीनी के नुकसान।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 25 Feb 2025 03:28 PM (IST)
    Hero Image
    गट हेल्थ के लिए हानिकारक है चीनी (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हमारी डाइट में कई ऐसी चीजें शामिल हैं, जो खाने का स्वाद बढ़ाने में मदद करती हैं। चीनी यानी शुगर इन्हीं में से एक है, जो इन दिनों हमारी डाइट का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। हालांकि, बहुत कम लदोग ही जानते हैं कि जीभ को लुभाने वाली चीनी का लंबे समय तक रहने वाला प्रभाव हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। खासकर गट हेल्थ (Sugar side effects on Gut Health) को चीनी भारी नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में आपको बताते हैं गट हेल्थ (avoid sugar for gut health) के लिए कैसे हानिकारक है चीनी-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी कई तरह से हमारी डाइट का हिस्सा बनती है। ब्रेकफास्ट सीरियल्स और बेकरी प्रोडक्ट्स से लेकर कई सारे ड्रिंक्स तक, सभी में चीनी की भारी मात्रा होती है। यह मात्रा इसे पचाने की हमारे शरीर की क्षमता से कहीं अधिक होती है। ऐसे में बहुत ज्यादा शुगर इनटेक गट माइक्रोबायोम (healthy gut tips) को बाधित करता है, मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करता है, और हार्मोनल असंतुलन का कारण बनता है।

    यह भी पढ़ें- Uric Acid तेजी से घटाने के लिए रोज करें 5 योगासन; गठिया के दर्द से भी मिलेगा आराम

    गट हेल्थ को कैसे प्रभावित करनी है चीनी?

    चीनी का हमारी सेहत पर गहरा असर पड़ता है। जब हम बहुत ज्यादा चीनी इनटेक करते हैं, तो हमारा पाचन तंत्र डिस्बिओसिस (dysbiosis) का अनुभव करता है। यह एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें बिफीडोबैक्टीरिया और लैक्टोबैसिलस जैसे हेल्दी बैक्टीरिया में कमी आती है, जबकि हानिकारक बैक्टीरिया पनपते हैं। यह असंतुलन न सिर्फ पाचन को खराब करता है, बल्कि गट बैरियर को भी कमजोर करता है, जिससे टॉक्सिन्स और बैक्टीरिया को ब्लड फ्लो में प्रवेश करते हैं और सिस्टमैटिक इंफ्लेमेशन को ट्रिगर करते हैं। क्रोनिक इंफ्लेमेशन इंसुलिन रेजिस्टेंस और टाइप 2 डायबिटीज जैसे मेटाबॉलिक संबंधी डिसऑर्डर का एक ज्ञात कारण है।

    चीनी के अन्य नुकसान

    • गट हेल्थ के अलावा चीनी पूरी स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है। इसके कुछ अन्य नुकसान निम्न हैं, जिसके बारे में जानना जरूरी है।
    • कई अध्ययनों की माने तो सफेद चीनी की ज्यादा मात्रा और मोटापे से जोड़ा गया है। ज्यादा चीनी मोटापे का कारण बन सकती है।
    • बहुत ज्यादा चीनी का इस्तेमाल कई तरह की पुरानी बीमारियों जैसे टाइप 2 डायबिटीज, हार्ट डिजीज और फैटी लीवर डिजीज से जुड़ा हुआ है।
    • चीनी उन प्रमुख कारणों में से एक है, जो दांतों की बीमारियों और कैविटी को ट्रिगर करता है।
    • सफेद चीनी ब्लड शुगर के लेवल में तेजी से बढ़ोतरी का कारण बन सकती है, जिससे भूख और क्रेविंग्स बढ़ जाती है।
    • ज्यादा चीनी खाने से को मूड स्विंग्स, एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसी मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का खतरा भी बढ़ जाता है।

    यह भी पढ़ें- डॉक्टर के बताने से पहले, 8 लक्षण करते हैं पोषण की कमी का इशारा; अनदेखा करने की भूल पड़ सकती है भारी