क्या आपके चेहरे पर भी अचानक आ जाती है सूजन? डॉक्टर ने बताया क्या हो सकती है वजह
डॉ. कुणाल सूद के अनुसार, चेहरे की सूजन हमेशा एलर्जी नहीं होती, यह एंजियोएडेमा का संकेत हो सकता है। एंजियोएडेमा त्वचा के नीचे के टिश्यूज में सूजन पैदा ...और पढ़ें

चेहरे पर बार-बार आ रही है सूजन? (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर जब हम मशहूर हस्तियों के चेहरे पर सूजन देखते हैं, तो हमारा पहला ख्याल यही आता है कि शायद उनकी कोई कॉस्मेटिक सर्जरी गलत हो गई है। वहीं, जब आम लोगों के साथ ऐसा होता है, तो हम तुरंत इसे किसी 'एलर्जी' का नतीजा मान लेते हैं।
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि चेहरे की सूजन का कारण हमेशा एलर्जी नहीं होता? मैरीलैंड स्थित चिकित्सक, डॉ. कुणाल सूद ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए बताया कि यह 'एंजियोएडेमा' का संकेत हो सकता है, जिसके कई अलग-अलग कारण होते हैं।

(Image Source: Freepik)
क्या है एंजियोएडेमा?
क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, एंजियोएडेमा एक ऐसा रिएक्शन है जो आपकी त्वचा के नीचे के टिश्यूज में सूजन पैदा करती है। डॉ. सूद ने अपने वीडियो में समझाया कि यह तब होता है जब त्वचा के नीचे की छोटी ब्लड वेसल्स अचानक फ्लूइड छोड़ने लगती हैं। इसके कारण होंठ, पलकें, गाल या जीभ जैसी जगहों पर तेजी से सूजन आ जाती है।
एलर्जिक एंजियोएडेमा के लक्षण
एंजियोएडेमा किसी एलर्जी के कारण भी हो सकता है और बिना एलर्जी के भी। अगर यह एलर्जी (जैसे भोजन, दवा या कीड़े के काटने) से हुआ है, तो इसके साथ अक्सर पित्ती, रेडनेस और खुजली की समस्या होती है। डॉ. सूद चेतावनी देते हैं कि यह बहुत तेजी से बढ़ता है। अगर सूजन के साथ होंठ या जीभ प्रभावित हों और सांस लेने में दिक्कत हो, तो इसे आपातकालीन स्थिति मानकर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
View this post on Instagram
बिना एलर्जी के भी हो सकती है यह समस्या
हैरानी की बात यह है कि एंजियोएडेमा बिना किसी एलर्जी के भी हो सकता है। उदाहरण के लिए, ब्लड प्रेशर के लिए ली जाने वाली 'एसीई इनहिबिटर' दवाएं इसका कारण बन सकती हैं, भले ही आप उन्हें सालों से इस्तेमाल कर रहे हों। इसके अलावा, 'C1 इनहिबिटर' की कमी के कारण होने वाला 'हेरेडिटरी एंजियोएडेमा' भी इसका एक प्रकार है।
सही पहचान क्यों है जरूरी?
नॉन-एलर्जिक एंजियोएडेमा की पहचान यह है कि इसमें अक्सर पित्ती या खुजली नहीं होती और यह धीरे-धीरे विकसित होता है। सबसे जरूरी बात यह है कि इस प्रकार की सूजन पर एलर्जी की सामान्य दवाएं (जैसे एंटीहिस्टामाइन) असर नहीं करती हैं। इसलिए, सही इलाज पाने के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि सूजन का असली कारण क्या है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।