Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महीना छोड़ दीजिए मैदा खाना, बॉडी में दिखने लगेंगे यह बेहतरीन बदलाव

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 07:39 AM (IST)

    मैदा खाना कभी भी अच्छा विकल्प नहीं हो सकता। बता दें कि मैदा खाने से एक तो आपका वजन बढ़ता है तो दूसरा आपकी बॉडी पर भी इसका काफी असर पड़ता है। ऐसे में इसको पूरी तरह से गुडबाय कहें। मैदे की जगह आप मक्का का आटा या फिर जौ या रागी का आटा इस्तेमाल कर सकते हैं। यह काफी फायदेमंद होता है।

    Hero Image
    मैदा खाना सेहत के लिए कई बार काफी हानिकारक हो सकता है। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Side effets of fine flour मैदा एक रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट है जो आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। मैदा खाने से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि वजन बढ़ना, रक्त शर्करा का बढ़ना, और हृदय रोग का खतरा बढ़ना। एक महीने के लिए मैदा खाना बंद करने से आपके शरीर में कई बेहतरीन बदलाव हो सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होने लगेगा वजन कम 

    मैदा में (High calories) उच्च मात्रा में कैलोरी होती है, जो वजन बढ़ने का कारण बन सकती है। मैदा खाना बंद करने से आपका वजन कम हो सकता है। इसलिए अगर आप मैदा छोड़ते हैं तो आपका वजन कम होने लगता है और आप खुद को पहले की तुलना में काफी फिट महसूस करते हैं। वजन कम करना है तो आपको पूरी तरह से मैदा को छोड़ना पड़ेगा।  

    यह भी पढ़ें : हर तीन से चार दिन में बदल कर पहनें SOCKS, नुकसान जानकर रह जाएंगे हैरान

    रक्त शर्करा का नियंत्रण

    मैदा में उच्च मात्रा में शुगर होती है, जो रक्त शर्करा को बढ़ा सकती है। मैदा खाना बंद करने से आपके रक्त शर्करा का नियंत्रण हो सकता है। अगर आप खुद को (diabities patient) डायबिटीज से दूर रखना चाहते हैं तो रक्त शर्करा को भी कंट्राेल करने के सपने देखते हैं तो आपको आज से ही मैदा का सेवन बंद कर देना चाहिए। 

    दिल के लिए बहुत फायदेमंद

    मैदा में उच्च मात्रा में संतृप्त वसा होती है, जो हृदय रोग का खतरा बढ़ा सकती है। मैदा खाना बंद करने से आपके हृदय स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। मैदा छोड़ने से आपके दिल में काफी सुधार आता है। इसके साथ ही आप खुद को फिट रखते हैं। 

    पाचन तंत्र में सुधार

    मैदा में उच्च मात्रा में रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मैदा खाना बंद करने से आपके पाचन तंत्र में सुधार हो सकता है। इसके साथ ही मैदा में उच्च मात्रा में शुगर होती है, जो ऊर्जा को बढ़ा सकती है। मैदा खाना बंद करने से आपकी ऊर्जा में वृद्धि हो सकती है।

    बालों में दिखता है सुधार

    मैदा में उच्च मात्रा में शुगर होती है, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकती है। मैदा खाना बंद करने से आपके बालों में सुधार हो सकता है। बता दें कि मैदा खाने से बालों में डैंड्रफ की भी समस्या होती है। जानकारी के लिए बता दें कि इन बदलावों को देखने के लिए, आपको मैदा खाना पूरी तरह से बंद करना होगा और इसके बजाय स्वस्थ और प्राकृतिक खाद्य पदार्थों का सेवन करना होगा।

    यह भी पढ़ें : फ्रिज में भूलकर भी न रखें आटा, पैदा हो जाते हैं इतने Bacteria- रोटी खाने से पहले 10 बार सोचेंगे