Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर तीन से चार दिन में बदल कर पहनें SOCKS, नुकसान जानकर रह जाएंगे हैरान

    मौजे लगातार पहनने से पैरों में तो बदबू आती ही है लेकिन यह आपकी सेहत पर भी काफी प्रभाव डालते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप हर तीन से चार दिन में मौजों को बदलकर पहनें। ऐसा करके आप अपने पैरों को तो ठीक रख सकते हैं। इसके साथ ही आप कई बीमारियों से भी दूर रह सकते हैं।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 03 Jan 2025 03:42 PM (IST)
    Hero Image
    रेगुलर सॉक्स पहनना पैरों के लिए घातक हो सकता है। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मौजों को बदलकर पहनना कितना जरूरी है यह हर कोई नहीं जानता। अगर आप मौजों को बदलकर नहीं पहनते हैं तो आपको नहीं पता आप किन बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। ऐसे में मौजों को नियमित रूप से बदलकर पहनना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही नियमित रूप से बदलना स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज हम आपको लगातार मौजों के पहनने से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे। जो आपको सॉक्स को नियमित रूप से नहीं बदलने से हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : Geyser on करते हुए इन बातों का रखें ध्यान, इन लापरवाहियों से बाथरूम में भी जा सकती है जान

    हो सकता है फंगल संक्रमण

    सॉक्स में फंगल संक्रमण हो सकता है अगर उन्हें नियमित रूप से नहीं बदला जाता है। यह संक्रमण पैरों में दर्द, जलन और खुजली का कारण बन सकता है। इसलिए आपके लिए यह बेहद जरूरी है कि आप मौजों को नियमित रूप से बदलते रहें और बदलकर मौजे पहनें। 

    बैक्टीरियल संक्रमण का बढ़ता है खतरा

    सॉक्स में बैक्टीरियल संक्रमण भी हो सकता है अगर उन्हें नियमित रूप से नहीं बदला जाता है। अगर आप रोज नहीं भी तो कम से कम तीन दिन में मौजों का बदलते हैं तो यह आपको काफी फायदा पहुंचा सकता है। क्योंकि मौजे नहीं बदलने से आपको बैक्टीरियल संक्रमण हो सकता है। 

    पैरों में आ सकती है बदबू

    सॉक्स में पसीना और बैक्टीरिया के कारण पैरों में बदबू आ सकती है। यह बदबू न केवल आपके लिए बल्कि आपके आसपास के लोगों के लिए भी परेशानी का कारण बन सकती है। इसलिए अगर पैरों में आपके बदबू आती है तो आप मौजों को नियमित बदलकर पहनें। पैरों की बदबू कई बार आपको बहुत असहज कर देती है। खासकर तब जब आप मेहमान के तौर पर कहीं अपने रिश्तेदार या दोस्त के घर जाते हैं। ऐसे में मौजों को नियमित रूप से बदलते रहना चाहिए।  

    पैरों में बढ़ जाता है दर्द

    सॉक्स में पसीना और बैक्टीरिया के कारण पैरों में दर्द हो सकता है। यह दर्द न केवल आपके पैरों में बल्कि आपके पूरे शरीर में भी फैल सकता है। वहीं इसके साथ ही सॉक्स में पसीना और बैक्टीरिया के कारण एथलीट फुट हो सकता है। यह एक प्रकार का फंगल संक्रमण है जो पैरों में दर्द, जलन और खुजली का कारण बनता है। इन नुकसानों से बचने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने सॉक्स को नियमित रूप से बदलें और उन्हें साफ रखें।

    यह भी पढ़ें : हर काली चीज नहीं होती कोयला, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान- घर में जा सकती है किसी की जान