Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर काली चीज नहीं होती कोयला, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान- घर में जा सकती है किसी की जान

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 12:23 PM (IST)

    सबसे पहले तो विभिन्न विक्रेताओं से कोयले की कीमतों की तुलना करें और सबसे अच्छी डील चुनें। इसके बाद कोयले को संग्रहीत करने और उपयोग करने के लिए सुरक्षा के उपाय करें। (Coal effect in home) आप यह भी तय करें कि कोयला सूखा और सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। कोयले की खरीद से पहले उसकी गुणवत्त जरुर चेक करें नहीं तो आपको दिक्कत हो सकती है।

    Hero Image
    कोयला (Coal Effect) खरीदते समय कई बातों का ध्यान रखें। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। how to burn coal faster सर्दियों का प्रकोप शुरु हो चुका है। ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कई दिनों से कई शहरों में तो धूप तक नहीं निकली है। जब धूप नहीं निकलती है तब लोग घरों में कोयला जलाते हैं, लेकिन कई बार जिस कोयले को आप जला रहे हैं तो उसके बारे में आपको कुछ बातों का मालूम होना बहुत जरूरी हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको कोयले से जुड़ी कई अहम जानकारियों के बारे में बताएंगे। सर्दियों में कोयला खरीदते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है ताकि आप सुरक्षित और उचित गुणवत्ता वाला कोयला खरीद सकें। यहां कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिनका ध्यान रखना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें : सर्दियों में भी Under Arm से आती है पसीने की बदबू, बस कर लें यह उपाय दिक्कत हो जाएगी दूर

    सबसे पहले लकड़ी का कोयला खरीदें 

    जी हां, हर काली चीज कोयला नहीं होती। खासकर शहर के लोगों को कोयले की पहचान नहीं होती वह लकड़ी के कोयले की बजाए पत्थर का कोयला खरीद लेते हैं। पत्थर का कोयला दुकानों या कारखानों में प्रयोग किया जाता है। इसका एक नुकसान यह है कि आप इस कोयले को रात को जलाकर अपने कमरे में सो गए तो आपकी जान जा सकती है। यह कोयला जहरीली गैस छोड़ता है जिससे दम घुट जाता है। 

    गुणवत्ता की जांच करें

    कोयले की गुणवत्ता की जांच करना महत्वपूर्ण है। (How to burn coal easily) अच्छी गुणवत्ता वाला कोयला अधिक ऊर्जा प्रदान करता है और कम धुएं का उत्पादन करता है। कोयला खरीदते समय एक कोयला हाथ में लेकर उसे दबाएं अगर वह आसानी से टूट जाता है तो वह लकड़ी का कोयला है। 

    कभी भी न खरीदें भीगा हुआ कोयला 

    दुकानों पर लोग भीगा हुआ कोयला भी बेचने लगते हैं। असल में वजन बढ़ाने के लिए दुकानदार यह हरकत करते हैं। ऐसा करने से कोयला तराजू में कम चढ़ता है लेकिन वजन उसका अधिक रहता है। इसलिए आप जब भी कोयला खरीदें। उसकी नमी हाथ में लेकर ही चेक करें। 

    घर में खुले में कभी न रखें कोयला  

    बहुत कम लोगों को पता होगा कि कोयला खुले में रखने के क्या नुकसान है। दरअसल सर्दियों में कुछ जहरीले जीव जंतु कोयले में आकर बैठ जाते हैं। यहां उन्हें गर्माहट मिलती है। जब कभी आप इस कोयले को उठाने के लिए हाथ डालेंगे तो यह आपको काट सकते हैं। इन जहरीले जंतुओं में बिच्छू के लिए कोयला आराम करने के लिए सबसे पसंदीदा स्थान है। कई बार इस कोयल में आपके बच्चे भी हाथ डाल सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि एक कार्टन में कोयले को एक पॅालिथिन में करके ही रखें। 

    यह भी पढ़ें : Exercise करते हुए हर लड़की करती है ये आम गलतियां, घंटों पसीना बहाने के बाद बॉडी नहीं हो रही स्लिम