Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Geyser on करते हुए इन बातों का रखें ध्यान, इन लापरवाहियों से बाथरूम में भी जा सकती है जान

    कई लोगों की आदत होती है कि वह गीजर ऑन करके बाथ लेते हैं। कई बार यह सेफ होता है लेकिन कई बार यह जान जाने का खतरा भी बन सकता है। (geyser on) करके नहाना खतरे से खाली नहीं कई बार आप करंट की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि आप सेफ बाथ लें और सुरक्षित रहें।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 03 Jan 2025 12:53 PM (IST)
    Hero Image
    Geyser on करके नहाना कई बार खतरे से खाली नहीं होता। (Pic courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गीजर ऑन करके नहाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है ताकि आप सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें। कई लोगों की आदत होती है कि वह गीजर को ऑन करके नहाते हैं। लेकिन ऐसा करना बहुत खतरनाक हो सकता है। क्योंकि गीजर कइ बार आपकी जान का खतरा बन सकता है। ऐसे में गीजर को ऑन करके नहाने के क्या नुकसान हो सकते हैं आज हम आपको बताएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाइपलाइन में आ सकता है करंट

    गीजर ऑन करने से पहले उसकी जांच करें कि वह ठीक से काम कर रहा है या नहीं। गीजर के तापमान और दबाव की जांच करें। कई बार गीजर ऑन करके नहाने के दौरान कई लोगों को करंट लग चुका है। इन हालात में उनकी मौत भी हो चुकी है। दरअसल अंदर ओवर हीट होने के कारण बिजली के तार की वजह से पानी में भी करंट पास हो जाता है।  

    यह भी पढ़ें : हर काली चीज नहीं होती कोयला, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान- नहीं तो घर में जाएगी किसी की जान

    पानी का तापमान जांचें

    गीजर से निकलने वाले पानी का तापमान जांचें कि वह आपके लिए उपयुक्त है या नहीं। अधिक तापमान वाला पानी आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। इतना ही नहीं कई बार गीजर पानी को बहुत तेजी से ओवर हीट कर देता है। ऐसे में कई छोटे बच्चे बाथरूम में जाते ही शॉवर या टैप ऑन करके सिर पर पानी डाल लेते हैं।

    खौलता पानी खतरनाक हो सकता है। कोशिश करें कि केवल 15 मिनट के लिए ही गीजर ऑन करें और फिर उसे बंद करके नहा लें। आप गीजर ऑन करके अपनी बकेट गर्म पानी से भरकर गीजर को बंंद भी कर सकते हैं। इस तरह भी आप सेफ बाथ ले सकते हैं।  

    बहुत देर तक गीजर को न रखें ऑन

    गीजर को अधिक समय तक ऑन रखने से वह ओवरहीट हो सकता है और आपको नुकसान पहुंचा सकता है।इसके साथ ही गीजर के पास रखी चीजों का ध्यान रखें कि वे गर्मी से नुकसान न पहुंचाएं। आप लगातार गीजर की नियमित सफाई करें ताकि वह सुरक्षित और स्वस्थ रहे।

    गीजर को बिजली के स्रोत से दूर रखें

    गीजर को बिजली के स्रोत से दूर रखें ताकि वह शॉर्ट सर्किट से नुकसान न पहुंचाए। इसके साथ ही गीजर का उपयोग करते समय सावधानी बरतें और उसके पास रखी चीजों का ध्यान रखें। क्योंकि गीजर के पास बहुत ज्यादा बिजली के तार वगैरह नहीं होने चाहिए। यह आपको काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनसे करंट लगने की बहुत संभावना बनी रहती है।  इन बातों का ध्यान रखने से आप गीजर का उपयोग सुरक्षित और स्वस्थ तरीके से कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : सर्दियों में भी Under Arm से आती है पसीने की बदबू, बस कर लें यह उपाय दिक्कत हो जाएगी दूर