Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ थकान या स्ट्रेस नहीं, ब्रेन ट्यूमर की ओर भी इशारा करते हैं ये संकेत, मामूली समझकर न करें इग्नोर

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    क्या आप जानते हैं ब्रेन ट्यूमर के कुछ संकेत (Brain Tumor Symptoms) इतने साधारण होते हैं कि शुरुआत में लोग उन्हें अनदेखा कर देते हैं। इसलिए इन संकेतों के बारे में जानकारी होना जरूरी है। सिरदर्द छोटी-मोटी बातें भूलने जैसे कई संकेत हैं जो ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकते हैं लेकिन लोग इन्हें अनदेखा कर देते हैं।

    Hero Image
    इन लक्षणों से करें ब्रेन ट्यूमर की पहचान (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कई बार सिरदर्द, थकान या चक्कर आने जैसी समस्याओं को हम आम परेशानी समझकर अनदेखा कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये लक्षण किसी गंभीर बीमारी जैसे ब्रेन ट्यूमर का संकेत (Signs of Brain Tumor) भी हो सकते हैं? जी हां, मामूली लगने वाले ये संकेत कई बारी बड़ी परेशानी का संकेत होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर वक्त रहते इन संकेतों पर ध्यान दिया जाए, तो बीमारी का जल्दी पता लग सकता है। साथ ही, इलाज में सफलता मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है। आइए जानें ब्रेन ट्यूमर की ओर इशारा करने वाले लक्षण (Brain Tumor Symptoms)।

    क्या होता है ब्रेन ट्यूमर?

    ब्रेन ट्यूमर एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें दिमाग में असामान्य सेल्स की बढ़ोतरी होती है। अगर समय रहते इसकी पहचान न की जाए, तो यह जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए, इसके लक्षणों को पहचानना और तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- क्या मोबाइल फोन के कारण भी हो सकता है ब्रेन ट्यूमर? डॉक्टर से जानें जवाब

    ब्रेन ट्यूमर की ओर इशारा करने वाले लक्षण

    तेज और लगातार सिरदर्द- सामान्य सिरदर्द और ब्रेन ट्यूमर के कारण होने वाले सिरदर्द में अंतर होता है। अगर सिरदर्द बहुत तेज हो, लगातार बना रहे या सुबह उठते ही शुरू हो जाए, तो यह ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है। कई बार यह दर्द दवा लेने से भी ठीक नहीं होता।

    दृष्टि में बदलाव- धुंधला दिखाई देना, डबल विजन होना या अचानक आंखों की रोशनी कमजोर होना भी ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है। ट्यूमर के कारण ऑप्टिक नर्व पर दबाव पड़ता है, जिससे दृष्टि प्रभावित होती है।

    मितली या उल्टी आना- बिना किसी कारण के लगातार मितली या उल्टी आना, खासकर सुबह के समय, ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है। अगर यह समस्या बार-बार हो रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें।

    सुनने में परेशानी- कानों में घंटी बजना या एक कान से सुनाई देना बंद हो जाना भी ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है। अगर आपको अचानक सुनने में दिक्कत हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

    कन्फ्यूजन या याददाश्त कमजोर होना- ब्रेन ट्यूमर के कारण याददाश्त कमजोर हो सकती है, फोकस करने में दिक्कत हो सकती है या कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो सकती है। अगर आप या आपके परिवार के किसी सदस्य को ऐसी समस्याएं हो रही हैं, तो इसे गंभीरता से लें।

    पर्सनैलिटी में बदलाव- मूड स्विंग्स, चिड़चिड़ापन या व्यक्तित्व में अचानक बदलाव भी ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति अचानक से बहुत ज्यादा गुस्सैल या उदास हो जाए, तो यह चिंता का विषय है।

    शरीर के एक तरफ कमजोरी या सुन्नता- अगर शरीर के एक हिस्से (जैसे हाथ, पैर या चेहरे) में अचानक कमजोरी महसूस हो या सुन्नता आ जाए, तो यह ब्रेन ट्यूमर के कारण हो सकता है। ऐसा ट्यूमर के दबाव के कारण नसों के प्रभावित होने से होता है।

    बोलने में दिक्कत- अचानक बोलने में परेशानी होना, शब्दों को याद न रख पाना या बात करते समय जुबान लड़खड़ाना भी ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है।

    क्या करें अगर ये लक्षण दिखें?

    अगर आप या आपके करीबी व्यक्ति में ये लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें। डॉक्टर एमआरआई या सीटी स्कैन जैसी जांचों के जरिए ब्रेन ट्यूमर है या नहीं इसका पता लगा सकते हैं। शुरुआती स्टेज पर पहचान होने से इलाज आसान हो जाता है।

    यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- हर ब्रेन ट्यूमर कैंसर नहीं होता, डॉक्टर से जानें दोनों में अंतर

    Source:

    Cleveland Clinic: https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/6149-brain-cancer-brain-tumor