Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूट केनाल कराना है पर मन में हैं बहुत सारे सवाल, तो एक्सपर्ट से जानें सबका जवाब

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 06:49 PM (IST)

    हर साल ही देश में लाखों लोगों का रूट केनाल ट्रीटमेंट किया जाता है। इस ट्रीटमेंट को लेकर लोगों के मन में डर रहता है लेकिन यह नेचुरल दांत को इन्फेक्शन से बचाने और सुरक्षित रखने की प्रक्रिया है। रूट कैनाल ट्रीटमेंट एक डेंटल प्रक्रिया है जिसमें दांत के अंदर सूजन वाले या संक्रमित पल्प को साफ किया जाता है। ट्रीटमेंट के बाद कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।

    Hero Image
    रूट कैनाल ट्रीटमेंट क्या है कब इसकी जरूरत होती है? (Picture Credit-Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कई बार दांतों में तेज दर्द होने पर भी लोग घरेलू नुस्खों से उसे कम करने की कोशिश करते रहते हैं और ट्रीटमेंट के डर से डेंटिस्ट के पास नहीं जाते। इलाज में यही देरी समस्या को बढ़ा देती है और नौबत रूट केनाल तक पहुंच जाती है। यह ट्रीटमेंट क्या है और किन्हें करवाने की सलाह दी जाती है इस बारे में बता रही हैं डेंटिस्ट डॉ. आस्था त्यागी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है रूट केनाल ट्रीटमेंट

    आज के समय में किया जाने वाला रूट केनाल ट्रीटमेंट बेहद आसान और दर्दरहित होता है। ट्रीटमेंट करवाने के कुछ ही घंटों में आप सामान्य रूप से खाने और चबाने का काम कर सकते हैं। यह एक डेंटल प्रक्रिया है, जिसमें दांत के अंदर सूजन वाले या संक्रमित पल्प को साफ कर डिसइंफेक्ट किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Dry Socket: परमानेंट दांत निकलवाने के बाद हो सकती है ये दिक्कत, एक्सपर्ट से जानें राहत पाने के तरीके

    आपके दांतों की जड़ों में एक मुलायम-सा मटेरियल होता है जिसे पल्प कहते हैं। इसमें आपके दांत की नसें, ब्लड वेसल्स और कनेक्टिव टिशूज मौजूद होते हैं। यदि इसमें होने वाले इन्फेक्शन का इलाज ना किया जाए तो बहुत तेज दर्द होता है और इन्फेक्शन आपके दांत को सपोर्ट करने वाली हड्डियों तक फैल सकता है।

    ऐसे में रूट केनाल करवाना होता है जरूरी

    • पल्प में संक्रमण या सूजन होने पर
    • दांतों की सड़न जड़ों तक पहुंच गई हो
    • दांतों में क्रैक होना
    • दांतों में लगातार दर्द महसूस होना
    • ठंडा या गरम खाने-पीने पर सेंसिटिविटी महसूस होना
    • मसूड़ों में सूजन हो जाना
    • दांतों का रंग गहरा हो जाना या डिस्कलर हो जाना

    रूट केनाल ट्रीटमेंट करवाने के बाद ये बरतें सावधानियां

    • एनेस्थीसिया का प्रभाव खत्म होने तक कुछ भी खाने या पीने से बचें।
    • ट्रीटमेंट वाले दांत से कुछ भी कड़क या चिपकने वाली चीज ना खाएं।
    • जब तब आपके डॉक्टर उस दांत को क्राउन से सुरक्षित ना कर दें उस हिस्से से चबाने से बचें।
    • ब्रशिंग और फ्लॉस की मदद से दांतों की बेहतर सफाई बनाए रखें।
    • मुंह की बेहतर सफाई और उस हिस्से की सूजन कम करने के लिए नमक मिले गुनगुने पानी से नियमित रूप से कुल्ला करते रहें।

    यह भी पढ़ें- दांतों में हो गई है कैविटी, तो 4 आदतें हैं इसकी वजह; बत्तीसी चमकाने के लिए अपनाएं ये देसी नुस्खे