Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! द‍िमाग के ल‍िए खतरनाक है रूम हीटर-ब्‍लोअर का ज्‍यादा इस्‍तेमाल, इन अंगों में भी हो सकती है बीमारी

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 08:51 AM (IST)

    अगर आप सर्दियों में हीटर-ब्लोअर का ज्‍यादा इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो अभी भी समय है जरा संभल जाइए। क्‍योंक‍ि आपकी सेहत को गंभीर नुकसान (Side Effects Of Room Heater And Blower) हो सकता है। आप इन्हें सीमित समय तक ही इस्तेमाल करें। सही सावधानियां बरत कर आप खुद को सुरक्ष‍ित रख सकते हैं। आप चाहें तो शरीर में गर्माहट बनाए रखने के ल‍िए प्राकृत‍िक तरीका भी अपना सकते हैं।

    Hero Image
    आपको बीमार बना सकता है हीटर ब्‍लोअर का ज्‍यादा इस्‍तेमाल। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। सर्दियों में अकसर लोग ठंड से बचने के ल‍िए ऐसी चीजों को डाइट में शाम‍िल करते हैं जो उन्‍हें गर्माहट दे। इससे उन्‍हें प्राकृत‍िक रूप से गर्माहट म‍िलती है। हालांक‍ि कई लोग घर के बाहर या आंगन में अंगीठी भी जलाते हैं। इससे वे ठंड से राहत पा सकते हैं। ये सब तो ठीक है क्योंक‍ि यह एक प्राकृत‍िक उपाय है। लेकि‍न अब अंगीठी का चलन जा चुका है। ज्‍यादातर लोगों के घरों में रूम हीटर और ब्‍लोअर का इस्‍तेमाल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेक‍िन क्‍या आपको पता है हीटर-ब्‍लोअर (Health Risk Of Room Heater And Blower) का अध‍िक इस्‍तेमाल आपको बीमार बना सकता है? अगर नहीं तो हम आपको इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं। ये जानकर आप हीटर-ब्‍लोअर के आगे ज्‍यादा देर तक बैठने की ह‍िम्‍मत नहीं करेंगे। आइए जानते हैं वि‍स्‍तार से-

    त्‍वचा और बालों के ल‍िए नुकसानदायक

    ठंड में हीटर-ब्लोअर का इस्‍तेमाल शरीर को गर्माहट देने के ल‍िए क‍िया जाता है। लेक‍िन इसकी गर्मी आपके स्‍कि‍न को जला सकती है। आपको लाली और खुजली जैसी समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, हीटर और ब्‍लोअर त्‍वचा की नमी को छीन लेते हैं। इससे आपकी स्‍क‍िन रूखी और बेजान लग सकती है। ये बालों के लि‍ए भी सेफ नहीं है। अगर आप ज्‍यादा देर तक इसके सामने बैठते हैं तो सिर की त्वचा को भी नुकसान पहुंचता है। इससे आपके बाल भी झड़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: कमरे में वेंटिलेशन नहीं तो अंगीठी, हीटर और ब्लोअर जलाना है खतरनाक, हो सकती है मौत- बरतें ये सावधान‍ियां

    नाक से खून आना

    अगर आप अध‍िक समय के लि‍ए रूम हीटर या ब्‍लोअर का इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो इससे कमरे का ऑक्‍सीजन कम हो जाता है। इससे नाक के अंदर की त्‍वचा सूख सकती है। इस दौरान आपके नाक से खून भी आ सकता है। 

    दिमाग के ल‍िए खतरनाक

    ब्लोअर और हीटर आपके द‍िमाग के ल‍िए भी सुरक्षित नहीं है। ये आपको तुरंत गर्माहट तो दे देगा लेक‍िन इसके लंबे पर‍िणाम गंभीर हो सकते हैं। ये कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल बढ़ा देता है। इसके कारण दिमाग में खून की कमी हो जाती है। इससे इंटरनल ब्लीडिंग या ब्रेन हैमरेज के चांस भी बढ़ जाते हैं। इसील‍िए सोच समझकर ही सर्दियों में इनका इस्तेमाल करें।

    सांस लेने में हो सकती है दिक्‍कत

    हीटर और ब्लोअर का लगातार इस्‍तेमाल करने से हवा की नमी खत्‍म हो जाती है। इससे आपको सांस लेने में कठ‍िनाई का सामना करना पड़ सकता है। खांसी, गले में खराश और साइनस इंफेक्शन तो आम है। ये उन लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है ज‍िन्‍हें पहले से ही सांस संबंधी समस्याएं जैसे अस्थमा या एलर्जी है।

    यह भी पढ़ें: Heater Side Effects: सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल हो सकता है हानिकारक, इन बातों को ध्यान में रख करें उपयोग

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।