Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना दिन में एक बार खाएं एक चम्मच भुना हुआ जीरा, सेहत से जुड़ी कई परेशानियों की हो जाएगी छुट्टी

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 05:22 PM (IST)

    जब जीरे को भूना जाता है तो इसके अंदर मौजूद कई पोषक तत्व और औषधीय गुण और ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको रोजाना एक चम्मच भुना हुआ जीरा खाने के फायदों (Roasted Cumin Health Benefits) के बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    Roasted Cumin Health Benefits: रोजाना भुना हुआ जीरा खाने से दूर होंगी कई समस्याएं (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Roasted Cumin Health Benefits: आप खानपान में जीरे का इस्तेमाल तो अक्सर करते होंगे, चाहे वो दाल-भात में तड़का लगाने के लिए हो या फिर गरम मसाला बनाने में, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जीरा सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि ये आपकी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, इसमें जिंक, आयरन, कॉपर, कॉर्ब्स और विटामिन सी जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। आइए, इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि रोजाना एक चम्मच भुना हुआ जीरा खाना आपकी सेहत को क्या-कुछ फायदे (Benefits Of Roasted Cumin) दिला सकता है।

    पाचन तंत्र को रखे दुरुस्त

    भुना हुआ जीरा पाचन तंत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें मौजूद तेल और फाइबर पाचन एंजाइम्स के प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हैं, जिससे खाने का पाचन आसानी से होता है। यह कब्ज, एसिडिटी, गैस और पेट फूलने जैसी आम पाचन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है।

    वजन घटाने में मददगार

    क्या आप वजन कम करना चाहते हैं? अगर हां, तो अपनी डाइट में भुना हुआ जीरा शामिल करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। जीरा मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर कैलोरी बर्न करने में मदद करता है। साथ ही, यह भूख को कम करने में भी मददगार होता है, जिससे आप ओवरईटिंग से बच सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- रोज सुबह खाली पेट गर्म पानी के साथ खाएं एक चुटकी हींग, शरीर को मिलेंगे 11 कमाल के फायदे

    इम्युनिटी को मजबूत बनाए

    जीरे में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबियल गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं। नियमित रूप से जीरा खाने से आप सर्दी, जुकाम और अन्य इन्फेक्शन्स से बचे रह सकते हैं।

    ब्लड शुगर को कंट्रोल करे

    डायबिटीज के मरीजों के लिए भुना हुआ जीरा किसी वरदान से कम नहीं है। यह ब्लड शुगर के स्तर को काबू करने में मदद करता है। जीरे में मौजूद कुछ तत्व इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाते हैं, जिससे शरीर ग्लूकोज को बेहतर तरीके से यूज कर पाता है।

    हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद

    भुना हुआ जीरा हार्ट हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद है। यह ब्लड प्रेशर को कम करने और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कंट्रोल करने में मदद करता है, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

    त्वचा और बालों के लिए गुणकारी

    जीरा न केवल अंदर से बल्कि बाहर से भी आपकी त्वचा और बालों की देखभाल करता है। यह मुंहासों, दाग-धब्बों और त्वचा की अन्य समस्याओं को कम करने में मदद करता है। साथ ही, यह बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में भी मददगार होता है।

    कैसे करें डाइट में शामिल?

    • आप रोजाना सुबह खाली पेट एक चम्मच भुना हुआ जीरा पानी के साथ ले सकते हैं।
    • आप इसे दही, सलाद या किसी भी फूड आइटम में मिलाकर भी खा सकते हैं।
    • आप भुने हुए जीरे का पाउडर बनाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं।

    किन्हें नहीं खाना चाहिए भुना हुआ जीरा?

    गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भुना हुआ जीरा खाने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। इसके अलावा, जिन लोगों को जीरे से एलर्जी है, उन्हें भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- स्ट्रॉन्ग इम्युनिटी के बिना मुश्किल है HMPV से बचाव, ये 5 फूड्स रखेंगे सेहत का ख्याल

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।