जिम में पैसा बहाए बिना करना है Weight Loss, तो आज से ही अपनाएं 4 तरीके; मिलेगा मनचाहा फिगर
वेट लॉस (weight loss tips) करना एक बेहद मुश्किल काम है जिसमें थोड़ी भी लापरवाही शरीर को वापस उसी वजन पर लाकर खड़ा कर देती है जहां से व्यक्ति ने शुरुआत की हो। इसके लिए जरूरी है कि ऐसी छोटी-छोटी आदतों को अपनाना जिससे ये वेट लॉस की जर्नी आसान बन जाए। आइए जानते हैं ऐसी कुछ आदतों के बारे में।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वेट लॉस करना एक कंटीन्यूअस प्रोसेस है, जो एक दिन में संभव नहीं है। इसके लिए इच्छाशक्ति और निरंतरता बेहद जरूरी है। इन दिनों कई लोग अपने बढ़ते वजन की वजह से परेशान हैं, ऐसे में वेट लॉस के लिए लोग कई सारे तरीके अपनाते हैं, लेकिन वजन टस का मस नहीं होता है।
अगर आप भी तमाम डाइट रूटीन और लाइफस्टाइल में बदलाव कर थक चुके हैं, तो आपको जरूरत है, कुछ ऐसी छोटी- छोटी बातों कर ध्यान देने की, जिसे अक्सर लोग इग्नोर कर देते हैं। इन बातों पर ध्यान देने से न सिर्फ आपको वेट लॉस में मदद मिलेगी, बल्कि आप जिम में पैसे बहाने से भी बच सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी छोटी- छोटी बातें, जिनकी मदद से आप तेजी से कर सकते हैं वेट लॉस-
यह भी पढ़ें- जिम ट्रेनर भी नहीं चाहेगा कि आप जानें Walking के 8 सीक्रेट, वजन घटाना हो जाएगा कई गुना आसान
एक्टिव रहें
अगर किसी भी तरह का वर्कआउट करने में असमर्थ हैं, तो कम से कम वॉक जरूर करें। इसे गलती से भी स्किप न करें। बाहर नहीं जा सकते तो घर में, अपने कमरे में ही वॉक करें, लेकिन इसे न करने का बहाना न खोजें। सुबह मेडिटेशन और ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें। एक जगह बैठ कर करने वाली डेस्क जॉब है, तो ब्रेक लेते रहें और स्ट्रेचिंग करें। सीढ़ियों का इस्तेमाल करें और खाने के बाद दस से बीस मिनट वॉक जरूर करें।
घर का खाना खाएं
जहां जंक और प्रोसेस्ड फूड्स हर तरह से सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। इन्हें खाना सिर्फ आपकी जीभ को लुभा सकते हैं, सेहत को नहीं। इसलिए आप हर संभव प्रयास करें कि घर का बना हुआ खाना ही खाएं। किसी खास जंक फूड की क्रेविंग हो, तो उसके हेल्दी ऑप्शन की रेसिपी खोज कर बनाएं और एंजॉय करें, लेकिन घर का बना ही खाएं। बाहर के खाने में कैलोरी की मात्रा दोगुनी या तिगुनी भी हो जाती है, क्योंकि इनमें फैट ज्यादा होता है। साथ ही प्रोसेस्ड या पैकेज्ड फूड्स घर पर खरीद कर ही न लाएं, जिससे इन्हें देख कर आपको खाने की क्रेविंग न हो।
ईटिंग हैबिट
खाने को अच्छे से चबा कर खाएं। इससे खाने का अब्जॉर्पशन बेहतर तरीके से होता है और इससे भरपूर पोषण भी मिलता है। अच्छे से चबाने के कारण ब्रेन को पेट भरने के सिग्नल जल्दी मिलते हैं, जिससे अनावश्यक रूप से ओवरइटिंग नहीं होती है और वेट लॉस में मदद मिलती है।
डिनर रूल
डिनर को दिन भर का सबसे हल्का मील रखें। सोने के 2 से 3 घंटे पहले डिनर कर लें। डिनर में बहुत हाई डेंस कैलोरी फूड्स, जंक फूड, डेजर्ट आदि का सेवन न करें। इन छोटी-छोटी आदतों को अपनाकर आपको वेट लॉस करने में मदद मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- मॉर्निंग या ईवनिंग वॉक: तेजी से Weight Loss के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।