पोषण का पावरहाउस हैं Pumpkin Seeds! चाहिए पूरा फायदा, तो जान लें इन्हें खाने का सही तरीका
कद्दू के बीज दिखने में भले ही छोटे होते हैं लेकिन इनसे कई बड़े फायदे (Pumpkin Seeds Benefits) मिल सकते हैं। शरीर में पोषण की कमी को पूरा करने के साथ-साथ ये सेहत से जुड़ी कई परेशानियों से भी बचाव में मदद करते हैं। लेकिन इनका पूरा फायदा पाने के लिए इन्हें खाने का सही तरीका मालूम होना जरूरी है। आइए जानें इन्हें खाने के तरीके।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds) कहा जाता है, सेहत के लिए कितने फायदेमंद (Pumpkin Seeds Benefits) होते हैं? ये छोटे से बीज अपने भीतर पोषण का खजाना छुपाए बैठे होते हैं।
फाइबर से लेकर कई तरह के विटामिन और मिनरल्स से भरपूर कद्दू के बीज खाने से सेहत से जुड़ी कई परेशानियां आप से दूर रहती हैं (Pumpkin Seeds for Health)। हालांकि, इनका पूरा फायदा तभी मिलता है, जब आप इन्हें सही तरीके (How to Eat Pumpkin Seeds) से खाएंगे। आइए जानें कद्दू के बीज किस तरीके से खाने से आपकी सेहत को उसका पूरा फायदा मिलता है।
कद्दू के बीज के फायदे (Benefits of Pumpkin Seeds)
- प्रोटीन से भरपूर- कद्दू के बीज में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। रोजाना सिर्फ एक चम्मच कद्दू के बीज खाने से भी मांसपेशियां मजबूत बनती हैं और भूख भी कंट्रोल होती है।
- मैग्नीशियम का सोर्स- कद्दू के बीज खाने से शरीर को मैग्नीशियम मिलता है, जिससे रात को बेहतर नींद आती है, हार्ट हेल्थ दुरुस्त होती है और मसल्स बेहतर तरीके से काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: हड्डियों और मसल्स को मजबूत बनाएंगे ये 5 सीड्स, 30 के बाद जरूर करें डाइट में शामिल
- जिंक से भरपूर- कद्दू के बीज जिंक का भी अच्छा सोर्स होते हैं। इसलिए इन्हें खाने से स्किन, बालों और इम्यून सिस्टम को काफी फायदा मिलता है। जिंक एक्ने कम करने और घाव जल्दी भरने में मदद करता है। साथ ही, यह इन्फेक्शन से बचाने में भी मदद करता है।
- हेल्दी फैट्स- कद्दू के बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड और मोनोसेचुरेटेड फैट्स पाए जाते हैं, जो हार्ट के लिए काफी फायदेमंद हैं। ये कोलेस्ट्रॉल कम करने और शरीर की सूजन को कम करने में मदद करता है।
- फाइबर से भरपूर- कद्दू के बीज में फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इन्हें खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है, पाचन दुरुस्त रहता है, ब्लड शुगर कंट्रोल करता है और वजन कम करने में भी काफी मदद मिलती है।
क्या है कद्दू के बीज खाने का सही तरीका? (Right Way of Eating Pumpkin Seeds)
कद्दू के बीज को कच्चा, भिगोकर या भुनकर तीनों तरीकों से खा सकते हैं। हालांकि, भुने हुए कद्दू के बीज खाने में ज्यादा स्वादिष्ट लगते हैं, लेकिन इन्हें पानी में भिगोकर खाना ज्यादा फायदेमंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, पानी में भिगाने से इनमें मौजूद फाइटिक एसिड कम हो जाता है। इससे बीज में मौजूद पोषक तत्व अब्जॉर्ब करने और इन्हें पचाने में काफी मदद मिलती है। इसलिए कद्दू के बीज को कुछ देरतक पानी में भिगोकर खाना सबसे बेस्ट तरीका है।
यह भी पढ़ें: PCOS मैनेज करने में मदद करते हैं Pumpkin Seeds, बस जान लें खाने का सही तरीका
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।