Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pomegranate peel benefits: अगर बेकार समझकर फेंक देते हैं अनार के छिलके, तो जान लें इससे मिलने वाले फायदे

    अनार सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे खाने से आपकी सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। अक्सर लोग इसके दाने खाते हैं जूस पीते हैं और छिलके फेंक देते हैं लेकिन अनार के छिलके भी काफी लाभदायक होते हैं। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। जानें अनार के छिलके के फायदे।

    By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Fri, 22 Mar 2024 04:01 PM (IST)
    Hero Image
    अनार के छिलके के इस्तेमाल से मिल सकते हैं ढेरों फायदे

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Pomegranate Peel Benefits: अनार एक ऐसा फल है, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ शरीर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। अनार का सेवन करने से खून की कमी से लेकर दिल की बीमारियां तक दूर करने में मदद मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके दानों के साथ-साथ इसके छिलके भी काफी गुणकारी होते हैं। इसके छिलकों में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे प्रोटीन, विटामिन, मिनरल, फ्लेवोनॉइड्स, टैनिन, कैल्शियम, पोटेशियम आदि पाए जाते हैं, जो सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं।

    आज हम आपको अनार के छिलकों के फायदों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके बारे में जानकर आप इन्हें फेकने की गलती दोबारा नहीं करेंगे। आइए जानते हैं, अनार के छिलकों से क्या लाभ मिल सकते हैं।

    एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

    अनार के छिलकों में पॉली-फिनॉल्स और फ्लेवोनोइड्स के साथ-साथ एंटीऑक्सिडेंट्स भी काफी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर में हानिकारक फ्री रेडिकल्स को नष्ट करके, ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। शरीर में ऑक्सीडेटिक स्ट्रेस बढ़ने की वजह से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है।

    यह भी पढ़ें: वर्कआउट के बाद भी रहना चाहते हैं एनर्जी से भरपूर, तो इन फूड्स को करें डाइट में शामिल

    एंटी इंफ्लेमेटरी गुण

    अनार के छिलकों में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण शरीर में सूजन की समस्या को कम करते हैं। इंफ्लेमेशन बढ़ने की वजह से इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है और दिल की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। इन परेशानियों को दूर करने में अनार के छिलके काफी मददगार साबित हो सकता है।

    दिल के लिए फायदेमंद

    अनार के छिलके सूजन कम करते हैं, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है। यह कोलेस्ट्रोल कम करने में भी मदद करता है, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है।

    स्किन के लिए भी फायदेमंद

    अनार के छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करते हैं। यह स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और कोलेजन को बढ़ाने में भी मदद करता है।

    पाचन सुधारता है

    अनार के छिलकों में काफी मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो पाचन दुरुस्त रखता है। फाइबर कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करता है, जो गट हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है।

    सर्दी-खांसी में भी फायदेमंद

    अनार के छिलकों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो सर्दी-खांसी से राहत दिलाते हैं।

    यह भी पढ़ें: अगर नहीं भाता दूध का स्वाद, तो इन चीजों को मिलाकर पीने से मजेदार हो जाएगा टेस्ट और बढ़ेगा पोषण

    Picture Courtesy: Freepik