Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर के इन 5 हिस्सों में दर्द हो सकता है कैंसर का संकेत, इग्नोर करने की गलती पड़ जाएगी भारी

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 10:55 AM (IST)

    कैंसर एक ऐसी गंभीर बीमारी है जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। हालांकि शरीर इसके कुछ शुरुआती संकेत (Cancer Warning Signs) देता है जिन पर ध्यान देकर कैंसर का वक्त रहते पता लगाया जा सकता है। शरीर के कुछ हिस्सों में दर्द भी कैंसर का संकेत हो सकता है।

    Hero Image
    शरीर के इन हिस्सों का दर्द है कैंसर का लक्षण (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर का वक्त पर पता चल जाए, तो इलाज बेहतर हो सकता है और जान बचने की संभावना भी बढ़ जाती है। हालांकि, अक्सर ऐसा हो नहीं पाता है। कैंसर का पता ज्यादातर मामलों में काफी देर से होती है। लेकिन हमारा शरीर शुरुआत में भी इसके कुछ संकेत (Cancer Early Signs) देता है, जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार कैंसर शुरुआती लक्षण सामान्य दर्द (Cancer Pain in Body) या परेशानी की तरह दिखाई देते हैं। अगर शरीर के कुछ खास हिस्सों में लगातार बना रहने वाला दर्द है, तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है। यहां हम ऐसे ही 5 हिस्सों में होने वाले दर्द के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए।

    पेट में दर्द

    पेट में लगातार दर्द या बेचैनी होना गैस्ट्रिक कैंसर, लिवर कैंसर, पैंक्रियाटिक कैंसर का संकेत हो सकता है। अगर दर्द के साथ वजन कम होना, भूख न लगना, उल्टी या मल में खून आना जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- कोलन कैंसर से बचने के लिए क्या खाना चाहिए, डॉक्टर ने खुद बताए एक-एक फूड के नाम

    हड्डियों या जोड़ों में दर्द

    हड्डियों में लगातार दर्द, खासकर रात के समय बढ़ जाना, बोन कैंसर (Osteosarcoma) या मेटास्टेटिक कैंसर (जब कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों से हड्डियों में फैल जाता है) का संकेत हो सकता है। अगर दर्द आराम करने पर भी कम नहीं होता और दवाओं से भी आराम न मिले, तो जांच जरूर करवाएं।

    अक्सर सिरदर्द

    लगातार तेज सिरदर्द, खासकर सुबह के समय, ब्रेन ट्यूमर या कैंसर का लक्षण हो सकता है। अगर सिरदर्द के साथ उल्टी, दौरे पड़ना, याददाश्त कमजोर होना या आंखों की रोशनी में बदलाव जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

    पेट के निचले हिस्से में दर्द

    महिलाओं में पेट के निचले हिस्से में दर्द ओवेरियन कैंसर या यूटेराइन कैंसर का संकेत हो सकता है। पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर या कोलोरेक्टल कैंसर भी इस तरह के दर्द का कारण बन सकता है। अगर दर्द के साथ पेशाब में दिक्कत, पीरियड्स में अनियमितता या पेट फूलना जैसे लक्षण हों, तो डॉक्टर से जरूर मिलें।

    पीठ में दर्द

    पीठ का दर्द आमतौर पर मांसपेशियों की खिंचाव या स्पाइन से जुड़ी समस्या के कारण होता है, लेकिन लगातार बना रहने वाला दर्द पैंक्रियाटिक कैंसर, किडनी कैंसर या स्पाइनल ट्यूमर का संकेत भी हो सकता है। अगर दर्द आराम करने पर भी ठीक न हो और रात को बढ़ जाए, तो तुरंत जांच करवाएं।

    यह भी पढ़ें- क्यों भारत में बढ़ रहे हैं गैस्ट्रिक कैंसर के मामले, इस ‘साइलेंट किलर’ से कैसे कर सकते हैं अपना बचाव

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।