Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Paneer ke Phool: कई समस्याओं का रामबाण इलाज है पनीर का फूल, जानें इसके कुछ गजब के फायदे

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 04:55 PM (IST)

    आयुर्वेद में आपने कई सारी चीजों के बारे मे सुना होगा जो कई समस्याओं के लिए रामबाण इलाज साबित होती है। पनीर का फूल इन्हीं समस्याओं में से एक है जिसके इ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    सेहत के लिए फायदेमंद हैं पनीर के फूल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Paneer ke Phool: आयुर्वेद में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं, जो लंबे समय से कई समस्याओं को दूर करने में मददगार है। पनीर के फूल (Paneer Doda) इन्हीं में से एक है, जो अपने औषधीय गुणों की वजह से कई समस्याओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह फूल डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है। साथ ही यह त्वचा के लिए भी बेहद गुणकारी है। अगर आप अभी पनीर के फूल और इसके फायदों से अनजान हैं, तो आज हम आपको बताएंगे इसके कुछ गजब के फायदों के बारे में-

    डायबिटीज में लाभकारी

    अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो पनीर के फूल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। यह शरीर में इंसुलिन को संतुलित में रखने में मदद करता है। ऐसे में अगर आप इस समस्या में राहत पाना चाहते हैं, तो पनीर के फूल का इस्तेमाल जरूर करें। खासतौर पर सर्दियों में मधुमेह कंट्रोल करने के लिए पनीर का फूल एक बेहतरीन औषधि है।

    अनिद्रा की समस्या दूर करे

    इन दिनों तेजी से बदलती लाइफस्टाइल की वजह से लोग कई तरह की समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। तनाव इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे आजकल कई लोग पीड़ित है। तनाव की वजह से कई लोगों को अनिद्रा की समस्या हो जाती है। ऐसे में इस समस्या से राहत पाने के लिए आप पनीर के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    मोटापा कम करे

    खानपान की गलत आदतों की वजह से लोग इन दिनों कई सारी समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। मोटापा इन्हीं समस्याओं में से एक है। अगर आप भी अपना बढ़ा हुआ वजन कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं, तो पनीर के फूलों को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

    सर्दी-जुकाम और बुखार में राहत दिलाए

    पोषक तत्वों से भरपूर पनीर के फूल अपने औषधीय गुणों की वजह से कई समस्याओं में लाभकारी है। यह शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में भी काफी मददगार है। अगर आप सर्दी-जुकाम और बुखार से परेशान हैं, तो पनीर के फूल के काढ़े का सेवन आपको इससे निजात पा सकते हैं।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik