अब Cancer चुपके से नहीं करेगा वार, 3 साल पहले ही चेतावनी दे देगा ब्लड टेस्ट; रिसर्च में हुआ खुलासा
कैंसर एक गंभीर बीमारी है। समय से पहले इसकी पहचान करना जरूरी होता है। इससे मरीज की जान बचाई जा सकती है। कैंसर को लेकर आए दिन कोई न कोई शोध हाेते रहते हैं। हाल ही में अमेरिका की John Hopkin's University ने रिसर्च किया है। रिसर्च में राहत भरी खबर सामने आई है।
अब तीन साल पहले कैंसर का पता चल सकेगा। Image Credit- Freepik
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। ये कभी भी किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है। इसके पीछे कई कारण हाे सकते हैं। अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खानपान के कारण कैंसर जैसी घातक बीमारी लोगों को जकड़ रही है। अगर समय से इसका इलाज न किया जाए तो मरीज की मौत तक हो जाती है। कई बार इसके लक्षण तब नजर आते हैं जब ये गंभीर रूप ले चुका होता है।
ऐसे में इलाज संभव नहीं हो पाता है। हालांकि अब एक नई रिसर्च से उम्मीद की किरण नजर आई है। दरअसल, अब कैंसर का पता बिना लक्षण नजर आए तीन साल पहले ही लगाया जा सकता है। ऐसा हमारा नहीं, बल्कि अमेरिका की John Hopkins University के वैज्ञानिकों का कहना है। उन्हाेंने ऐसी तकनीक खाेज निकाली है जिससे कैंसर का पता लक्षण नजर आने से तीन साल पहले ही लगाया जा सकता है।
कैंसर डिस्कवरी में प्रकाशित हुई है रिसर्च
ये रिसर्च मेडिकल जर्नल Cancer Discovery में प्रकाशित की गई है। इस रिसर्च में बताया गया है कि वैज्ञानिकों ने खून में मौजूद जीन में हुए बदलावों को पहचानने का एक ऐसा तरीका खोज निकाला है जो पहले से ही बता सकता है कि फ्यूचर में आपको कैंसर हो सकता है या नहीं। उन्होंने इस तकनीक को Multi-Cancer Early Detection (MCED) टेस्ट का नाम दिया है।
ब्लड टेस्ट से होती है जांच
आपको बता दें कि ये एक तरह का ब्लड टेस्ट है, जिसमें खून में मौजूद DNA, RNA या प्रोटीन के जरिए जांच की जाती है। इससे पता लगाया जा सकता है कि शरीर में किसी भी तरह का कैंसर या उसका संकेत तो नहीं है। इस टेस्ट की खासियत ये है कि यह एक ही बार में कई तरह के कैंसर की पहचान कर सकता है, जो आमतौर पर संभव नहीं होता है।
52 लोगों के लिए गए ब्लड सैंपल
बताया जा रहा है कि शोधार्थियों ने ट्रायल के दौरान 52 लोगों के ब्लड सैंपल्स लिए थे और उनकी जांच की। इनमें से 26 लोगों का 6 महीने के अंदर कैंसर का पता चल सका। वहीं बाकी के 26 लोग पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए। वहीं 8 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए थे और उन्हें 4 महीनों के अंदर ही कैंसर डिटेक्ट हो गया।
अभी चल रहा है ट्रायल
सबसे हैरान करने वाली बात तो ये थी कि जिन लोगों के तीन साल पुराने ब्लड सैंपल दोबारा जांचे गए, उनमें से चार में पहले से ही कैंसर से जुड़े बदलाव दिख गए थे। यानी कि उन सैंपल्स में कैंसर से जुड़ी जेनेटिक म्यूटेशन पहले से ही मौजूद थे। हालांकि अभी इसका क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर ये टेस्ट सफल हो जाता है, तो कैंसर जैसी घातक बीमारी को आप जल्दी पहचान पाएंगे। इससे समय पर इलाज भी संभव हो सकेगा।
यह भी पढ़ें: हर ब्रेन ट्यूमर कैंसर नहीं होता, डॉक्टर से जानें दोनों में अंतर
Source-
- https://aacrjournals.org/cancerdiscovery/article-abstract/doi/10.1158/2159-8290.CD-25-0375/762609/Detection-of-cancers-three-years-prior-to?utm_campaign=fullarticle&utm_medium=referral&redirectedFrom=fulltext&utm_source=inshorts
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।