सिर्फ काले नहीं, सफेद भी होते हैं Chia Seeds, गारंटी है आपको नहीं पता होगा दोनों का फर्क
Chia Seeds को डाइट में शामिल करने के कई फायदे हैं लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि चिया सीड्स सिर्फ काले रंग के ही नहीं बल्कि सफेद रंग के भी होते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको काले (Black Chia Seeds) और सफेद चिया सीड्स (White Chia Seeds) के बीच का फर्क बताने जा रहे हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल हेल्दी डाइट की लिस्ट में एक नाम बड़े जोश से उभरकर सामने आया है – Chia Seeds। चाहे वेट लॉस हो या डिटॉक्स डाइट, फिटनेस के दीवाने इन छोटे-से दिखने वाले बीजों को सुपरफूड मानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चिया सीड्स सिर्फ काले ही नहीं, बल्कि सफेद रंग के भी होते हैं?
जी हां, ज्यादातर लोग सिर्फ Black Chia Seeds को ही पहचानते हैं और इस्तेमाल करते हैं, लेकिन White Chia Seeds भी होते हैं, और इन दोनों के बीच फर्क जानना आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। चलिए जानते हैं कि इन दोनों में क्या अंतर है और सेहत के लिए कौन-से हैं ज्यादा फायदेमंद (Black And White Chia Seeds Difference)।
काले और सफेद चिया सीड्स में अंतर क्या है?
रंग और उपज का फर्क
काले चिया सीड्स आमतौर पर ज्यादा पाए जाते हैं। ये मूल रूप से Salvia hispanica पौधे से आते हैं। वहीं सफेद चिया सीड्स इसी पौधे की एक अलग किस्म से निकलते हैं, जिसे कभी-कभी Golden Chia भी कहा जाता है।
पोषक तत्वों की बात
दोनों प्रकार के बीजों में लगभग समान पोषक तत्व पाए जाते हैं – ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स। हालांकि, कुछ स्टडीज में यह पाया गया है कि सफेद चिया सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स की मात्रा थोड़ी ज्यादा हो सकती है, जबकि काले चिया सीड्स में एंटीऑक्सीडेंट्स की मौजूदगी ज्यादा होती है।
यह भी पढ़ें- गर्मियों में क्या खाना है बेस्ट: चिया सीड्स या सब्जा के बीज?
सेहत के लिए फायदेमंद हैं चिया सीड्स
वजन कम करने में मदद
चिया सीड्स फाइबर से भरपूर होते हैं, जिससे पेट लंबे समय तक भरा महसूस होता है। इससे ओवरईटिंग की गुंजाइश कम होती है।
पाचन में सुधार
इनमें घुलनशील फाइबर होते हैं जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाते हैं और कब्ज की समस्या से राहत दिलाते हैं।
हड्डियों को बनाएं मजबूत
चिया सीड्स में कैल्शियम और फॉस्फोरस भरपूर होता है, जिससे हड्डियां मज़बूत होती हैं। सफेद और काले, दोनों ही इस मामले में फायदेमंद हैं।
हार्ट हेल्थ
ओमेगा-3 फैटी एसिड्स की मौजूदगी ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद करती है।
कौन-से चिया सीड्स हैं ज्यादा फायदेमंद?
अगर पोषण की बात करें, तो दोनों ही लगभग बराबर हैं। फर्क बहुत मामूली होता है, जिसे हम नजरअंदाज कर सकते हैं, लेकिन अगर आप ओमेगा-3 के लिए ज्यादा सीरियस हैं, तो सफेद चिया सीड्स आपके लिए बेहतर हो सकते हैं। वहीं, अगर आप एंटीऑक्सीडेंट्स चाहते हैं, तो काले चिया सीड्स को डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
- रोज सुबह खाली पेट पानी में भिगोकर पी सकते हैं।
- स्मूदी, दलिया, खीर, शेक्स या रायते में डाल सकते हैं।
- बेकिंग में भी इनका इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है।
चिया सीड्स चाहे काले हों या सफेद, दोनों ही आपकी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। जरूरत है तो बस इन्हें अपनी डाइट में सही ढंग से शामिल करने की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।