Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Smoking Day 2025: सिर्फ फेफड़े ही नहीं, शरीर के इन 5 अंगों पर भी अटैक करता है सिगरेट का धुआं

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 08:54 AM (IST)

    धुआं उड़ाने में आपको भी शायद मजा आता हो लेकिन क्या कभी सोचा है कि यह आपकी सेहत को किस कदर नुकसान पहुंचा रहा है? अगर नहीं तो आइए 12 मार्च को मनाए जा रहे No Smoking Day 2025 के मौके पर जानें कि सिगरेट पीने की लत फेफड़ों के अलावा और किन-किन अंगों को तबाह करने का काम करती है।

    Hero Image
    No Smoking Day 2025: फेफड़ों के साथ-साथ इन 5 अंगों को भी तबाह कर देती है सिगरेट (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। No Smoking Day 2025: क्या आपको लगता है कि सिगरेट पीने से सिर्फ फेफड़े खराब होते हैं? अगर हां, तो आपको सच जानकर झटका लग सकता है! सिगरेट का धुआं धीरे-धीरे पूरे शरीर को जहर की तरह नुकसान पहुंचाता है। दिल से लेकर दिमाग तक, त्वचा से लेकर आंखों तक - कोई भी अंग इस जहर से बच नहीं पाता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपने कभी सोचा है कि जो सिगरेट आपको कुछ मिनटों की राहत देती है, वो आपकी जिंदगी के सालों को चुरा रही है? धूम्रपान की वजह से दिल के दौरे, स्ट्रोक, आंखों की रोशनी कम होने और यहां तक कि अंधेपन का खतरा भी बढ़ जाता है।

    इस National No Smoking Day 2025, आइए मैक्स हॉस्पिटल, गुरुग्राम में इंटरनल मेडिसिन के एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. सुनील सेखरी से जानते हैं कि सिगरेट किन-किन अंगों को नुकसान पहुंचाती है और क्यों इसे छोड़ना आपकी सेहत के लिए सबसे बड़ा गिफ्ट होगा।

    दिल (Heart)

    • सिगरेट पीने वालों में हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा 2 से 4 गुना ज्यादा होता है!
    • सिगरेट का निकोटीन और टार रक्त वाहिकाओं (Blood Vessels) को संकीर्ण कर देते हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
    • धुएं में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड खून में ऑक्सीजन की मात्रा कम कर देती है, जिससे दिल पर ज्यादा दबाव पड़ता है।
    • ब्लड प्रेशर हमेशा हाई रहता है, जिससे धीरे-धीरे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।

    अगर आप चाहते हैं कि आपका दिल लंबे समय तक हेल्दी रहे, तो सिगरेट से दूरी बना लें!

    दिमाग (Brain)

    • क्या आपको पता है कि सिगरेट पीने से याददाश्त कमजोर हो सकती है और डिमेंशिया का खतरा बढ़ जाता है?
    • धुएं में मौजूद केमिकल्स ब्रेन सेल्स को डैमेज करते हैं, जिससे स्ट्रोक का खतरा बढ़ता है।
    • यह नर्व सिस्टम को कमजोर करता है, जिससे एकाग्रता (Concentration) और सोचने-समझने की क्षमता कम होती जाती है।

    अगर आप चाहते हैं कि आपका दिमाग तेज रहे और भविष्य में भूलने की बीमारी से बचना है, तो सिगरेट छोड़ दें!

    यह भी पढ़ें- आपकी जिंदगी के 10 साल छीन सकती है Smoking, स्टडी में सामने आए डरा देने वाले नुकसान

    त्वचा (Skin)

    • सिगरेट का धुआं आपकी स्किन से नमी और जरूरी पोषक तत्वों को छीन लेता है, जिससे चेहरे पर झुर्रियां, झाइयां और बेजान त्वचा नजर आने लगती है।
    • कोलेजन (Collagen) का उत्पादन कम हो जाता है, जिससे त्वचा लटकने लगती है और आप समय से पहले बूढ़े दिखने लगते हैं।
    • सिगरेट पीने वालों की त्वचा जल्दी डल और सांवली पड़ जाती है, क्योंकि धूम्रपान से त्वचा की ऑक्सीजन सप्लाई कम हो जाती है।

    अगर आप जवां और खूबसूरत दिखना चाहते हैं, तो धूम्रपान छोड़ना ही एकमात्र रास्ता है!

    किडनी (Kidneys)

    • क्या आपको पता है कि सिगरेट पीने से किडनी कैंसर होने का खतरा 50% तक बढ़ जाता है?
    • धुएं में मौजूद टॉक्सिन्स (Toxins) किडनी के टिशूज को डैमेज कर देते हैं, जिससे किडनी धीरे-धीरे खराब होने लगती है।
    • यह ब्लड प्रेशर बढ़ाता है, जो किडनी फेलियर की सबसे बड़ी वजह बन सकता है।

    अगर आप चाहते हैं कि आपकी किडनी सही तरीके से काम करे, तो सिगरेट को आज ही अलविदा कहें!

    आंखें (Eyes)

    • सिगरेट का धुआं आंखों की नाजुक रक्त वाहिकाओं (Blood Vessels) को नुकसान पहुंचाता है, जिससे रक्त संचार धीमा हो जाता है और दृष्टि कमजोर होने लगती है।
    • लंबे समय तक धूम्रपान करने से मोतियाबिंद (Cataract) और धुंधली दृष्टि (Blurred Vision) की समस्या जल्दी हो सकती है।
    • सिगरेट पीने वालों में एज-रेलेटेड मैक्युलर डिजनरेशन (AMD) का खतरा 3 गुना ज्यादा होता है, जिससे उम्र बढ़ने के साथ आंखों की रोशनी पूरी तरह जा सकती है।

    अगर आप चाहते हैं कि आपकी आंखें हमेशा स्वस्थ रहें और आपको बुढ़ापे में भी साफ दिखे, तो सिगरेट से जल्द से जल्द दूरी बना लें।

    यह भी पढ़ें- खाने के बाद इस वजह से होती है Smoking की क्रेविंग, कंट्रोल करने में मदद करेंगे 4 ट्रिक्स

    comedy show banner
    comedy show banner