Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Doctor's Day 2025: हर बीमारी के होते हैं अलग डॉक्‍टर, जानें क‍िस परेशानी में क‍िससे लें सलाह

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:31 AM (IST)

    National Doctors Day 2025 हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है जो डॉक्टरों के समर्पण को सम्मान देता है। सही डॉक्टर से समय पर इलाज मिलने से बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। इसलिए किस बीमारी के लिए किस डॉक्टर के पास जाना चाहिए इसकी जानकारी होना जरूरी है।

    Hero Image
    क‍िस बीमारी पर कौन से डॉक्‍टर से म‍िलें (Image credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctor's Day 2025) मनाया जाता है। ये दिन उन डॉक्टरों को समर्पित होता है जो हमारी सेहत का ध्यान रखते हैं। ये हमें नया जीवनदान देते हैं। साथ ही हमें बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। हल्‍का सा भी हम अगर बीमार पड़ते हैं ताे तुरंत ही डॉक्‍टर के पास भागते हैं। यही कारण है क‍ि डॉक्‍टर को भगवान का रूप कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेक‍िन, आपको बता दें क‍ि हर बीमारी के ल‍िए एक एक्‍सपर्ट होता है। जैसे क‍ि साधारण बुखार या खांसी होने पर फ‍िजीशि‍यन से म‍िलना चाह‍िए। तो वहीं हड्डी से जुड़ी बीमारी के ल‍िए ऑर्थोपेडिक सर्जन और द‍िमाग के ल‍िए न्‍यूरोलॉज‍िस्‍ट से म‍िलने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आंखों की तकलीफ होने पर Eye Surgeon के पास जाना चाहिए। कई बार सही डॉक्टर से समय पर इलाज न मिलने की वजह से भी बीमारी और बढ़ जाती है।

    जरूरी है जानकारी होना

    ऐसे में जरूरी है कि हमें ये जानकारी हो कि किस बीमारी के लिए कब और किस डॉक्टर के पास जाना चाह‍िए। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हमने डॉ. वि‍नय अग्रवाल (पास्‍ट नेशनल प्रेस‍िडेंट, इंड‍ियन मेड‍िकल एसाेस‍िएशन) से बात की। उन्‍होंने National Doctor's Day पर व‍िस्‍तार से बताया है क‍ि अलग-अलग बीमारियों के लिए कौन से डॉक्टर के पास जाना आपके ल‍िए बेहतर रहेगा। इससे आपका सही समय पर इलाज शुरू हो सकेगा। 

    यह भी पढ़ें: मानसून में बढ़ जाता है Eye Infection का खतरा, बचाव के लिए अपनाएं ये 5 जरूरी टिप्स

    क‍िस बीमारी पर क‍िस डॉक्‍टर से म‍िलें

    • अगर आपकाे सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार या फ‍िर मौसमी बीमारी ने जकड़ ल‍िया है तो आपको फिजिशिनय या जनरल फिजिशियन से म‍िलना चाह‍िए।
    • वहीं आंख, कान, नाक, टॉन्‍स‍िल, स‍िर या गर्दन की समस्‍या के ल‍िए ENT स्‍पेशल‍िस्‍ट होते हैं। ये साइनस का भी इलाज करते हैं।
    • अगर आपको द‍िल से जुड़ी कोई द‍िक्‍कत है तो कार्डियोलॉज‍िस्‍ट के पास जाना बेहतर होता है। काेलेस्‍ट्रॉल लेवल के बढ़ने पर आप इन डॉक्‍टर के पास जाएं।
    • इसके अलावा अगर आप तनाव में रहते हैं तो साइकाेलॉज‍िस्‍ट से म‍िलना आपके ल‍िए सही रहेगा।
    • कैंसर की बीमारी के ल‍िए आपको Oncologist के पास जाना चाह‍िए।
    • अगर आपको आंखों में कोई समस्‍या है, जलन, खुजली, रेडनेस या इन्‍फेक्‍शन से जूझ रहे हैं तो इसके ल‍िए नेत्र रोग व‍िशेषज्ञ के पास जाएं।
    • अगर आपको हार्मोनल इशूज हैं तो इसके ल‍िए Endocrinologists से म‍िल सकते हैं। थायराइड, डायब‍िटीज, बांझपन ये सभी हार्मोन में उतार-चढ़ाव के चलते होने वाली समस्याएं हैं।
    • प्रेग्नेंसी से लेकर ड‍िलीवरी, या फ‍िर ब्रेस्ट, यूटीआई, पीर‍ियड्स, PCOD की समस्‍या हो रही है ताे गायनोकोलॉजिस्ट की मदद लें।
    • द‍िमागी बीमारी के ल‍िए न्‍यूरोलॉज‍िस्‍ट के पास जाने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें: आख‍िर कितना खतरनाक है Cardiac Arrest, ज‍िसके कारण Shefali Jariwala की हुई मौत? जानें बचाव के तरीके