Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून में बढ़ जाता है Eye Infection का खतरा, बचाव के लिए अपनाएं ये 5 जरूरी टिप्स

    मानसून में आंखों में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। नमी और गंदगी के कारण रेडनेस जलन और खुजली जैसी समस्याएं होती हैं। वायरल कंजंक्टिवाइटिस और एलर्जिक रिएक्शन जैसे इन्फेक्शन फैलते हैं। आंखों को बचाने के आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना होगा। आप कुछ ट‍िप्‍स अपनाकर Eye Care कर सकते हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 29 Jun 2025 12:27 PM (IST)
    Hero Image
    कैसे करें आंखों की देखभाल (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। मानसून में मौसम भले ही सुहावना हो जाता है, लेकिन इस दौरान कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। आपको कई मौसमी बीमार‍ियां घेर लेती हैं। ऐसे तें हिर जाता है क‍ि आपको सेहत का कुछ ज्‍यादा ही ख्‍याल रखने की जरूरत होती है। वहीं, एक और द‍िक्कत बढ़ जाती है और वो है आंखों में इन्‍फेक्‍शन की समस्‍या। दरअसल, हवा में नमी और आसपास की गंदगी के कारण आंखों में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार बारिश का पानी या गंदे हाथ काे आंखों में लगाने से रेडनेस, जलन, खुजली या पानी आने जैसी समस्‍याएं शुरू हो जाती हैं। वायरल कंजंक्टिवाइटिस, एलर्जिक रिएक्शन और स्टाई जैसे इंफेक्शन इस मौसम में जल्दी फैलते हैं। खासकर तब, जब आसपास साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है। ऐसे में जरूरी है कि हम मानसून के दौरान अपनी आंखों की देखभाल जरूर करें।

    अगर आप भी बरसात के मौसम में अपनी आंखों को बचाए रखना चाहते हैं तो ये लेख आपके ल‍िए ही है। आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसे ट‍िप्‍स देने जा रहे हैं जो आपके आंखों की सुरक्षा करेंगे। तो आइए ब‍िना देर क‍िए जानते हैं-

    Eye Infection के लक्षण

    • आंखों का लाल होना
    • आंखों में दर्द या खुजली होना
    • आंख से पानी आना
    • धुंधला द‍िखाई देना
    • आंखों में सफेद या पीले रंग का पस

    यह भी पढ़ें: मानसून के सीजन में Eye Infection कर सकता है परेशान, ऐसे करें देखभाल

    ऐसे करें आंखों की देखभाल

    • मानसून में हाथों को साफ रखें। हाथों को सैनिटाइज करें। हो सके ताे कुछ भी छूने पर हैंडवॉश जरूर करें। ऐसा इसलिए क्‍योंक‍ि हवा में नमी के कारण बैक्‍टीर‍िया तेजी से फैलते हैं। इससे इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है।
    • कोश‍िश करें क‍ि हाथों को अपनी आंखों में न लगाएं। इससे भी इन्‍फेक्‍शन का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही आंखों को मसलने से भी बचना चाहि‍ए। इससे कॉर्निया डैमेज हो सकता है।
    • बारिश में जब भी बाहर न‍िकलें तो चश्मा जरूर पहनें। इसके अलावा, स्विमिंग पूल में कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल न करें। पूल में पानी से बचाने वाला चश्मा पहनें। इससे आपकी आंखों को संक्रमण से बचाया जा सकता है।
    • आई मेकअप करते समय ब्रश, आईलाइनर और मस्कारा को डिसइंफेक्टेंट करना न भूलें। कोश‍िश करें क‍ि इन्‍हें क‍िसी से भी शेयर न करें। कई लोगों के इस्‍तेमाल करने से आंखों में इन्‍फेक्‍शन की समस्‍या बढ़ सकती है।
    • अपना तौलिया किसी से शेयर न करें। पर्सनल चीजों पर बैक्‍टीर‍िया जल्‍दी अटैक करते हैं। ऐसे में आई इन्फेक्शन से बचने के ल‍िए अपनी पर्सनल चीजों को दूसरों से न बांटें।

    यह भी पढ़ें: बार‍िश के मौसम में फर्नीचर की छुट्टी ना हो जाए! ये देसी और धांसू ट्रिक्स उसे बना देंगे वॉटरप्रूफ

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।