Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Dengue Day 2025: हड्डी तोड़ बुखार होने पर नजर आते हैं ये लक्षण, बचाव के ल‍िए करें 7 काम

    Updated: Thu, 15 May 2025 05:51 PM (IST)

    राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2025 16 मई को मनाया जा रहा है जिसका उद्देश्य डेंगू के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है और इसके लक्षणों में तेज बुखार सिरदर्द और जोड़ों में दर्द शामिल हैं। अगर आप इनसे बचाव करना चाहते हैं तो कुछ जरूरी बातें जान लें।

    Hero Image
    डेंगू से बचाव करने के ल‍िए अपनाएं ये तरीके। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। गर्मियों में मच्‍छरों का आतंक काफी बढ़ जाता है। ऐसे में कई बीमार‍ियों के फैलने का खतरा रहता है। उन्‍हीं में से डेंगू एक है। बारिश का मौसम शुरू होते ही डेंगू तेजी से फैलता है। ये एक वायरल बीमारी है। ये एडीज मच्छर के काटने से फैलती है। इसमें आपको तेज बुखार आता है। अगर सही समय पर इसका इलाज न क‍िया जाए तो मरीज की मौत तक हाे जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल यानी क‍ि 16 मई को राष्‍ट्रीय डेंगू द‍िवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य डेंगू के प्रति लोगों को जागरुक करना होता है। साथ ही इस बीमारी के रोकथाम के उपायों के बारे में भी जानकारी दी जाती है। आज हम आपको राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2025 के मौके पर डेंगू के लक्षण और उससे बचाव के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    डेंगू कैसे फैलता है?

    डेंगू वायरस एडीज एजिप्टी नाम के मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर दिन में ज्‍यादा एक्‍ट‍िव रहता है। संक्रमित मच्छरों के काटने से डेंगू का वायरस हमारे शरीर में एंटर करता है, जिसके कारण हम भी इसका श‍िकार हो जाते हैं। इसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है। इस दौरान आपके जोड़ों में असहनीय दर्द होता है। क्‍लीवलैंड क्‍लीन‍िक के मुताब‍िक, हर साल लगभग 400 मिलियन लोग डेंगू से ग्रस‍ित होते हैं। हालांक‍ि ज्‍यादातर मामलों में लक्षण नहीं नजर आते हैं।

    यह भी पढ़ें: मानसून में नहीं होना चाहते ‘डेंगू’ का शिकार, तो फटाफट नोट कर लें बचाव के ये तरीके

    डेंगू के लक्षण

    • तेज बुखार आना (104 ड‍िग्री या इससे ऊपर)
    • सिर में तेज दर्द होना
    • आंखों में दर्द होना
    • मसल्‍स और जोड़ों में दर्द
    • त्वचा पर लाल चकत्ते या रैशेज होना
    • भूख न लगना
    • कमजोरी और थकान
    • उल्टी या मतली
    • कुछ मामलों में नाक या मसूड़ों से खून आना

    डेंगू से कैसे करें बचाव?

    • घर के आसपास पानी जमा न होने दें।
    • कूलर, गमले, बर्तन, टायर या किसी भी जगह पर रुका हुआ पानी तुरंत खाली कर दें।
    • फुल स्‍लीव्‍स के कपड़े पहनें ताकि शरीर ढका रहे।
    • मच्छरदानी और रिपेलेंट्स का इस्तेमाल करें।
    • दरवाजे और खिड़कियों में जाली लगवाएं।
    • बच्चों को मच्छरों से बचाने के लिए खास ध्यान दें।
    • सुबह और शाम के समय बाहर निकलने से बचें।

    बरतें ये सावधानी

    अगर किसी को डेंगू हो जाए, तो उसे नारियल पानी, सूप, जूस और पानी अधिक मात्रा में दें। डॉक्टर की सलाह से पैरासिटामॉल द‍िया जा सकता है। प्‍लेटलेट्स तेजी से कम हो तो तुरंत अस्‍पताल पहुंच जाएं। ज‍ितना हो सके आराम करें। गर्भवती मह‍िलाएं बाहर सफर करने से बचें। समस्‍या ज्‍यादा बढ़ जाती है तो तुरंत अस्‍पताल पहुंचें। ध्‍यान रखें क‍ि थोड़ी सी सावधानी बरतकर इसे काबू क‍िया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: द‍िल की दुश्‍मन हैं आपकी ये 5 आदतें, समय रहते बना लें दूरी; वरना लगाने पड़ेंगे डॉक्‍टर के चक्‍कर

    Source- 

    • https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/17753-dengue-fever