Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर का कायापलट करने का दम रखता है Moringa Powder, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए इसके 2 बेमिसाल फायदे

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 02:02 PM (IST)

    क्या आप हमेशा थकान महसूस करते हैं? क्या आपके शरीर में एनर्जी की कमी है और हीमोग्लोबिन का लेवल भी कम रहता है? अगर हां तो जान लें कि प्रकृति ने आपके लिए एक अद्भुत उपहार दिया है- Moringa Powder! जिसकी पत्तियां पोषक तत्वों का खजाना होती हैं और इसे डाइट में कई तरीकों से शामिल किया जा सकता है।

    Hero Image
    सेहत के लिए वरदान से कम नहीं Moringa Powder, डाइट में शामिल करने से मिलेंगे गजब फायदे (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सोचिए, एक ऐसा हरा पाउडर जिसमें मल्टीविटामिन, मल्टीमिनरल और एंटीऑक्सीडेंट्स का पावरहाउस छिपा हो। हम बात कर रहे हैं मोरिंगा पाउडर की, जिसे लेकर हाल ही में, न्यूट्रिशनिस्ट रिता जैन ने ऐसे दो बेमिसाल फायदे (Moringa Powder Benefits) बताए हैं, जो सचमुच आपके शरीर का कायापलट करने की ताकत रखते हैं। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Rita Jain (@nutrilicious.byritajain)

    हीमोग्लोबिन बढ़ाने का अचूक नुस्खा

    अगर आप एनीमिया या खून की कमी से जूझ रहे हैं, तो मोरिंगा पाउडर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। न्यूट्रिशनिस्ट बताते हैं कि मोरिंगा आयरन का एक बेहतरीन नेचुरल सोर्स है। आयरन हीमोग्लोबिन का एक जरूरी फैक्टर है, जो पूरे शरीर में ऑक्सीजन ले जाने का काम करता है।

    नियमित रूप से मोरिंगा पाउडर का सेवन करने से शरीर में आयरन का अब्जॉर्प्शन बेहतर होता है, जिससे हीमोग्लोबिन का स्तर प्राकृतिक रूप से बढ़ने लगता है। यह न केवल थकान और कमजोरी को दूर करता है, बल्कि आपके शरीर को ज्यादा एनर्जेटिक भी बनाता है। खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए, जिनमें अक्सर आयरन की कमी देखी जाती है, मोरिंगा एक गेम चेंजर साबित हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- Vitamin-B12 हो गया है कम? इन 5 तरीकों से करें मोरिंगा को डाइट में शामिल और देखें कमाल

    दूर होगी थकान और सुस्ती

    सुबह उठते ही थकान महसूस होना, दिनभर सुस्त रहना या किसी भी काम में मन न लगना... ये सब एनर्जी की कमी के संकेत हो सकते हैं, लेकिन घबराइए नहीं क्योंकि मोरिंगा पाउडर में वो ताकत है जो आपके एनर्जी लेवल को आसमान छूने में मदद करेगा।

    मोरिंगा में कई जरूरी विटामिन और मिनरल्स जैसे विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, मैग्नीशियम और पोटेशियम प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। ये सभी पोषक तत्व शरीर की मेटाबॉलिक प्रोसेस में बड़ा रोल प्ले करते हैं, जो खाने को एनर्जी में बदलने के लिए जिम्मेदार होता है। जब आपका मेटाबॉलिज्म सही ढंग से काम करता है, तो आप पूरे दिन ज्यादा एक्टिव, फोकस्ड और एनर्जेटिक फील करते हैं।

    कैसे करें मोरिंगा पाउडर का इस्तेमाल?

    मोरिंगा पाउडर को अपनी डाइट में शामिल करना बेहद आसान है। एक्सपर्ट का कहना है कि आप रोजाना एक चम्मच मोरिंगा पाउडर को गुनगुने पानी, स्मूदी, जूस, सूप या दाल में मिलाकर ले सकते हैं। वहीं, कुछ लोग इसे डिटॉक्स ड्रिंक के रूप में भी पीते हैं। बता दें, इसकी थोड़ी कड़वाहट को कम करने के लिए आप इसमें नींबू या शहद मिला सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- वेट लॉस के लिए मोरिंगा टी या ग्रीन टी: कौन है ज्यादा असरदार? पीने से पहले ध्‍यान रखें 5 बातें