Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Miss World 2025 Opal Suchata को 16 साल की उम्र में हुआ था Breast Cancer, टीनेज में कितना आम है यह कैंसर

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 12:53 PM (IST)

    ब्रेस्ट कैंसर के मामले आपने वयस्क महिलाओं में सुने होंगे। लेकिन मिस वर्ल्ड 2025 Opal Suchata ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें 16 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर (Opal Suchata Breast Cancer) सर्जरी करवानी पड़ी थी। इससे सवाल आता है कि क्या टीनेज में भी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? आइए इस सवाल का जवाब इस आर्टिकल में जानते हैं।

    Hero Image
    Breast Cancer: क्या टीनेज में भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर? (Picture Courtesy: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) महिलाओं में सबसे आम कैंसर में से एक है। समय पर इसकी पहचान न होने की वजह से या सही इलाज न मिल पाने के कारण हर साल लाखों महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर के कारण अपनी जान गंवाती हैं। लेकिन समय पर इसकी पहचान करके इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है। ब्रेस्ट कैंसर (Opal Suchata breast cancer) के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मिस वर्ल्ड 2025 Opal Suchata Chuangsri एक कैंपेन भी चला रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, महज 16 साल की उम्र में ओपल को सर्जरी के जरिए एक ब्रेस्ट लंप रिमूव करवाना पड़ा था (Miss World Cancer Story)। इसके बाद से ही वे ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ाने का काम कर रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इतनी कम उम्र में भी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है (How Common is Breast Cancer in Teens)? टीनेज में ब्रेस्ट कैंसर होने का कितना रिस्क होता है? आइए डॉ. वैशाली झामरे (डायरेक्टर – सर्जिकल ऑनकोलॉजी, ब्रेस्ट ऑन्कोलॉजी एंड्रोमेडा कैंसर हॉस्पिटल सोनीपत) से जानते हैं इस बारे में।

    टीनेज में ब्रेस्ट कैंसर होना कितना कॉमन है? (Is Breast Cancer Common in Teens?)

    डॉ. झामरे ने बताया कि 16 साल या टीनेज में ब्रेस्ट कैंसर होना बिल्कुल कॉमन नहीं है और इसके बहुत ही कम मामले देखने को मिलते हैं। टीनेजर्स के ब्रेस्ट टिश्यूज अभी भी विकसित हो रही होती हैं, इसलिए इनमें ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क काफी कम होता है। साथ ही, हार्मोन एक्सपोजर, जो ब्रेस्ट कैंसर का एक रिस्क फैक्टर है, भी इस उम्र में कम होता है। साथ ही, टीनेज में होने वाले ब्रेस्ट लंब आमतौर पर नॉन कैंसरस यानी फाइब्रोएडिनोमास होते हैं। हालांकि, ब्रेस्ट में हुए किसी भी तरह के बदलाव के बारे में डॉक्टर को बताना और टेस्ट करवाना जरूरी है।

    इसके अलावा ब्रेस्ट कैंसर के कुछ शुरुआती लक्षण भी मालूम होने जरूरी हैं, ताकि इसका वक्त पर इसका पता लगाकर इलाज करवाया जा सके।

    यह भी पढ़ें: Tahira Kashyap को फिर कैंसर; इलाज के बाद भी क्यों लौट आती है ये बीमारी? समझें कारण और बचाव

    ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण कैसे होते हैं?

    • गांठ का महसूस होना- ब्रेस्ट या अंडरआर्म में किसी असामान्य गांठ का पाया जाना सबसे आम लक्षण है। इस गांठ में दर्द नहीं होता, लेकिन छूने पर काफी हार्ड महसूस होता है।
    • ब्रेस्ट के शेप या साइज में बदलाव- अगर एक ब्रेस्ट का आकार दूसरे से अलग हो रहा है या उसमें सूजन आ रही है, तो यह ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है।
    • निप्पल से डिस्चार्ज- बिना दबाव के निप्पल से खून या कोई असामान्य लिक्विड निकलना।
    • निप्पल का अंदर धंसना- अगर निप्पल अंदर की ओर मुड़ जाए या उसमें कोई असामान्य बदलाव आ जाए, तो यह खतरे का संकेत हो सकता है।
    • ब्रेस्ट की स्किन में बदलाव- त्वचा का लाल होना, खुजली होना, गड्ढे पड़ना (जैसे संतरे के छिलके की तरह) या स्किन पीलिंग।
    • दर्द या भारीपन- कुछ महिलाओं को ब्रेस्ट में असहजता या हल्का दर्द महसूस हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: भारत में स्तन कैंसर जांच की दर बहुत कम, 45 से अधिक उम्र की केवल एक प्रतिशत महिलाओं की हो रही जांच