Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बीमारियों की धज्जियां उड़ा देगी दूध और खजूर की जोड़ी, रोजाना खाने से मिलेंगे 10 जबरदस्त फायदे

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 06:07 PM (IST)

    दूध में भीगे हुए खजूर (Soaked Dates) खाने से आपके शरीर को भरपूर कैल्शियम आयरन फाइबर और विटामिन मिलता है। सिर्फ इतना ही नहीं यह आपके डाइजेशन को हेल्दी रखने के साथ-साथ हड्डियों को मजबूत बनाने और एनीमिया से बचाने में भी काफी मदद कर सकता है। आइए इस आर्टिकल में आपको दूध के साथ खजूर खाने के 10 बेमिसाल फायदों (Milk and Dates Benefits) के बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    Milk and Dates Benefits: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं दूध और खजूर (Image Source: Jagran)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Milk and Dates Benefits: क्या आप जानते हैं कि सुबह-सुबह खाली पेट दूध में भीगे हुए खजूर खाने से आपकी सेहत को कितने शानदार फायदे मिल सकते हैं? अगर नहीं, तो आप सही जगह पर आए हैं। दरअसल, यहां हम आपको बताएंगे कि खजूर को इस तरह डाइट में शामिल करना आपको किस तरह कई बीमारियों से बचा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध और खजूर की जोड़ी न सिर्फ शरीर में आयरन की कमी को दूर करती है बल्कि आपको दिन भर एनर्जेटिक भी रखती है। यह कब्ज जैसी पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। आइए बिना देर किए जान लीजिए कि दूध में खजूर भिगोकर खाने से आपको क्या-क्या फायदे (10 Reasons to Eat Milk and Dates Daily) मिल सकते हैं।

    दूध में भीगे खजूर खाने के फायदे (Benefits of Dates Soaked in Milk)

    1) हड्डियों को मजबूत बनाए

    दूध कैल्शियम का एक शानदार सोर्स है जो हड्डियों को मजबूत बनाने में बड़ा रोल प्ले करता है। खजूर में भी कैल्शियम पाया जाता है। इस तरह, दूध और खजूर का नियमित सेवन ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों से बचाने में मदद करता है।

    2) पाचन तंत्र को दुरुस्त रखे

    खजूर में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है जो पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में मदद करता है। यह कब्ज, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं को दूर करने में प्रभावी है। दूध में मौजूद प्रोबायोटिक्स भी पाचन में सुधार करते हैं।

    3) एनर्जी लेवल बढ़ाता है

    दूध और खजूर दोनों ही प्राकृतिक रूप से मीठे होते हैं और इनमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है। ये कार्बोहाइड्रेट शरीर को एनर्जी देते हैं और थकान को दूर करते हैं।

    4) हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद

    खजूर में पोटेशियम की मात्रा ज्यादा होती है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करता है। दूध में मौजूद विटामिन डी हार्ट डिजीज के खतरे को कम करता है।

    यह भी पढ़ें- हर कोई पूछेगा आपकी अच्छी सेहत का राज, अगर रोजाना खजूर खाएंगे आप

    5) वजन बढ़ाने में मददगार

    दूध और खजूर दोनों ही कैलोरी और प्रोटीन से भरपूर होते हैं। ये दोनों मिलकर वजन बढ़ाने में मदद करते हैं। खासकर उन लोगों के लिए जो कम वजन से परेशान हैं।

    6) इम्युनिटी बढ़ाने में असरदार

    खजूर में एंटीऑक्सीडेंट्स भी भरपूर मात्रा में होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। दूध में मौजूद जिंक भी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद करता है।

    7) नर्वस सिस्टम को हेल्दी रखे

    खजूर में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की मात्रा ज्यादा होती है जो नर्वस सिस्टम को हेल्दी रखने में मदद करता है। यह तनाव और चिंता को कम करने में भी प्रभावी है।

    8) त्वचा के लिए फायदेमंद

    खजूर में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है। यह त्वचा को चमकदार और कोमल बनाता है। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करता है।

    9) जोड़ों के दर्द से राहत

    कैल्शियम से भरपूर दूध और खजूर आपको जोड़ों के दर्द से भी राहत दिला सकते हैं। ऐसे में, अगर आप भी बढ़ती उम्र में ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों से बचना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में इन दो चीजों को शामिल कर सकते हैं। 

    10) गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद

    प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कई पोषक तत्वों की खास जरूरत होती है। दूध और खजूर दोनों ही गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। यह गर्भावस्था के दौरान होने वाली थकान को दूर करने और शिशु के विकास के लिए जरूरी पोषक तत्व देने में मदद करते है।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में खजूर से मिलेंगे अनगिनत फायदे, बस पता होना चाहिए खाने का सही समय और तरीका

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।