Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dates Benefits: हर कोई पूछेगा आपकी अच्छी सेहत का राज, अगर रोजाना खजूर खाएंगे आप

    Updated: Thu, 24 Oct 2024 08:08 PM (IST)

    पोषक तत्वों से भरपूर खजूर सेहत को कई सारे फायदे पहुंचाते हैं। यह एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो कम प्रोसेस्ड होता है और इसकी वजह से इसे खाने से कई तरह की समस्याएं दूर रहती हैं। साथ ही यह रिफाइंड शुगर का एक हेल्दी ऑल्टरनेटिव भी होता है। ऐसे आज इस आर्टिकल में जानेंगे इस सुपरफूड के कुछ फायदे।

    Hero Image
    खजूर खाने के बेमिसाल फायदे (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ड्राई फ्रूट्स एक हेल्दी डाइट का अहम हिस्सा हैं, लेकिन प्रोसेसिंग ने आजकल हेल्दी फूड्स की क्वालिटी भी कम कर दी है। ऐसे में सबसे कम प्रोसेस्ड कोई ड्राई फ्रूट जो नेचुरल शुगर से भरपूर है, वो है खजूर। ये कई टेस्टी रेसिपीज में रिफाइंड शुगर और आर्टिफिशियल स्वीटनर को रिप्लेस कर सकता है। ये प्रेग्नेंसी के दौरान लेबर के लिए एनर्जी स्टोर की तरह काम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों को खजूर के कैंडी या एनर्जी बार बना कर खिलाने से वे इसे शौक से खाते हैं और इससे उनका कमजोर इम्यून सिस्टम रिफाइंड शुगर के हानिकारक प्रभाव से भी बच जाता है। खजूर एक बेहतरीन स्नैक का विकल्प है, जिसे सुबह शाम कभी भी खाया जा सकता है। लो एनर्जी महसूस होने पर इसे इंस्टेंट एनर्जी के लिए भी खाया जाता है। आइए जानते हैं इसे खाने के अन्य बेहतरीन फायदे-

    यह भी पढ़ें-  अगर रोज पी लिया नींबू जैसे दिखने वाले इस फल का जूस, तो फायदे देख एक दिन भी नहीं करेंगे स्किप

    लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स

    खजूर का ग्लूसेमिक इंडेक्स लगभग 40 होता है और वहीं रिफाइंड शुगर का 64 के करीब होता है। इस तरह खजूर का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है। इसलिए डायबिटीक लोगों के लिए ये एक हेल्दी विकल्प है।

    नेचुरल स्वीटनर

    खजूर के मीठे स्वाद के कारण इसे कई डेजर्ट, केक, कुकीज जैसी स्वीट डिश में डाला जा सकता है। ये एक नेचुरल स्वीटनर का काम करता है और खाने में स्वाद लाने के साथ चीनी के नुकसान से बचाता है।

    बालों को पोषण

    खजूर में आयरन पाया जाता है, जो कि हेयर फॉलिकल को पोषण देता है, हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है और बालों को मजबूती देता है।

    एनर्जी बूस्ट

    खजूर में मौजूद शुगर सुपाच्य होती है जिससे शुगर स्पाइक हुए बिना इंस्टेंट एनर्जी मिलती है।

    पाचन में सुधार करें

    फाइबर से भरपूर खजूर पाचन में सुधार लाता है और बॉवेल मूवमेंट को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।

    एंटीऑक्सीडेंट

    खजूर में पॉली फेनॉल, फ्लेवोनॉयड, प्रोसाईनिडिन और साइनेपिक एसिड जैसे बेहतरीन एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जिनमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो कि कई प्रकार की बीमारियों से बचाव करते हैं।

    लेबर में मदद

    खजूर ऑक्सीटॉसिन रिसेप्टर को प्रभावित करते हैं, जिससे मांसपेशियां ऑक्सीटॉसिन के प्रति बेहतर तरीके से प्रतिक्रिया दे पाती हैं। इससे सर्विक्स सॉफ्ट होता है और कॉन्ट्रैक्शन में मदद मिलती है। ये लेबर के पहले स्टेज की अवधि को छोटा करने में सक्षम होते हैं, जिससे जल्दी डिलीवरी हो सके।

    यह भी पढ़ें- रोजाना एक केला खाने से मिलेंगे इतने फायदे कि गिनते-गिनते थक जाएंगी आपकी उंगलियां