सिर्फ 8 पैग शराब और दिमाग का हो जाएगा सत्यानाश, नई स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
शराब को लेकर लोगों के मन में अक्सर यह भ्रम देखने को मिलता है कि थोड़ी मात्रा में इसे पीने से कोई नुकसान नहीं होता है। हालांकि ये पूरी तरह से गलत है। हाल ही में हुए एक रिसर्च ने ये साबित कर दिया है कि हफ्ते में लिया गया केवल 8 पैग भी दिमाग को बर्बाद कर सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल ज्यादातर लोग शराब पीते हैं। कई लोगों में इसकी लत ऐसी लगी है कि इसके बिना उन्हें रहना भी मुश्किल होता है। खासकर पार्टियों और त्योहारों में भी ड्रिंक की भरमार देखने को मिलती है। कई लोग मानते हैं कि थोड़ी-बहुत शराब पीने से सेहत पर कोई खास असर नहीं होता, बल्कि कुछ तो इसे रिलैक्स होने का जरिया भी मानते हैं। लेकिन हाल ही में आई एक नई रिसर्च ने इस सोच को पूरी तरह गलत साबित कर दिया है।
इस रिसर्च में सामने आया है कि अगर कोई व्यक्ति हफ्ते में सिर्फ 8 पैग भी लेता है, तो इससे उसके दिमाग को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। यह नुकसान इतना खतरनाक हो सकता है कि आगे चलकर याददाश्त कमजोर होने, सोचने-समझने की क्षमता घटने और यहां तक कि अल्जाइमर जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
ज्यादा शराब पीने वालों को खतरा
यह रिसर्च ‘न्यूरोलॉजी’ नाम की मेडिकल जर्नल में प्राकशित की गई है। इस रिसर्च में बताया गया है कि जो लोग ज्यादा शराब पीते हैं, यानी हफ्ते में 8 या उससे ज्यादा ड्रिंक लेते हैं ताे उनके दिमाग में ऐसी गड़बड़ियां पाई गईं जो सीधा डिमेंशिया और अल्जाइमर से जुड़ी होती हैं।
1700 से ज्यादा मृत लोगों पर हुआ शोध
आपको बता दें कि शोधकर्ताओं ने 1700 से ज्यादा मृत लोगों के दिमाग की जांच की। उनकी उम्र औसतन 75 साल थी। इन लोगों के दिमाग में उन्होंने खास तरह के घाव (lesions) और ‘टाउ प्रोटीन’ (tau protein) के जमे हुए गुच्छे देखे। अगर आपको टाउ प्रोटीन नहीं मालूम तो बता दें कि ये अल्जाइमर का खास निशान होता है। इसी से अल्जाइमर की पहचान होती है।
परिवार वालों से जुटाई थी जानकारी
शोधार्थियों ने इनके शराब पीने की जानकारी मृत लोगों के परिवार वालाें से जुटाई थी। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि जो लोग बहुत ज्यादा शराब पीते थे, उनमें दिमागी नुकसान का खतरा 133% ज्यादा था। जो लोग शराब पीना छोड़ चुके थे, उनमें भी यह खतरा 89% तक ज्यादा था। जो कभी-कभार पीते थे, उनमें भी 60% तक ज्यादा खतरा देखा गया।
अल्जाइमर का बढ़ जाता है खतरा
रिसर्च में देखा गया कि जो लोग लंबे समय तक शराब पीते हैं, उनके दिमाग में अल्जाइमर से जुड़ी गड़बड़ियां ज्यादा पाई जाती हैं। वे आम लोगों की तुलना में 13 साल पहले ही मौत का शिकार हो जाते हैं। रिसर्च के लेखक अल्बर्टो फर्नांडो ओलिवेरा जस्टो ने कहा कि शोध में हमने पाया कि ज्यादा शराब पीने से हमारे दिमाग पर सीधा असर पड़ता है। इससे मेमोरी पर भी असर देखा गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बारे में जागरुक होने की जरूरत है ताकि वे अपनी जिंदगी को बचा सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।