Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं है गुनगुना पानी, नुकसान जानकर इसे पीने से पहले 10 बार सोचेंगे आप

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 10:13 PM (IST)

    सर्दियों में अगर आप भी अक्सर गुनगुना पानी पीते हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। दरअसल यहां हम आपको कुछ ऐसी वजहों (Side Effects Of Lukewarm Water) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर आप भी गुनगुना पानी पीने से पहले कई बार सोचेंगे। जी हां कुछ लोगों को गुनगुना पानी पीने से सेहत से जुड़ी कई समस्याएं बढ़ सकती हैं।

    Hero Image
    इन लोगों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है गुनगुना पानी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Side Effects Of Lukewarm Water: गुनगुना पानी के कई फायदे हैं, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप इससे जुड़े नुकसानों को नजरअंदाज कर दें। जी हां, आपको शायद यह जानकर थोड़ा अजीब लगे कि गुनगुना पानी पीना हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता है और यही वजह है कि आपको इसे पीने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। दरअसल, शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर करने और वेट लॉस जैसी चीजों में अक्सर लोग अपने दिन की शुरुआत गुनगुना पानी पीकर करते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कुछ स्थितियों में आपके लिए परेशानी का सबब (Health Risks Of Drinking Lukewarm Water) भी बन सकता है। आइए जानते हैं कैसे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किडनी पर बोझ

    ज्यादा मात्रा में गुनगुना पानी पीने से किडनी पर एक्स्ट्रा दबाव पड़ सकता है। किडनी को गुनगुने पानी को ठंडा करने और शरीर के तापमान को बनाए रखने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। लंबे समय तक अगर आप भी गुनगुना पानी पीते हैं, तो ऐसा करने से किडनी की वर्किंग कैपेसिटी पर असर पड़ सकता है।

    डिहाइड्रेशन का खतरा

    गुनगुना पानी डिहाइड्रेशन का भी कारण बन सकता है। दरअसल, जब हम ठंडा पानी पीते हैं तो हम एक बार में ज्यादा मात्रा में पानी पी लेते हैं, लेकिन गर्म पानी एक साथ ज्यादा मात्रा में नहीं पिया जा सकता। इसके चलते शरीर को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है और डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में खजूर से मिलेंगे अनगिनत फायदे, बस पता होना चाहिए खाने का सही समय और तरीका

    तेज बुखार होने पर

    तेज बुखार के दौरान गुनगुना या गर्म पानी पीने से बचना चाहिए। दरअसल, हाई टेम्प्रेचर के कारण शरीर पहले से ही गर्म होता है और गुनगुना पानी इसे और ज्यादा गर्म कर सकते हैं। ऐसे में, ठंडा या सामान्य तापमान का पानी शरीर को कूल रखने में मदद करता है और पाचन के लिहाज से ज्यादा आरामदायक भी होता है।

    एसिडिटी की प्रॉब्लम

    एसिडिटी की परेशानी से जूझ रहे लोगों को गुनगुना पानी नहीं पीना चाहिए। इससे पेट में एसिड और बढ़ सकता है, जिससे जलन, खट्टी डकार और गैस जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। बता दें, एसिडिटी से राहत पाने के लिए सामान्य तापमान पर रखा पानी पीना ही बेहतर होता है।

    पेट के अल्सर की समस्या

    अक्सर यह धारणा होती है कि गुनगुना पानी पीने से पेट का अल्सर ठीक हो जाएगा, लेकिन यह पूरी तरह से सही नहीं है। सच तो यह है कि अल्सर के घावों पर गर्म या गुनगुना पानी ज्यादा जलन और परेशानी पैदा करता है। इससे न सिर्फ दर्द बढ़ सकता है बल्कि अल्सर ठीक होने में ज्यादा समय भी लग सकता है।

    यह भी पढ़ें- खाली पेट अगर आप भी खाते हैं ये 5 चीजें, तो आज ही बदल लें आदत! डाइजेशन की बज सकती है बैंड

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।