Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरसात के दिनों में बढ़ जाती है जूं और लीख की समस्या, छुटकारा दिलाएंगे दादी-नानी के 5 अचूक घरेलू उपाय

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:01 PM (IST)

    बरसात का मौसम जहां एक ओर गर्मी से राहत देता है वहीं दूसरी ओर यह अपने साथ कुछ परेशानियां भी लेकर आता है। इन्हीं में से एक आम समस्या है सिर में जूं और लीख का बढ़ जाना। नमी और उमस भरे वातावरण में ये छोटे-छोटे कीट तेजी से पनपते हैं जिससे खुजली जलन और बेचैनी होने लगती है। आइए जानते हैं इससे छुटकारा पाने के 5 घरेलू उपाय।

    Hero Image
    जूं और लीख की समस्या नहीं करेगी परेशान, अपनाएं दादी-नानी के 5 घरेलू उपाय (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जूं और लीख की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए बाजार में कई तरह के लोशन और शैंपू उपलब्ध हैं, लेकिन उनका ज्यादा इस्तेमाल करने से उनमें मौजूद केमिकल्स बालों और स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में, हमारी दादी-नानी के पुराने और आजमाए हुए घरेलू नुस्खे ही सबसे कारगर और सुरक्षित साबित होते हैं। ये नुस्खे (Lice And Nits Home Remedies) न सिर्फ जूं और लीख को जड़ से खत्म करते हैं, बल्कि बालों को भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीम का कमाल

    नीम अपने एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों के लिए जाना जाता है। यह जूं और उनके अंडों (लीख) को खत्म करने में बेहद प्रभावी है।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • कुछ नीम की पत्तियां लेकर उनका पेस्ट बना लें।
    • इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं।
    • 1-2 घंटे तक लगा रहने दें और फिर शैंपू से धो लें।
    • आप नीम के तेल को रात भर लगाकर अगली सुबह धो भी सकते हैं।

    फायदा: नीम की कड़वाहट और गुण जूं को सांस लेने से रोकते हैं और उन्हें निष्क्रिय कर देते हैं।

    जैतून का तेल

    जैतून का तेल जूं को सांस लेने से रोकता है, जिससे वे दम घुटने से मर जाते हैं। यह लीख को भी बालों से हटाने में मदद करता है।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • रात को सोने से पहले जैतून के तेल को हल्का गुनगुना करके पूरे स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
    • एक शॉवर कैप पहनकर सो जाएं ताकि जूं रात भर में दम घुटकर मर जाएं।
    • सुबह बालों को बारीक कंघी (जूं निकालने वाली कंघी) से झाड़ें और फिर शैंपू कर लें।

    फायदा: यह न सिर्फ जूं को खत्म करता है, बल्कि बालों को पोषण भी देता है।

    यह भी पढ़ें- Monsoon आते ही क्यों बढ़ जाता है फंगल इन्फेक्शन का खतरा? बचाव के लिए काम आएंगी 5 जरूरी बातें

    सिरका करेगा सफाया

    सफेद सिरका में मौजूद एसिड लीख को बालों से चिपकाए रखने वाले ग्लू को ढीला कर देता है, जिससे उन्हें निकालना आसान हो जाता है।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • पानी और सफेद सिरका को बराबर मात्रा में मिलाएं।
    • इस मिश्रण को शैंपू करने के बाद बालों और स्कैल्प पर लगाएं।
    • 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
    • फिर बारीक कंघी से बालों को कंघी करें और सादे पानी से धो लें।

    फायदा: लीख को जड़ से हटाने में बेहद मददगार है।

    प्याज का रस

    प्याज में सल्फर एंजाइम होते हैं जिनकी गंध जूं को पसंद नहीं आती और वे भाग जाते हैं।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • 2-3 प्याज को पीसकर उनका रस निकाल लें।
    • इस रस को सीधे स्कैल्प और बालों की जड़ों में लगाएं
    • कम से कम 30 मिनट से 1 घंटे तक लगा रहने दें।
    • फिर बालों को अच्छी तरह से शैंपू कर लें।

    फायदा: जूं को दूर भगाने में और बालों को हेल्दी रखने में मदद करता है।

    टी ट्री ऑयल

    टी ट्री ऑयल में शक्तिशाली एंटीसेप्टिक और कीटनाशक गुण होते हैं जो जूं और लीख को असरदार ढंग से मारते हैं।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • किसी भी सामान्य शैंपू में टी ट्री ऑयल की 5-7 बूंदें मिलाएं।
    • इस मिश्रण से बालों को धोएं और 5-10 मिनट तक स्कैल्प पर लगा रहने दें।
    • फिर पानी से अच्छी तरह धो लें।
    • आप जैतून के तेल में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर भी उपयोग कर सकते हैं।

    फायदा: यह जूं को मारने के साथ-साथ स्कैल्प की खुजली और जलन को भी शांत करता है।

    इन घरेलू उपायों को नियमित रूप से अपनाने से आप बरसात के मौसम में होने वाली जूं और लीख की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। याद रखें, ट्रीटमेंट के साथ-साथ आपको बालों की सफाई और जरूरी देखभाल पर भी ध्यान देना है। साथ ही, अपनी कंघी, हेयरब्रश और तौलिए को किसी और के साथ शेयर न करें ताकि आप से यह इन्फेक्शन दूसरों को न फैले।

    यह भी पढ़ें- सिर में होती है बहुत ज्यादा खुजली तो आजमाएं ये आसान नुस्खे, झट से मिलेगा आराम

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner