Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weight Loss में रामबाण साबित हो सकते हैं कटहल के बीज, लेकिन क्या आपको मालूम है इन्हें खाने का सही तरीका?

    Updated: Sun, 11 Aug 2024 01:00 AM (IST)

    कटहल की सब्जी तो सभी चाव से खाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके बीज भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद (Jackfruit Seeds Benefits) साबित हो सकते हैं? आपको जानकर हैरानी होगी कि इनके सेवन से वेट लॉस में फायदा पाया जा सकता है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको इससे होने वाले फायदे और इस्तेमाल का तरीका बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    वजन घटाने में मदद करेंगे कटहल के बीज, जानिए इन्हें खाने का सही तरीका (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Jackfruit Seeds For Weight Loss: कटहल के बीजों में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। यही वजह है कि इनका सेवन पाचन तंत्र के लिहाज से काफी गुणकारी होता है। इन्हें खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे आप ओवरईटिंग से बच पाते हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि कैसे ये वजन घटाने के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं और इनके सेवन का सही तरीका आखिर क्या है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेट लॉस में फायदेमंद हैं कटहल के बीज

    बढ़ते वजन को काबू में करने के लिए मेटाबॉलिज्म का बूस्ट होना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में, कटहल के बीजों में पाया जाने वाला विटामिन बी कंपलेक्स मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद करता है। जिसकी वजह से कैलोरी बर्न होती है और आपका वजन आसानी से कम होने लगता है।

    यह भी पढ़ें- पेट फूलने की समस्या से अक्सर रहते हैं परेशान, तो आज ही खाना शुरू कर दें ये फूड्स, तुरंत मिलेगा आराम

    सेहत के लिए बेहद गुणकारी

    • अगर आप अपनी डाइट में कटहल का बीज शामिल करते हैं तो आपके स्किन और बालों के लिए यह काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा, ये आंखों की रोशनी को भी बढ़ाने में मददगार हैं। दरअसल, इसमें विटामिन ए पाया जाता है जो त्वचा और आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है।
    • कटहल के बीज में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन के उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करता है। यह रेड ब्लड सेल्स के निर्माण में भी मदद करता है। डाइट में इसका ख्याल रखने से एनीमिया की समस्या भी दूर हो सकती है।
    • चूंकि कटहल के बीजों में भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है, ऐसे में इनका सेवन उन लोगों को जरूर करना चाहिए जिन्हें अक्सर कब्ज की शिकायत रहती है।

    ऐसे करें डाइट में शामिल

    • आप कटहल के बीज को रोस्ट करके खा सकते हैं। इसके लिए इसे तवे पर 15-20 मिनट भून लीजिए और फिर जब ये थोड़े ब्राउन हो जाएं, तो आप इसके ऊपर थोड़ा काला नमक और चाट मसाला छिड़ककर खा सकते हैं।
    • कटहल के बीजों को धूप में सुखाकर इसका पाउडर बना लें। इसके बाद आप इसे सलाद या फ्रूट के ऊपर छिड़क कर खा सकते हैं।
    • आप अपने पसंदीदा फलों के साथ कटहल के बीजों की मदद से स्मूदी भी तैयार कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- जीवन के हर पड़ाव में बदल जाती हैं शरीर की जरूरतें, बढ़ती उम्र के साथ पुरुष ऐसे रखें सेहत का ख्याल

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner