Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वजन घटाने के लिए बेडटाइम रूटीन में शामिल करें 5 Habits, हर कोई पूछेगा Weight Loss का क्या है राज

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 04:54 PM (IST)

    वजन कम करने के लिए सिर्फ डाइट और एक्सरसाइज ही जरूरी नहीं है बल्कि आपका पूरा रूटीन भी मायने रखता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी बेडटाइम हैबिट्स (Bedtime Habits For Weight Loss) के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर वजन कंट्रोल करने के साथ आप टेंशन से तो दूर रहेंगे ही साथ ही नींद भी अच्छी आएगी और हाजमा भी ठीक रहेगा।

    Hero Image
    Bedtime Habits For Weight Loss: वेट लॉस में मदद करेंगी 5 बेडटाइम हैबिट्स (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Bedtime Habits For Weight Loss: वेट लॉस एक ऐसी जर्नी है जिसमें न केवल डाइट और एक्सरसाइज, बल्कि डेली रूटीन और लाइफस्टाइल का भी बड़ा रोल होता है। अक्सर लोग सुबह की दिनचर्या और डाइट पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन रात के समय की आदतों को नजरअंदाज कर देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एक बड़ी गलती हो सकती है, क्योंकि बेडटाइम रूटीन आपके मेटाबॉलिज्म, स्लीप क्वालिटी और वजन घटाने के प्रोसेस पर असर डालता है। ऐसे में, अगर आप भी वेट लॉस के लिए सीरियस होने का मन बना चुके हैं, तो अपने बेडटाइम रूटीन में यहां बताई 5 आदतों (Bedtime Routine For Weight Loss) को जरूर शामिल करें। जी हां, ये हैबिट्स न सिर्फ आपको हेल्दी वेट लॉस में मदद करेंगी, बल्कि आपकी सेहत में भी गजब का बदलाव लाएंगी।

    रात का खाना हल्का और समय पर खाएं

    रात का खाना हमारे वजन घटाने के लिए बहुत जरूरी है। अक्सर लोग रात को देर से और ज़्यादा खाना खाते हैं, जिससे पेट पर दबाव पड़ता है और वजन भी बढ़ता है। इसलिए, रात का खाना हल्का और पौष्टिक होना चाहिए। अपने खाने में प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट्स शामिल करें, जैसे कि हरी सब्जियां, दाल, सलाद, और थोड़ी मात्रा में कार्ब्स। रात का खाना सोने से 2-3 घंटे पहले खा लें, ताकि आपका शरीर खाना अच्छे से पचा सके और आपको अच्छी नींद भी आए।

    अच्छी नींद लें

    अच्छी नींद और वजन घटाने का आपस में गहरा संबंध है। अगर आप ठीक से नहीं सोते हैं, तो आपके हार्मोन्स बिगड़ सकते हैं, जिससे भूख बढ़ती है और वजन घटाने में दिक्कत होती है। इसलिए, रोजाना 7-8 घंटे की अच्छी नींद लेना ज़रूरी है। सोने से पहले मोबाइल, टीवी और लैपटॉप से दूर रहें। आप किताब पढ़ सकते हैं, मेडिटेशन कर सकते हैं या हल्की स्ट्रेचिंग कर सकते हैं। इससे आपको तनाव कम होगा और नींद अच्छी आएगी।

    यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में ज्यादा वजन मां और बच्चे के लिए है खतरनाक, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें वेट मेंटेन

    गर्म पानी या हर्बल टी पिएं

    सोने से पहले गर्म पानी या हर्बल टी पीने से आपका वजन जल्दी घट सकता है। गर्म पानी शरीर से हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और पाचन को ठीक करता है। ग्रीन टी, कैमोमाइल टी या पुदीना टी जैसी हर्बल टी भी वजन घटाने में मदद करती हैं। ये चाय आपके शरीर को आराम देती हैं और नींद में सुधार करती हैं। लेकिन ध्यान रखें कि सोने से पहले कैफीन वाली चीजें न पिएं, क्योंकि इससे नींद खराब हो सकती है।

    सोने से पहले स्ट्रेचिंग या योग करें

    रात को सोने से पहले हल्की स्ट्रेचिंग या योग करने से आपका शरीर रिलैक्स होता है और वजन घटाने में भी मदद मिलती है। स्ट्रेचिंग से मांसपेशियों का तनाव कम होता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। बालासन, वज्रासन और अनुलोम-विलोम प्राणायाम जैसे योगासन पाचन को मजबूत करते हैं और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं। ये आसन आपको शांत करते हैं और नींद भी अच्छी आती है।

    सोने से पहले पॉजिटिव सोचें और प्लानिंग करें

    वजन घटाने में आपकी सोच का भी बहुत महत्व होता है। सोने से पहले नेगेटिव विचारों को दूर करें और पॉजिटिव सोचें। आप अपने दिन के बारे में सोच सकते हैं और अगले दिन की प्लानिंग कर सकते हैं। इससे आपको अपने लक्ष्यों पर ध्यान रखने में मदद मिलेगी। अगर आप वजन घटाने के लिए डाइट और एक्सरसाइज प्लान फॉलो कर रहे हैं, तो उसे लिखकर रखें। इससे आपको प्रेरणा मिलेगी और आप अपनी प्रोग्रेस को देख पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- प्लास्टिक के डिब्बों में खाना खाने से बढ़ सकता है हार्ट फेलियर का खतरा! पढ़ें क्या कहती है नई स्टडी

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।