Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब‍िना ज‍िम और डाइट‍िंग के कम करना चाहते हैं वजन, तो अपना लें जापानी लाइफस्‍टाइल के 5 तरीके

    आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते, जिससे मोटापा और अन्य बीमारियां बढ़ती हैं। वजन कम करने के लिए जापानी तकनीकें बहुत प्रभावी मानी जाती हैं। ये तरीके बिना डाइट या ज्यादा एक्सरसाइज के वजन घटाने में मदद करते हैं और एक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं।  

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 22 Jun 2025 10:35 AM (IST)
    Hero Image

    वजन कम करने के लि‍ए जापानि‍याें का लाइफस्‍टाइल (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आजकल की भागदौड़ भरी ज‍िंगदी में लोग अपनी सेहत का सही तरीके से ख्‍याल नहीं रख पा रहे हैं। ऐसे में उन्‍हें कई तरह की बीमार‍ियां घेर रही हैं। अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल और खराब खानपान के कारण मोटापे के साथ-साथ डायब‍िटीज और द‍िल की बीमारी का खतरा भी बढ़ जाता है। वजन पर बात करें तो ये ज‍ितना तेजी से बढ़ता है, इसे कम करना उतना ही मुश्किल होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेट लॉस के ल‍िए लोग न जानें कौन-कौन से ट्र‍िक अपनाते हैं। कई लोग घंटों ज‍िम जाकर पसीना बहाते हैं तो वहीं कुछ लोग कई तरह की डाइट फॉलाे करते हैं। हालांक‍ि इन द‍िनों ज्‍यादातर लोग वजन कम करने के ल‍िए Japanese Techniques अपना रहे हैं। इससे ब‍िना डाइट‍िंग और एक्‍सरसाइज के वजन कम करने में मदद म‍िलती है। अगर आप भी तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो आपको जापान‍ियों की लाइफस्‍टाइल से जुड़ी ये ट्र‍िक जरूर फॉलो करनी चाह‍िए।

    आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको जापान‍ियों की लाइफस्‍टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं जो वेट लॉस के ल‍िए फायदेमंद माने जाते हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    चबाकर खाएं खाना

    आप जो भी केुछ खाते हैं उसे चबाकर खाएं। जापानी लोग एक न‍िवाले को कम से कम 25 बार चबाते हैं। इससे डाइजेशन भी बेहतर होता है। वजन कम करने में भी आसानी होती है।

    खाते समय न पि‍एं पानी

    जापानी लोग खाना खाते समय पानी नहीं पीते हैं। अगर आप खाते समय पानी पीते हैं तो इससे आपका पेट भारी हो सकता है। आपको आलस घेरने लगती है। इससे मोटापा भी बढ़ सकता है। आपको इसे अवॉइड करना चाह‍िए।

    यह भी पढ़ें: Health Tips: 4 बार करें भोजन; मोटापा होगा कम, प्रोटीन से हड्डी में आएगी मजबूती

    छोटे बर्तनों में लें खाना

    जापानी लोग खाने को छोटे-छोटे कटोरों और प्लेट्स में खाते ह‍ैं। इससे खाने की क्‍वांट‍िट‍ी भी कम होती है। आप ब‍िना ज्‍यादा खाए अलग-अलग पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को कंज्‍यूम कर पाते हैं। इसे अपनाकर आप भी संतुलित मात्रा में भोजन कर सकते हैं। ज्‍यादा कैलोरी इंटेक से भी बच सकते हैं।

    सब्‍ज‍ियां ज्‍यादा खाएं

    वजन कम करने के ल‍िए अनाज के बजाय आपको ज्‍यादा से ज्‍यादा सब्‍ज‍ियां खानी चाह‍िए। इससे मेटाबॉल‍िज्‍म तो बूस्‍ट होता ही है, साथ ही आपके शरीर करे जरूरी पोषण भी म‍िलता है। आपको द‍िनभर ऊर्जावान बने रहते हैं। ऐसे में वजन कम करना आसान हो जाएगा।

    पैदल चलें

    जापानी लोग कहीं आसपास जाते हैं ताे वे पैदल चलकर जाते हैं। इसके अलावा साइक‍िल से भी चलते हैं। ये वजन कम करने का सबसे आसान और सरल तरीका है।

    यह भी पढ़ें: चेहरे पर नजर आ रहा है मोटापा तो हो सकता है मून फेस, जानिए कारण और बचाव के तरीके

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।