Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट की Acidity से हैं परेशान तो करें ये 3 योगासन, 7 दिन में ही मिलेगा आराम

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 09:01 AM (IST)

    पेट की एसिडिटी आज के दौर में अब एक आम समस्या है जो कई लोगों को प्रभावित करती है। यह समस्या तब होती है जब पेट में गैस जमा हो जाती है और इससे पेट में दर्द सूजन और अन्य समस्याएं हो सकती हैं। अस्वस्थ आहार जैसे कि तले हुए खाद्य पदार्थ मिर्च-मसालेदार खाद्य पदार्थ और अधिक चीनी वाले खाद्य पदार्थ पेट की एसिडिटी का कारण बन सकते हैं।

    Hero Image
    योगसन करने से आपका शरीर भी चुस्त रहता है। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Acidity Problem पेट की एसिडिटी से लगभग हर कोई परेशान रहता है। बदलती लाइफस्टाइल और खानपान में लापरवाही पेट की एसिडिटी का सबसे बड़ा कारण है। रात को यह समस्या और बढ़ जाती है।

    कई बार पेट की एसिडिटी के कारण लोगों को पब्लिक प्लेस या मेहमान के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता है। ऐसे में लोग पेट की एसिडिटी को जड़ से खत्म करने के लिए कई तरह के चूर्ण या दवाइयां खाते हैं, लेकिन बहुत जल्दी आराम नहीं मिलता। आज हम आपको पेट की एसिडिटी को खत्म करने के लिए योगासन बता रहे हैं, जिन्हें करके आप इस बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : वॉक करते समय दिखाई दें 4 लक्षण, तो समझ जाएं Diabetes ने कर दिया है अटैक! तुरंत करवाएं शुगर टेस्ट

    1- वज्रासन (Vajrasana)

    वज्रासन करने से आपकी एसिडिटी जल्दी खत्म हो सकती है। भोजन करने के बाद वज्रासन करने से आपका पाचन तंत्र दुरुस्त रहेगा। इस योगासन की मदद से आपके पेट की गैस, एसिडिटी और कब्ज की समस्या दूर होती है। बता दें कि वज्रासन एक योग आसन है जिसे घुटनों पर बैठकर किया जाता है, जो पाचन में सुधार करता है, पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है और शरीर को शांत करता है। 

     

    2- बालासन (Balasana)

    बालासन शरीर को आराम देता है और पेट के अंगों की मालिश करता है, जिससे पेट में फंसी गैस बाहर निकल जाती है। अगर आपको एसिडिटी बहुत देर से परेशान कर रही है और दवा खाने के बाद भी आपको राहत नहीं मिल रही है तो यह योगासन आपके पेट के लिए बहुत फायदेमंद है। बालासन को चाइल्ड पोज भी कहते हैं। यह योग मुद्रा तनाव कम करने लचीलापन बढ़ाने और शरीर को शांत करने में भी मदद करती है। 

    3- हलासन (Halasana)

    हलासन पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करता है और यह कब्ज, अपच और एसिडिटी की समस्या को दूर करने में काफी मददगार साबित होता है। हलासन को हल मुद्रा या प्लॉव पोज़ भी कहते हैं, जिसमें शरीर को हल के आकार में मोड़कर सिर के पीछे की ओर ले जाया जाता है। यह आसन रक्त परिसंचरण को बेहतर बनाने, रक्तचाप को नियंत्रित करने और तनाव कम करने में भी काफी मदद करता है। 

    यह भी पढ़ें : कम उम्र में झुर्रियां? खूबसूरत त्वचा का सीक्रेट हैं ये 3 फेस मास्क, आज से ही करें इस्तेमाल

    comedy show banner
    comedy show banner