Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप भी पसंद करते हैं खाने में 'स्मोकी इफेक्ट', तो जानें कैसे सेहत पर भारी पड़ रहा आपका पसंदीदा फ्लेवर

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 07:39 PM (IST)

    आजकल रेस्टोरेंट और घरों में भी स्मोकी फ्लेवर वाले खाने का चलन खूब बढ़ गया है। तंदूरी डिशेज हों या ग्रिल्ड सब्जियां एक खास तरह का स्मोकी फ्लेवर लोगों को बहुत पसंद आता है। यह Smoky Effect खाने को एक अलग टेस्ट और लुक जरूर देता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपका यह पसंदीदा फ्लेवर आपकी सेहत पर कितना भारी पड़ सकता है?

    Hero Image
    स्मोक्ड फूड आपके शरीर के साथ क्या करता है? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बार्बेक्यू पिज्जा हो, तंदूरी चिकन हो या फिर किसी स्ट्रीट फूड का चटपटा स्वाद- Smoky Effect वाला खाना आजकल हर किसी का फेवरेट बन गया है। धुएं की खुशबू और चखने पर मिलने वाला अलग-सा स्वाद हमारे टेस्ट बड्स को खुश तो जरूर कर देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह लाजवाब स्मोकी फ्लेवर आपके स्वाद के साथ-साथ धीरे-धीरे आपकी सेहत पर भी भारी पड़ सकता है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं कि कैसे यह पसंदीदा फ्लेवर आपके शरीर के लिए खतरे की घंटी बन सकता है (Smoky Flavor Health Risks)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मोकिंग से बनते हैं हानिकारक केमिकल

    जब किसी खाने को धुएं या आग के सीधे संपर्क में पकाया जाता है, तो उसमें पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन्स (PAHs) और हेट्रोसायक्लिक एमाइंस (HCAs) जैसे हानिकारक केमिकल बनते हैं। ये दोनों तत्व शरीर में जाकर कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं और लंबे समय तक इनके संपर्क में रहने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

    ध्यान रखें: सिर्फ मीट ही नहीं, सब्जियों और पनीर जैसे फूड्स में भी स्मोकिंग से ये केमिकल बन सकते हैं।

    हार्ट हेल्थ पर पड़ता है बुरा असर

    बार-बार स्मोकी फूड खाने से आपके शरीर में सूजन (Inflammation) बढ़ सकती है, जो धीरे-धीरे हार्ट डिजीज का कारण बन सकती है। स्मोकी आइटम्स में अक्सर हाई लेवल का सैचुरेटेड फैट भी होता है, जो कोलेस्ट्रॉल बढ़ाकर हार्ट को नुकसान पहुंचा सकता है।

    क्या करें: स्मोक्ड फूड का सेवन कभी-कभार करें और उसे भी संतुलन में रखें।

    पेट के लिए हो सकता है नुकसानदेह

    स्मोक्ड फूड्स को पचाना सामान्य खाने के मुकाबले थोड़ा मुश्किल होता है। बार-बार ऐसे भोजन का सेवन करने से पाचनतंत्र पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे एसिडिटी, पेट दर्द और गैस जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

    सावधानी: खाने में हल्के और फ्रेश फूड्स को प्राथमिकता दें।

    यह भी पढ़ें- ऑफिस में चाय पीते वक्त बरतें सावधानी! 5 वजहों से सेहत पर भारी पड़ सकता है Tea Bag का ज्यादा इस्तेमाल

    वजन बढ़ने का खतरा

    स्मोकी फूड्स, खासतौर पर फास्ट फूड्स, में अक्सर हाई कैलोरी, हाई फैट और लो न्यूट्रिएंट्स होते हैं। ये ना केवल अनहेल्दी होते हैं, बल्कि वजन बढ़ाने का भी बड़ा कारण बन सकते हैं। रात के समय भारी स्मोकी फूड खाने से मेटाबॉलिज्म भी धीमा पड़ सकता है।

    क्या करें: स्मोकी फूड्स को वीकेंड ट्रीट बनाएं, रोजमर्रा की डाइट में नहीं।

    इम्युनिटी पर असर

    लगातार धुएं से बने खाने का सेवन शरीर में फ्री रेडिकल्स बढ़ा सकता है, जो इम्यून सिस्टम को कमजोर करते हैं। ऐसे में, जब इम्युनिटी कमजोर होती है तो सर्दी-खांसी से लेकर बड़ी बीमारियों तक का खतरा बढ़ जाता है।

    ध्यान दें: हेल्दी खाने की आदत बनाएं ताकि आपकी इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग बनी रहे।

    'स्मोकी इफेक्ट' का जादू जुबां पर भले ही कुछ पलों के लिए चढ़ता हो, लेकिन इसका असर लंबे समय तक सेहत पर रह सकता है। इसका मतलब ये नहीं कि आप कभी भी स्मोकी फूड न खाएं, बल्कि बैलेंस बनाना जरूरी है। कभी-कभी इस स्वाद का लुत्फ उठाना ठीक है, लेकिन रोजमर्रा में ताजा, हेल्दी और पौष्टिक भोजन को ही प्राथमिकता दें।

    यह भी पढ़ें- मीठे तरबूज का कड़वा सच! इस फल को खाने के बाद 6 चीजों से बना लें दूरी; वरना सेहत की बज जाएगी बैंड

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।