लंच टाइम पर अगर आप भी खाते हैं ये 5 चीजें, तो फिर Weight Loss के मामले में कभी नहीं होंगे सफल
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में Weight Loss एक मुश्किल काम हो गया है। लोग डाइटिंग एक्सरसाइज और तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं लेकिन फिर भी मनचाहे नतीजे नहीं मिल पाते। आइए आज आपको ऐसी 5 चीजों (Foods To Avoid At Lunch For Weight Loss) के बारे में बताते हैं जिन्हें लंच टाइम पर खाना वेट लॉस जर्नी पर पानी फेरने का काम करता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Foods To Avoid At Lunch For Weight Loss: वजन घटाने की चाहत रखने वाले लोग अक्सर अपनी डाइट और खान-पान को लेकर काफी सजग रहते हैं। उनका मानना होता है कि सही खान-पान और रेगुलर एक्सरसाइज से वे अपने वजन को काबू में रख सकते हैं।
हालांकि, कई बार हमारी छोटी-छोटी गलतियां (Weight Loss Mistakes) हमारे वजन घटाने के टारगेट में रुकावट बन जाती हैं। खासकर लंच टाइम पर हम जो खाते हैं, वह हमारी वेट लॉस जर्नी पर सीधा असर डालता है। अगर आप भी लंच टाइम पर कुछ गलत चीजें खा रहे हैं, तो यह आपके वजन घटाने की कोशिशों को नाकाम कर सकता है। आइए जानते हैं कि लंच टाइम पर किन 5 चीजों (Worst Lunch Foods For Weight Loss) को खाने से आपका वजन घटने की बजाय बढ़ सकता है।
प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की कमी होती है, जिसके चलते वे लंच टाइम पर प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड का सहारा लेते हैं। इनमें नूडल्स, पैकेट वाले स्नैक्स, चिप्स, और रेडी-टू-ईट मील्स शामिल हैं। ये फूड आइटम्स आसानी से उपलब्ध होते हैं और जल्दी तैयार हो जाते हैं, लेकिन इनमें कैलोरी, नमक और अनहेल्दी फैट की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। ये चीजें न केवल आपके वजन को बढ़ाती हैं, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी हानिकारक होती हैं। इनके सेवन से आपका मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है और शरीर में फैट जमा होने लगता है।
व्हाइट ब्रेड और रिफाइंड कार्ब्स
लंच टाइम पर व्हाइट ब्रेड, पास्ता या रिफाइंड कार्ब्स से बनी चीजें खाना भी वजन बढ़ाने का कारण बन सकता है। रिफाइंड कार्ब्स में फाइबर की मात्रा बहुत कम होती है, जिससे ये जल्दी पच जाते हैं और आपको जल्दी ही भूख लगने लगती है। इसके अलावा, ये फूड्स ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ाते हैं, जिससे इंसुलिन का स्तर बढ़ता है और शरीर में फैट जमा होने लगता है। अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो रिफाइंड कार्ब्स की जगह होल ग्रेन्स, ब्राउन राइस, और ओट्स जैसे हेल्दी कार्ब्स को अपनी डाइट में शामिल करें।
यह भी पढ़ें- Weight Loss के लिए हैं सीरियस, तो दोपहर से पहले करना शुरू कर दें 5 काम, तेजी से घटेगा वजन
फ्राइड और ऑयली फूड
लंच टाइम पर तला-भुना खाना खाने की आदत भी वजन बढ़ाने का एक बड़ा कारण है। पकोड़े, समोसे, कचौरी और फ्रेंच फ्राइज जैसे फ्राइड फूड्स में ट्रांस फैट और सैचुरेटेड फैट की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। ये फैट्स न केवल आपके वजन को बढ़ाते हैं, बल्कि हार्ट डिजीज और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी बढ़ाते हैं। इनके सेवन से आपका पेट भरा हुआ महसूस हो सकता है, लेकिन ये आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं देते हैं। इसलिए, वजन घटाने के लिए फ्राइड फूड्स से दूरी बनाना जरूरी है।
शुगरी ड्रिंक्स
लंच के साथ शुगर युक्त ड्रिंक्स जैसे सोडा, कोल्ड ड्रिंक्स, और पैकेज्ड जूस पीना भी वजन बढ़ाने का कारण बन सकता है। इन ड्रिंक्स में कैलोरी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, लेकिन ये आपको पोषण नहीं देते हैं। इनके सेवन से आपका ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ता है और फिर गिरता है, जिससे आपको थकान और भूख महसूस होती है। इसके अलावा, शुगर युक्त ड्रिंक्स लिवर पर भी बुरा प्रभाव डालते हैं और शरीर में फैट जमा करने का काम करते हैं। वजन घटाने के लिए इन ड्रिंक्स की जगह पानी, नारियल पानी, या हर्बल टी का सेवन करना बेहतर होता है।
हाई-कैलोरी डेजर्ट
लंच के बाद मीठा खाने की आदत भी वजन बढ़ाने का एक बड़ा कारण है। केक, पेस्ट्री, आइसक्रीम, और मिठाइयां जैसे हाई-कैलोरी डेजर्ट्स में शुगर और फैट की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। इनके सेवन से आपका ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ता है और शरीर में फैट जमा होने लगता है। अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो लंच के बाद डेजर्ट खाने की आदत को छोड़ दें। अगर मीठा खाने का मन करे, तो फलों या डार्क चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं, जो हेल्दी और कम कैलोरी वाले होते हैं।
यह भी पढ़ें- क्या है Weight Loss का 30-30-30 फॉर्मूला, जो तेजी से पिघला सकता है शरीर पर जमी चर्बी
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।