Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sugar कंट्रोल करने के लिए सुबह खाएं ये 5 चीजें, Diabetes के मरीजों के लिए हैं बेहद फायदेमंद

    Updated: Mon, 26 May 2025 09:32 AM (IST)

    डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए ब्रेकफास्ट बहुत है। सुबह के नाश्ते में हेल्दी चीजें खाने से डायबिटीज कंट्रोल करने में काफी मदद मिलती है। इसलिए हम यहां 6 ऐसी चीजें बता रहे हैं जिन्हें सुबह खाने से शुगर (Sugar) कंट्रोल करने में काफी मदद मिलती है। आइए जानें क्या हैं वे 6 चीजें।

    Hero Image
    Diabetes के मरीजों के लिए फायदेमंद रहेंगी ये 5 चीजें (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। डायबिटीज (Diabetes) एक ऐसी बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं है। लेकिन हेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट की मदद से इसे कंट्रोल किया जा सकता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को ब्रेकफास्ट का खास ध्यान रखना चाहिए। सुबह के नाश्ते में कुछ चीजों (Foods to Control Diabetes) को शामिल करने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफी मदद मिल सकती है। आइए जानें 6 ऐसे हेल्दी फूड्स (Foods for Diabetes Patients) के बारे में, जो ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए 6 फूड्स

    दलिया (Oatmeal)

    डायबिटीज के मरीजों के लिए फाइबर से भरपूर ब्रेकफास्ट काफी फायदेमंद होता है। दरअसल, फाइबर शुगर कंट्रोल करने में काफी मददगार होता है। इसमें सॉल्युबल फाइबर होता है, जिससे खाना धीरे-धीरे पचता है और ग्लूकोज धीरे-धीरे ब्लड में रिलीज होता है। ओट्स में ड्राइफ्रूट्स और सीड्स भी मिलाकर खा सकते हैं, लेकिन इन्हें भी सीमित मात्रा में खाएं और चीनी या शहद मिलाने से बचें।

    यह भी पढ़ें: Diabetes के मरीजों के लिए जहर के समान हैं ये 4 सब्जियां, तेजी से बढ़ा देती हैं ब्लड शुगर लेवल

    ग्रीक योगर्ट (Greek Yoghurt)

    ग्रीक योगर्ट प्रोबायोटिक्स और प्रोटीन से भरपूर होता है, जो इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही, इसमें कार्ब्स की मात्रा कम होती है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है। ग्रीक योगर्ट में ड्राइफ्रूट्स और बेरीज मिलाकर खा सकते हैं। कोशिश करें कि प्लेन योगर्ट खाएं। फ्लेवर्ड योगर्ट में चीनी की मात्रा ज्यादा होती है।

    नट्स और सीड्स (Nuts and Seeds)

    नट्स और सीड्स में फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर लवेल बढ़ने से रोकते हैं। बादाम, अखरोट, कद्दू के बीज, सूरजमुखी के बीज आदि में हेल्दी फैट्स भी होता है, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। लेकिन इन्हें सीमित मात्रा में ही खाएं। ज्यादा खाने से कैलोरी इनटेक बढ़ सकता है।

    अंडे (Eggs)

    अंडे प्रोटीन और हेल्दी फैट्स का बेहतरीन सोर्स है। इसमें कार्ब्स की मात्रा कम होती है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है। प्रोटीन भूख कंट्रोल करने में भी मदद करता है। इसलिए ब्रेकफास्ट में अंडा शामिल करना डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है।

    हरी पत्तेदार सब्जियां (Green Leafy vegetables)

    हरी पत्तेदार सब्जियों में फाइबर ज्यादा और कार्ब्स कम होते हैं। साथ ही, इमें कई तरह के विटामिन और मिनरल भी पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए काफी जरूरी हैं। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को अपनी डाइट में पालक, केल, मेथी जैसी हरी सब्जियों को जरूर शामिल करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: शुगर कंट्रोल करने में फायदेमंद हैं गर्मियों के 5 फल, Diabetes के मरीज जरूर करें डाइट में शामिल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।