शुगर कंट्रोल करने में फायदेमंद हैं गर्मियों के 5 फल, Diabetes के मरीज जरूर करें डाइट में शामिल
गर्मियों के मौसम में डायबिटीज के मरीजों को अपनी सेहत का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। इस मौसम में डिहाइड्रेशन की वजह से शुगर लेवल बढ़ सकता है जो काफी खतरनाक होता है। इसलिए शुगर कंट्रोल करने के लिए हेल्दी डाइट होनी जरूरी है। आइए जानें 5 ऐसे फल (Summer Fruits for Diabetes) जो गर्मियों में शुगर कंट्रोल करने में मदद करते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए डाइट का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। खान-पान में बरती गई लापरवाही ब्लड शुगर लेवल बढ़ा सकता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को बहुच सोच-समझकर अपनी डाइट (Diet Tips for Diabetes) प्लान करनी चाहिए।
फ्रूट्स सेहत के लिए बेहद हेल्दी होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे फ्रूट्स होते हैं, जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी ज्यादा होता है। ये डायबिटीज के मरीजों के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं। इसलिए ऐसे फ्रूट्स (Fruits for Diabetes Patients) को डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए, जो शुगर लेवल को बढ़ाएं नहीं। आइए जानें 5 ऐसे फ्रूट्स (Best Summer Fruits For Diabetes), जो गर्मी के मौसम में डायबिटीज के मरीजों की डाइट का हिस्सा बन सकते हैं।
डायबिटीज के मरीजों के लिए 5 फायदेमंद फ्रूट्स (5 Healthy Fruits for Diabetes Patients)
जामुन (Java Plum)
डायबिटीज के मरीजों के लिए जामुन काफी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद कुछ कंपाउंड्स ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। साथ ही, इसमें फाइबर भी काफी मात्रा में होता है, जो शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है। इतना ही नहीं, फाइबर पाचन के लिए बहुत जरूरी होता है। इसलिए जामुन पाचन को भी दुरुस्त रखता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स गर्मी में होने वाले सन डैमेज से भी बचाते हैं।
यह भी पढ़ें: सुबह उठते ही नजर आएं 5 लक्षण, तो समझ जाएं बढ़ गया है शुगर लेवल; तुरंत करवा लें टेस्ट
सेब (Apple)
सेब फाइबर और विटामिन्स का बेहतरीन सोर्स है। साथ ही, इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है। यानी यह ब्लड में ग्लूकोज को धीरे-धीरे रिलीज करता है, जिससे शुगर लेवल कंट्रोल रहता है। इसलिए डायबिटीज के मरीज इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।इतना ही नहीं, सेब हार्ट हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। लेकिन इसका जूस पीने की जगह इसे साबुत खाना ज्यादा फायदेमंद है।
कीवी (Kiwi)
कीवी विटामिन-सी से भरपूर होता है। इसलिए इसे खाने से शरीर में विटामिन-सी की पूर्ति होती है। इतना ही नहीं, यह इंसुलिन रेजिस्टेंस को भी कम करने में मदद करता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल स्टेबल रहता है। साथ ही, यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और शरीर की सूजन कम करने में भी मदद करता है।
चेरी (Cherry)
चेरी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है। इसलिए यह डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है। इसे खाने से इंसुलिन सेंसिटिविटी भी बढ़ती है। इसे खाने से इंफ्लेमेशन कम होती है, हार्ट हेल्थ बेहतर होती है और यूटीआई से भी बचाव होता है।
नाशपाती (Pear)
नाशपाती भी डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है। इसे खाने से ग्लूकोज धीरे-धीरे रिलीज होता है और ब्लड शुगर लेवल स्थिर रहता है। इतना ही नहीं, यह कोलेस्ट्रॉल कम करने में भी मदद करता है और गर्मियों में शरीर को हाइड्रेटेड भी रखता है।
यह भी पढ़ें: क्या Diabetes के मरीजों के लिए सेफ है गन्ने का जूस, डॉक्टर से जान लें इसका सही जवाब
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।