Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाना देखते ही खुद पर नहीं कर पाते कंट्रोल, तो Overeating से बचने के ल‍िए अपनाएं 6 तरीके

    खाना हमारे शरीर के ल‍िए बेहद जरूरी होता है। लेक‍िन कई बार ज्‍यादा खाना खाने से हमारे शरीर को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। आपने ओवरईटिंग का नाम तो सुना ही होगा। अगर सही मात्रा में सही आहार न लिया जाए तो फायदे की जगह इसके नुकसान होने लगते हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Fri, 02 May 2025 08:56 AM (IST)
    Hero Image
    Overeating से बचाएंगे ये ट‍िप्‍स। (Image Credit- Cleveland Clinic)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल की भाग दौड़ भारी जिंदगी में कोई भी अपनी सेहत का सही तरीके से ख्याल नहीं रख पा रहा है। मोटापे की समस्या तो आम हो गई है। लोग फुर्सत से बैठकर परिवार के साथ खाना तक नहीं खा पा रहे हैं। ऑफिस में लगातार घंटों बैठकर काम करना पड़ता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में लोग अपनी डाइट का भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जंक फूड तो लोगों का पसंदीदा बन गया है। कई बार लोग अपने काम में इतना मशरूफ होते हैं कि वे ध्यान ही नहीं दे पाते हैं कि जाने अनजाने में वे कितना खा रहे हैं। कई बार ओवरईटिंग हो जाता है। ये न सिर्फ वजन बढ़ाता है, बल्कि लिवर, पेट, दिल और मेंटल हेल्थ पर भी असर डालता है। आज हम आपको ओवरईटिंग से बचने के टिप्स देने जा रहे है जिन्हें आपको जरूर फॉलो करने चाहिए। आइए जानते हैं विस्तार से- 

    तय करें खाने की टाइमिंग

    खाना खाने के लिए आपको एक समय तय करने की जरूरत है। ताकि आपके शरीर को पता रहे कि उसे खाना कब मिलेगा। आप दिन में दो बार हैवी डाइट लें जबकि तीन बार हल्का नाश्ता करें। 

    धीरे-धीरे खाने की आदत डालें

    आप जब भी कुछ खाएं तो धीरे-धीरे और चबाकर ही खाएं। इससे न केवल आपका पेट भरेगा बल्कि खाना भी आसानी से डाइजेस्‍ट हो जाएगा। इससे आप ज्यादा खाने से भी बच सकते हैं। 

    पहली बार में कम खाना लें

    कई लोग एक ही बार में प्लेट में खूब सारा खाना रख लेते हैं। इससे कई बार पेट भरने के बाद भी उन्हें बिना मन के खाना पड़ता है। इसलिए कम खाना लें। अगर जरूरत हो तो बाद में ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: ये 8 संकेत बताते हैं आपके शरीर में हो गई है Iodine की कमी, तुरंत करें डाइट में सुधार

    ध्यान भटकाने वाली चीजों से बचें

    अगर आप खाना खाते समय टीवी या मोबाइल चलाते हैं तो निश्चित रूप से आप ज्यादा ही खाएंगे। इसलिए हमेशा शांत मन से ही खाना चाहिए। इससे आप खाने का स्वाद भी ले सकेंगे और ज्यादा खाएंगे भी नहीं। 

    खाने से पहले पानी पिएं

    अगर आपको बार बार कुछ न कुछ खाने का मन करता है तो इससे बचने के लिए आप पानी पीते रहें। जब भी भूख लगे, आप एक गिलास पानी पी लें। इसके अलावा खाना खाने से पहले भी दो ग‍िलास पानी प‍िएं ताक‍ि आप कम खाना खाएं। इससे आपका वजन भी कंट्रोल में रहेगा। 

    हेल्दी स्नैक्स को बनाएं डाइट का ह‍िस्‍सा

    अगर आपको बहुत ज्‍यादा भूख लगती है तो अपने पास हेल्दी स्नैक्स जरूर रखें। इन्हें खाने से आपका वजन भी नहीं बढ़ेगा। आपकी क्रेविंग भी शांत होगी। 

    यह भी पढ़ें: इंट‍िमेट हेल्‍थ को चुपचाप ब‍िगाड़ रहीं ये आदतें, मह‍िलाएं करें 7 काम; नहीं होगा इन्‍फेक्‍शन का खतरा

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।