Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पाइनल इंजरी के बाद Saif Ali Khan की स्पीडी रिकवरी पर उठे सवाल, डॉक्टर ने बताया कैसे हुआ ये मुमकिन

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 07:50 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता Saif Ali Khan पर हुए चाकू हमले के बाद एक्टर अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वह 21 जनवरी को हॉस्पिटल से अपने घर वापस लौट गए। हालांकि इस दौरान एक्टर को फिट और चलता-फिरता देख लोग उनकी सर्जरी और उनकी स्पीडी रिकवरी ( Saif Ali Khan spinal injury recovery) पर सवाल उठाने लगे जिसका जवाब डॉक्टर ने दिया।

    Hero Image
    इस वजह से हुई सैफ अली खान की स्पीडी रिकवरी (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan health) हाल ही में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए हैं। बीते दिनों अभिनेता पर उनके घर में ही चाकू से हमला किया गया था। दरअसल, एक्टर के घर में चोरी के इरादे से घुसा था, जिस दौरान उसने सैफ पर चाकू से 6 वार किए और फिर मौके पर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हमले में एक्टर को दो गहरे घाव लगे थे, जिसमें एक गर्दन और एक रीढ़ की हड्डी के पास था। इस हमले के बाद अभिनेता की सर्जरी की गई, जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी (Saif Ali Khan spinal injury recovery) के पास से चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा भी निकाला गया। इस हमले के बाद से ही हर कोई एक्टर को लेकर परेशान था, लेकिन जब मंगलवार (21 जनवरी) को सैफ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए, तो उन्हें बिल्कुल फिट और बिना व्हीलचेयर के चलता देख लोगों के मन में कई तरह के सवाल आने लगे।

    यह भी पढ़ें-  चाकू हमले में Saif Ali Khan की रीढ़ की हड्डी में आई गहरी चोट, ऐसी इंजरी कैसे हो सकती है खतरनाक?

    सैफ की रिकवरी पर क्यों उठ रहे सवाल?

    दरअसल, सैफ अली खान का हॉस्पिटल से आते हुए एक वीडियो सामने आया, जिसे देख हर कोई हैरान था। इस वीडियो में एक्टर सर्जरी के पांच दिन बाद भी बिना व्हीलचेयर अपने पैरों पर चलते नजर आए। इसे देख लोगों को यह संदेह होने लगा कि क्या सच में उन्होंने अपनी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कराई है। ऐसे में अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बेंगलुरु के एक डॉक्टर ने लोगों के इस सवाल का जवाब दिया।

    डॉक्टर ने बताई सही वजह

    बेंगलुरु के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक कृष्णमूर्ति ने एक्टर के जल्दी रिकवर होने का कारण बताया। उन्होंने सैफ अली खान की स्पाइनल सर्जरी पर सवाल उठाने वाले लोगों को जवाब देते हुए एक्स पर अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि

    कैसे जल्दी रिकवर हुए सैफ?

    उन्हें एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “यह मेरी मां का 2022 का 78 साल की उम्र का वीडियो है, जिसमें वह फ्रैक्चर पैर के साथ चल रही थीं और उसी शाम उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई थी। ऐसे में एक युवा फिट व्यक्ति और भी तेजी से ठीक हो सकता है।

    डॉ. कृष्णमूर्ति ने आगे लिखा कि मेरी मां के साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था। रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। सैफ को सिर्फ सेरेब्रोस्पाइन फ्लूइड लीक और ड्यूरामेटर में दरार थी, जिसे ठीक कर दिया गया था। मेरी मां को भी अगले दिन छुट्टी दे दी गई!

    लोगों से की अपील

    इसके बाद डॉक्टर ने लोगों को संदेह दूर करने के लिए आगे लिखा कि आजकल, जिन लोगों की कार्डियक बाईपास सर्जरी हुई है, वे तीसरे या चौथे दिन चलने लगते हैं और सीढ़ियां चढ़ते हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर कोई भी आधी-अधूरी जानकारी फैलाने से पहले खुद को चीजों के बारे में एजुकेट करें और विशेषज्ञों से बात करें, पढ़ें और सीखें।

    यह भी पढ़ें-  सीजेरियन डिलीवरी के बाद न्यू मदर इस तरह रखें अपना ख्याल, जानें क्या करें और क्या नहीं