Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाकू हमले में Saif Ali Khan की रीढ़ की हड्डी में आई गहरी चोट, ऐसी इंजरी कैसे हो सकती है खतरनाक?

    एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan injury) पर एक्टर पर देर रात मुंबई के बांद्रा में उनके घर में घुसे एक अज्ञात व्यक्ति में हमला किया। इस दौरान उन पर चाकू से 6 बार वार किया गया जिसकी वजह से उनकी रीढ़ की हड्डी पर गहरा घाव आया है। जानते हैं स्पाइनल कॉर्ड पर चोट का सेहत पर क्या असर होता है।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 16 Jan 2025 06:37 PM (IST)
    Hero Image
    रीढ़ की हड्डी में चोट के नुकसान (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक अभिनेता पर देर रात उनके बांद्रा स्थित घर में घुसे कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इस दौरान हमलावरों ने एक्टर पर चाकू से 6 बार वार किए, जिसमें दो गहरे घाव (Saif Ali Khan injury) भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हमले के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। बताया जा रहा है कि सैफ पर हुए 6 में से एक वार रीढ़ की हड्डी के पास किया गया। डॉक्टर्स ने बताया कि एक्टर को हाथ और गर्दन पर गहरी चोट आई है। साथ ही रीढ़ की हड्डी (spinal injury health effects) से 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा निकाला गया। फिलहाल एक्टर की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

    रीढ़ की हड्डी के पास चाकू से हुई हमला कई मामलों में गंभीर और घातक साबित हो सकता है। रीढ़ की हड्डी के पास चाकू से हुई घाव नसों, ब्लड वेसल्स और अंगों समेत कई जरूरी हिस्सों के लिए जोखिम पैदा करता है। आइए अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद में स्पाइन सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. तरुण सूरी से जानते हैं कि रीढ़ की हड्डी में हुआ घाव किस तरह गंभीर (spinal injury injury recovery risks) साबित हो सकता है-

    यह भी पढ़ें-  सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध का CCTV वीडियो आया सामने, चाकू दिखाकर मांगे थे इतने करोड़

    क्यों अहम मानी जाती है रीढ़ की हड्डी?

    रीढ़ की हड्डी, जिसे स्पाइनल कॉर्ड भी कहा जाता है, शरीर का एक अनिवार्य हिस्सा है। यह ब्रेन से बाकी अंगों तक संदेश पहुंचाने के लिए अहम मानी जाती है। ऐसे में रीढ़ की हड्डी में नुकसान पैरालिसिस, सुन्नता या स्थायी विकलांगता का कारण बन सकता है। साथ ही यह रीढ़ के आसपास की कुछ मुख्य ब्लड वेसल्स और नसों को भी नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे नर्व डैमेज या जानलेवा ब्लीडिंग हो सकती है।

    क्या होती है स्पाइनल इंजरी?

    रीढ़ की हड्डी की चोट या स्पाइनल इंजरी (एससीआई) तब होती है, आपकी रीढ़ की हड्डी को नुकसान होता है। नर्व फाइबर यह बंडल आपके ब्रेन को आपके पूरे शरीर की नर्व्स से जोड़ता है। आपके कॉर्ड को नुकसान होने से सेंसरी सिंग्नल बाधित हो सकते हैं और मांसपेशियों की गति पर नियंत्रण हो सकता है। साथ ही ये चोटें मामूली से लेकर गंभीर और स्थायी तक हो सकती हैं।

    रीढ़ की हड्डी पर घाव होने के नुकसान

    रीढ़ की हड्डी के डैमेज होने से चोट वाली जगह के नीचे आंशिक या पूरी तरह पैरालिसिस हो सकता है। यहां तक ​​कि रीढ़ की हड्डी या आसपास की नसों में मामूली घाव से भी पुराना दर्द, कमजोरी या सेंसेशन लॉस हो सकता है। गंभीर मामलों में, ऐसी चोट यूरिनरी ब्लैडर या बॉवेल कंट्रोल जैसे जरूरी बॉडी फंक्शनिंग को भी को खराब कर सकती है।

    इतना ही नहीं इसकी वजह से संक्रमण का खतरा भी ज्यादा होता है, क्योंकि चाकू के गहरे घाव बैक्टीरिया को टिश्यूज या स्पाइनल कैनल में घुसने में मदद कर सकते हैं। साथ ही रीढ़ की हड्डी के पास की बड़ी ब्लड वेसल्स, जैसे एओटा (aorta) भी प्रभावित हो सकती हैं। अगर इसमें छेद हो जाए, तो ये वेसल्स जीवन के लिए खतरनाक इंटरनल ब्लीडिंग का कारण बन सकती हैं।

    Source:

    एक्सपर्ट से बातचीत: डॉ. तरुण सूरी, सीनियर कंसल्टेंट, अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद

    क्लीवलैंड क्लिनिक की वेबसाइट: https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/12098-spinal-cord-injury

    यह भी पढ़ें-  जानलेवा हमले से लेकर सर्जरी पूरी होने तक, सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें मामले की पूरी डिटेल्स