कितने दिनों पर करवाना चाहिए Pap Smear Test और महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है यह टेस्ट?
महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाले कैंसर में सर्वाइकल कैंसर भी शामिल है। यह सर्विक्स में होने वाला कैंसर है जो वक्त पर इलाज न होने की वजह से जान भी ले सकता है। इसलिए इसका वक्त पर पता लगाना जरूरी है। इसमें पैप स्मियर टेस्ट (Pap Smear Test) काफी मददगार हो सकता है। आइए जानें कब करवाना चाहिए पैप स्मियर और इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पैप स्मियर (Pap Smear Test) एक आसान और पेन-फ्री टेस्ट है, जो यूटेरस के मुंह (सर्विक्स) के सेल्स को इकट्ठा करता है। इन सेल्स का टेस्ट करके किसी भी असामान्य बदलाव के लिए पता लगाने की कोशिश (Pap Smear Importance) की जाती है, जो सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।
नियमित पैप स्मियर (Women’s Preventive Health Test) करवाने से सर्वाइकल कैंसर का समय पर पता लगाया जा सकता है (Pap Smear Benefits) और इसका वक्त रहते इलाज किया जा सकता है। इसके लिए यह जानना जरूरी है कि कितने समय के अंतराल में पैप स्मियर करवाना चाहिए और किस उम्र से पैप स्मियर करवाना शुरू कर सकते हैं। आइए इसने जवाब डॉ. आशू यादव (एंड्रोमेडा कैंसर हॉस्पिटल, सोनीपत के रेडिएशन एंक्लोलॉजी विभाग की हेड और सीनियर कंसल्टेंट) से जानें।
पैप स्मियर क्यों जरूरी है? (Pap Smear Importance)
- सर्वाइकल कैंसर का पता- पैप स्मियर सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती स्टेज में ही असामान्य सेल्स का पता लगाने में मदद करता है।
- कैंसर को रोकने में मदद करता है- अगर असामान्य सेल्स पाए जाते हैं, तो उन्हें रिमूव किया जा सकता है और इससे सर्वाइकल कैंसर होने की संभावना कम हो जाती है।
- एक आसान और पेन-फ्री टेस्ट- पैप स्मियर एक आसान प्रक्रिया है, जो कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है। इस टेस्ट में दर्द भी नहीं होता है।
- आसानी से उपलब्ध- यह टेस्ट आप अपने डॉक्टर से बात करके आसानी से करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए जानलेवा साबित हो सकता है Cervical Cancer, जानें इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें
किस उम्र में पैप स्मियर शुरू करना चाहिए?
- 21 साल की उम्र- आमतौर पर 21 साल की उम्र से पैप स्मियर शुरू करने की सलाह दी जाती है, भले ही आप सेक्शुअली एक्टिव हों या नहीं।
- सेक्शुअली एक्टिव- अगर आप 21 साल से कम उम्र की हैं और सेक्शुअली एक्टिव हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करें।
कितने टाइम इंटरवल पर पैप स्मियर करवाना चाहिए?
पैप स्मियर करवाने की फ्रीर्वेंसी आपकी उम्र और पिछले टेस्ट के परिणामों पर निर्भर करती है।
- 21-29 वर्ष की उम्र- अगर आपके पिछले तीन पैप स्मियर के रिजल्ट सामान्य रहे हैं, तो आपको हर तीन साल में एक बार पैप स्मियर करवाना चाहिए।
- 30-65 वर्ष की उम्र- हर 5 साल में पैप स्मीयर और एच पी वी टेस्टिंग या हर तीन साल में पैप स्मीयर
- 65 वर्ष की उम्र के बाद- अगर लगातार 3 पैप टेस्ट नेगेटिव आएं, तो इसके बाद पैप स्मीयर टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं है।
पैप स्मियर करवाने से पहले क्या करें?
- पीरियड्स- अपने पीरियड्स खत्म होने के बाद पैप स्मियर करवाएं।
- दवाएं- कुछ दवाएं पैप स्मियर के रिजल्ट्स को प्रभावित कर सकती हैं, इसलिए अपने डॉक्टर को बताएं कि आप कौन सी दवाएं ले रही हैं।
- सेक्स- पैप स्मियर करवाने से 24 घंटे पहले सेक्स न करें।
- डूशिंग- पैप स्मियर करवाने से 48 घंटे पहले डूशिंग न करें।
पैप स्मियर के रिजल्ट कब तक आते हैं?
पैप स्मियर के परिणाम आमतौर पर एक सप्ताह से 10 दिनों में आ जाते हैं।
यदि पैप स्मियर के परिणाम असामान्य आए तो क्या करें?
अगर आपके पैप स्मियर के परिणाम असामान्य आते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको कैंसर है। असामान्य परिणामों के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि इन्फेक्शन या हार्मोनल बदलाव। इसलिए घबराएं नहीं और अपने डॉक्टर से इस बारे में बात करें। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर आपको दूसरे टेस्ट करवाने की सलाह भी दे सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।