Shoe Bite Remedies: नए जूते या चप्पल से आपके पैरों में भी पड़ जाते हैं छाले, तो इन टिप्स से मिलेगा आराम
Shoe Bite Remedies क्या आपको भी नए जूते या चप्पल पहनने पर छाले हो जाते हैं? बता दें अगर ध्यान न दिया जाए तो ये धीरे-धीरे घाव का रूप ले लेते हैं। ऐसे में चलना फिरना तो मुश्किल हो ही जाता है साथ ही इससे बाद में भी कुछ पहनना मुसीबत बन जाता है। आप भी इसी तकलीफ से दो-चार होते हैं तो आइए जान लीजिए इसका समाधान।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Shoe Bite Remedies: नए जूते-चप्पल पहनने का चाव तो सभी को होता है, लेकिन पैरों पर पड़ने वाले छाले इसे कुछ फीका कर देते हैं। नए फुटवियर से घाव होने की समस्या से कई लोग जूझते हैं। बता दें, अगर सही तरीके से इसका ट्रीटमेंट किया जाए, तो आप इस तकलीफ से राहत पा सकते हैं। घर पर ही कुछ तरीके अपनाकर आप इन छालों को ठीक कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
कैसे ठीक करें पैरों पर होने वाले छाले?
- आपके भी पैर नए जूते-चप्पल से कट गए हैं, तो आप इसके लिए नारियल के तेल का यूज कर सकते हैं। ये घाव को ठीक करने में काफी मददगार होता है, ऐसे में आप इसे कपूर की गोली के साथ मिलाकर जख्म पर लागा सकते हैं। इससे घाव जल्दी सही होता है और इचिंग भी कम होती है।
- इन छालों पर आप शहद भी लगा सकते हैं। चूंकि ये एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, ऐसे में थोड़ा शहद लेकर उसे गर्म पानी से साथ मिलाकर आप पैरों की मालिश कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- चाहते हैं टहलने का मिले ज्यादा से ज्यादा फायदा, तो जान लें इसका सही तरीका
- हल्दी का इस्तेमाल भी आपके घाव को जल्दी ठीक कर सकता है। इसमें एंटी-सेप्टिक प्रॉपर्टीज होती हैं, इसलिए ये सूजन से भी बचाती है।
- घाव अगर ज्यादा हो गया है और आपको कम होता नजर नहीं आ रहा तो डॉक्टर को जरूर दिखा लें और उनके द्वारा बताई गई एंटीसेप्टिक क्रीम को रेगुलर पैरों पर लगाएं।
नए फुटवियर पहनते समय रखें इन बातों का ख्याल
- जब भी नया फुटवियर पहनना शुरू करें, तो समय-समय पर अपने पैरों को नोटिस जरूर करें। साथ ही, पहले दिन से ही अपने फुटवियर के उस हिस्से से टच होने वाली स्किन पर बैंडेज लगा दें, जहां आपको कटने का जोखिम रहता है।
- अगर जूते या चप्पल से आपके पैरों की उंगलियों में दर्द हो रहा है, तो फुटवियर के अंदर कॉटन लगा लें। इससे इस दर्द से आराम मिलेगा।
- फुटवियर का वह हिस्सा जहां आपको छाले और चोट की समस्या रहती है, उसपर टेप काटकर अंदर की ओर भी लगा सकते हैं। इससे काफी राहत मिलती है।
यह भी पढ़ें- सिर्फ ब्यूटी इंडस्ट्री में इसका ट्रेंड देखकर करवाने न पहुंच जाएं Fish Pedicure, जान लीजिए इसकी सच्चाई!
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।