High Uric Acid Symptoms: यूरिन में दिखें ये बदलाव, तो समझिए शरीर दे रहा है चेतावनी
खून में जब यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है तो ये हाइपरयूरिसीमिया का रूप ले लेता है। इससे शरीर में कई लक्षण देखने को मिल सकते हैं जैसे जोड़ों में दर्द और किडनी स्टोन आदि। इसी तरह पेशाब में भी बढ़े हुए यूरिक एसिड के विशेष लक्षण देखने को मिल सकते हैं जिन्हें समझ कर उचित इलाज जरूरी है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों हाई यूरिक एसिड की समस्या काफी आम हो चुकी है। कई लोग इसकी वजह से अक्सर परेशान रहते हैं। शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने पर गठिया या गाउट भी समस्या हो सकती है।
क्या है यूरिक एसिड?
यूरिक एसिड शरीर का एक ऐसा वेस्ट प्रोडक्ट है, जो खून को प्यूरीफाई करता है और इसे साफ करता है। हालांकि, जब ये खून में जमा होने लगता है, तब ये कई प्रकार की समस्याएं शुरू कर देता है और फिर गाउट, किडनी स्टोन, ज्वाइंट और टिश्यू डैमेज का कारण बनता है।
कैसे बनता है यूरिक एसिड?
यूरिक एसिड प्यूरिन नाम के केमिकल के टूटने पर बनता है। ये कार्बन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन से बना हुआ होता है। फिर ये खून में मिलकर किडनी के रास्ते होते हुए यूरीन में जाकर मिल जाता है। अगर किन्हीं कारणों से ये यूरिक एसिड यूरीन के रास्ते शरीर से बाहर न निकल पाए, तो यूरिक एसिड खून में एकत्रित होने लगता है।
यह भी पढ़ें- Uric Acid से पाएं छुटकारा, बस रोटी के आटे में मिलाएं ये खास चीजें और देखें कमाल
इस स्थिति को हाइपरयूरिसीमिया कहते हैं। हाइपरयूरिसीमिया के कई कारण हो सकते हैं जैसे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, डाईयूरेटिक, शराब या फिर प्यूरीन बढ़ाने वाले फूड प्रोडक्ट्स। इसलिए अगर यूरीन में दिखने लगें ऐसे लक्षण तो हो जाएं सावधान कि शरीर यूरिक एसिड बढ़ गया है और ये आपकी किडनी खराब कर सकते हैं।
क्लाउडी यूरीन
इस स्थिति को हाइपरयूरिकोसुरिया कहते हैं, जब पेशाब में झाग जैसा दिखने लगे। प्यूरीन रिच फूड्स का सेवन करने के बाद ऐसा होना संभव है।
पेशाब करते समय दर्द
खून में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने के कारण यूरिक एसिड क्रिस्टल के रूप में जमने लगते हैं। इसी तरह यूरिक एसिड स्टोन भी बन सकते हैं, जो किडनी स्टोन की तरह ही होते हैं। इनके कारण पेशाब करते समय दर्द महसूस होता है।
पेशाब में बदबू
यूरिक एसिड अमोनिया की तरह बदबूदार होता है, जिसके खून में जमा होने से पेशाब में भी बदबू आने लगती है।
पेशाब में खून
बढ़े हुए यूरिक एसिड लेवल के कारण गुलाबी, लाल या भूरे रंग के खून के धब्बे भी पेशाब में देखने को मिल सकते हैं।
अन्य लक्षण
जोड़ों में दर्द या गाउट, किडनी स्टोन, कमज़ोरी, भूख न लगना, बदन दर्द, थकान, पैरों में सूजन आदि। बार-बार पेशाब लगना भी बड़े हुए यूरिक एसिड के मुख्य लक्षणों में से एक है।
यह भी पढ़ें- High Uric Acid में भूलकर भी न खाएं 7 फूड्स, वरना दर्द के मारे उड़ जाएगी रातों की नींद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।